कर्नाटक में मुख्यमंत्री विवाद के चलते कांग्रेस की जमकर फजीहत हो रही है. चूंकि मामला कांग्रेस आलाकमान तक पहुंच गया है, अब सीएम बदलने की अटकलें जोर पकड़ने लगी है. हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी हाईकमान द्वारा इस मसले को जल्द सुलझाने और जरूरत पड़ने पर मध्यस्थता करने का आश्वासन दिया है. कुछ विधायकों को बयानबाजी न करने की नसीयत भी दी गयी है. वहीं कर्नाटक की बीजेपी यूनिट सोशल मीडिया के जरिए कांग्रेस पर तंज कस रही है. हालिया एक पोस्ट में बीजेपी ने डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार का मुख्यमंत्री कुर्सी खरीदने का एआई वीडियो वायरल किया है, जिसमें लिखा है ‘आउट ऑफ स्टॉक’.
कर्नाटक बीजेपी ने राज्य के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार का AI वीडियो जारी किया. इसमें शिवकुमार लैपटॉप में ऑनलाइन ‘मुख्यमंत्री की कुर्सी’ खरीद रहे हैं. जैसे ही वह इसे कार्ट में जोड़ते हैं, स्क्रीन पर ‘आउट ऑफ स्टॉक’ लिखा आता है. कैप्शन में लिखा है ‘डीके शिवकुमार अभी’.
यह भी पढ़ें: कर्नाटक में ‘सीक्रेट डील’ या होने वाला है ‘राजस्थान की राजनीति’ का रिपीट टेलिकास्ट?
उधर, कर्नाटक कांग्रेस के कई विधायकों ने कहा है कि नेतृत्व बदलने की अटकलों से जो भ्रम पैदा हुआ है, उसे जल्द खत्म किया जाए. अगर वक्त रहते ऐसा नहीं किया जाता हैतो पार्टी की छवि को बड़ा नुकसान होगा.
सीक्रेट डील के भरोसे डीके
इधर, डिप्टी सीएम और कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने राज्य की राजनीति में तब हलचल मचा दी, जब उन्होंने कहा, ‘मैं मुख्यमंत्री बदलाव पर सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहूंगा. यह हम 4-5 लोगों के बीच की सीक्रेट डील है.’ वहीं राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि पार्टी हाईकमान को इस पूरे भ्रम पर अंतिम फैसला लेना चाहिए, ताकि यह मुद्दा खत्म हो सके. साथ ही कहा कि अगर हाईकमान सीएम बदलने को लेकर कोई फैसला लेता है तो वे उसका पालन करेंगे.
सरकार ने पूर्ण किए ढाई साल
बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार का 20 नवंबर को आधा यानी ढाई साल का कार्यकाल पूर्ण हुआ है. इसके बाद सत्ता संतुलन को लेकर बयानबाजी जारी है. सीएम सिद्धारमैया कैबिनेट फेरबदल के पक्ष में हैं जबकि डीके शिवकुमार चाहते हैं कि पार्टी पहले नेतृत्व परिवर्तन पर फैसला करे. हालांकि डीके सीएम पद को लेकर चल रही अटकलों को खारिज कर चुके हैं लेकिन समर्थित विधायकों ने उनकी महत्वकांशा को भड़का दिया है. अब कांग्रेस आलाकमान के सामने इस विवाद को जल्द समाप्त करना एक चुनौती भरा कदम साबित हो रहा है.



























