Politalks.News/Delhi. आम आदमी पार्टी के ‘पूर्व सिपहसालार’ रहे और प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास ने पार्टी अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जोरदार तंज कसा है. छठ पूजन के लिए यमुना के झाग में खड़े व्रतियों की तस्वीर पोस्ट कर कुमार ने अपने ही अंदाज में केजरीवाल की तुलना गंगा नदी को धरती पर लाने वाले भगीरथ से की है और अपने पुराने साथी अरविंद केजरीवाल को लघुकाय लंपट से संबोधित किया है. इसके साथ ही विश्वास ने आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर भी केजरीवाल पर निशाना साधा है.
इन दिनों दिल्ली की यमुना नदी में बन रहे सफेद झाग राजनीति को भी गर्मा रहे हैं. केजरीवाल विपक्ष के निशाने पर हैं तो आप पार्टी ने भी इसकी जिम्मेदारी हरियाणा और यूपी के माथे पर मढ़ दी है. आपको याद दिला दें, हर चुनाव से पहले ‘आप’ को याद आता है ये मुद्दा, केजरीवाल तो 2025 चुनाव से पहले यमुना में डुबकी लगाने का चुनावी वादा भी कर चुके हैं. इस बीच अपने पुराने साथी के तंज केजरीवाल को सालते तो होंगे.
‘कविराज’ ने इशारों में केजरीवाल पर साधा जोरदार निशाना
‘कविराज’ कुमार विश्वास ने लिखा- भगीरथ जी स्वर्ग से गंगा को बादलों के जिस मार्ग से उतार कर लाए थे, ‘लघुकाय-लंपट’ जी, यमुना जी को उसी रास्ते दिल्ली ले आएं हैं, और वो भी ‘मुफ़्त’ और हां, इस बार वायु-प्रदूषण की जिम्मेदारी हरियाणा के किसानों पर रहेगी, पंजाब वालों पर नहीं, क्योंकि वहां कुछ महीनों में चुनाव हैं’.
यह भी पढ़ें- एक जेब में ब्राह्मण तो दूसरी में हैं बनिए- बीजेपी नेता के ‘विवादित बोल’ पर कांग्रेस बोली- सत्ता का है नशा
यमुना के जहरीले पानी में उतरे छठ पूजा के लिए व्रती
दरअसल, यमुना के पानी में जहरीला झाग बना ही रहता है. इसी में खड़े होकर व्रतियों को पूजन करना पड़ता है. केजरीवाल दिल्ली चुनावों से पहले यमुना को साफ करने का मुद्दा उठाते हैं, लेकिन दिल्ली सरकार के छह साल के बाद भी दिल्ली में यमुना साफ नहीं हो पाई है. इसी बात पर कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर तंज कसा है.
आप ने यमुना में गंदे पानी की जिम्मेदारी डाली उत्तरप्रदेश पर
वहीं, दिल्ली सरकार के राष्ट्रीय प्रवक्ता और दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष राघव चड्ढा ने कहा कि, ‘यमुना में जो झाग है वह ओखला बैरेज इलाके में है, जो उत्तर प्रदेश सरकार के सिंचाई विभाग के अंतर्गत आता है. इसलिए यह UP सरकार की जिम्मेदारी है. हर साल की तरह इस साल भी योगी सरकार नाकाम रही है। यह प्रदूषित पानी दिल्ली का नहीं है, यह UP और हरियाणा से दिल्ली को मिलने वाला तोहफा है.
यह भी पढ़ें-वैट कम कराने के लिए राज्यों में प्रतिस्पर्द्धात्मक माहौल बनाना गलत- CM गहलोत ने लिखा PM मोदी को पत्र
यमुना में अमोनिया का मात्रा बढ़ने से बने सफेद झाग
आपको बता दें कि दो-तीन दिनों से यमुना में अमोनिया की मात्रा में इजाफा हो गया है, यमुना में सफेद-सफेद झाग बड़े पैमाने पर तैरते हुए देखे जा सकते है. कवि कुमार विश्वास भी दो दिनों से इस चीज को देख रहे हैं और अपनी टिप्पणी कर रहे हैं. रविवार को समाचार एजेंसी एएनआइ के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कुमार विश्वास ने लिखा था कि, ‘दिल्ली को एक और ‘फ़्री’ सुविधा के लिए बधाई. अब तो यमुना में बादल भी उतार दिए, गली-गली मुफ़्त का नरक कोविड के दौरान दिखा ही दिया था. टैक्सपेयर्स के पैसे पर TV में कालनेमि-लाइव देखा ही होगा. अब पंजाब में यही कौशल दिखाने का अवसर दें ‘स्वराज-शिरोमणि लघुकाय आत्ममुग्ध धूर्तेश्वर’ को. विश्वास की इस टिप्पणी को पढ़ने वाला आसानी से ये समझ सकता है कि उनका इशारा किसकी तरफ था.
केजरीवाल कई बार कर चुके हैं यमुना को साफ करने का वादा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल क्लीन यमुना का वादा कर चुके हैं. केजरीवाल ने कहा था कि, ‘यमुना में जो सीवर और इंडस्ट्रियल वेस्ट गिरता है उसकी पहचान हमने कर ली है. मैं कहना चाहता हूं कि हम पांच सालों में यमुना को साफ कर देंगे’. केजरीवाल ने कहा था कि, ‘2025 के चुनाव से पहले आपको यमुना भी नहलवा देंगे’. केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने 2015 और 2019 में भी इसी तरह की बात कही थी. यानी हर बार चुनाव के समय पर आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल इस मुद्दे को भुनाने की कोशिश करते हैं. अब केजरीवाल को अपना वादा दिलाते हुए उनके पुराने साथी कुमार विश्वास ने उन पर बड़ा तंज कसा है साथ ही उन्हें लघुकाय लंपट बताया है.