पॉलिटॉक्स न्यूज. सिंगर कनिका कपूर इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है. कनिका कपूर वहीं मोहतर्मा हैं जिनकी पार्टी में जाने से कई लोगों के कोरोना वायरस की चपेट में आने की संभावना जताई गई थी. 11 मार्च को लंदन से लौटने के बाद कनिका लखनऊ सहित कई पार्टियों में शामिल हुई थी. वसुंधरा राजे, दुष्यंत सिंह सहित कई राजनेताओं के भी संक्रमित होने की संभावना जताई गई थी क्योंकि ये भी उन पार्टियों में शामिल हुए थे और उसके बाद लोकसभा सहित कई नेताओं से मिलने पहुंचे थे. खैर, कनिका के अलावा सभी का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है. जबकि कनिका को कोरोना वायरस से संक्रमित बताया है. अब सोशल मीडिया पर उनके उपर जमकर मीम्स वायरल हो रहे हैं. किसी ने कनिका को विषकन्या तो किसी ने कोरोना की बैबी डॉल तो किसी ने चाइना की सूपर गर्ल बताया.
‘क्या भजन कीर्तन सुनकर भागेगा कोरोना’
आप भी देखिए कनिका कपूर पर कैसे कैसे मीम्स वायरल हो रहे हैं.
एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा कि अगर कोई ये सोच रहा है कि एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक से कनिका कैसे बच गई तो वो इसलिए कि वो एक स्त्री है.
If anyone is wondering how #KanikaKapoor got away from security check at airport pic.twitter.com/u5F3VajIKc
— BALMA BIHARI (@BALMABIHARI_) March 20, 2020
वहीं एक ग्रुप ने एक कॉमिक फोटो शेयर करते हुए गब्बर स्टाइल में लिखा ‘तीनों बच गए’. इस फोटो में वसुंधरा राजे, दुष्यंत सिंह और यूपी सरकार के हेल्थ मिनिस्टर खड़े हैं. कनिका गब्बर के रोल में है.
When they party with #KanikaKapoor but their #corona report is negative .. pic.twitter.com/WJqXRwWblA
— Gujarati Chokro (@pubgkadeewana) March 21, 2020
एक यूजर ने वसुंधरा राजे के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा ‘चाइना की सूपर गर्ल’.
I am super girl from china ! #KanikaKapoor pic.twitter.com/BatMy47v4W
— Surender Modi (@Roflhappu_) March 20, 2020
कई यूजर ने ‘मैं सूपर गर्ल फ्रॉम चाइना’ सॉन्ग पोस्ट करते हुए कहा कि कनिका ने वॉर्न किया था लेकिन किसी ने सीरियसली नहीं लिया.
https://twitter.com/im__utsav/status/1241375605842558977?s=20
Can’t say she didn’t warn us. #KanikaKapoor pic.twitter.com/bt5Bh2niD1
— Garima Singh (@garitweeting) March 20, 2020
वहीं बॉलीवुड एक्ट्रस सोनम कपूर ने कनिका कपूर का पक्ष लेते हुए कहा कि कनिका 9 मार्च को भारत लौटी थी. उस दिन खुद पूरा देश होली खेल रहा था.
Hey guys @TheKanikakapoor came back on the 9th. India was not self isolating but playing Holi.
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) March 21, 2020
वहीं सोनम के ट्वीट का रिप्लाय देते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘आप ये जो बोलते हैं, इसका कोई चार्ज कटता है या मुफ्त का ज्ञान है क्योंकि चिल्लर नहीं हैं मेरे पास’.
Sonam Kapoor on Twitter: "#KanikaKapoor came back on the 9th. India was not self isolating but playing Holi."
Twitter reacts: pic.twitter.com/YqumoYTLbI
— Ranjan_Z (@Ranjan_zeh) March 21, 2020