मुंबई ग्र‍िड फेल पर कंगना का तंज, ‘महाराष्ट्र सरकार अब कहेगी- क-क-क…कंगना’

सोशल मीडिया हलचल

Kangana On Power Cut
Kangana On Power Cut

Politalks.News. मायानगरी मुंबई आज दिन के उजाले में भी अंधेरे में ढूब गई. ​ग्रिड फेल होने की वजह से पूरे मुंबई में बत्ती गुल हो गई. कोलाबा, ठाणे और बांद्रा समेत पूर्वी, पश्चिमी और मुंबई उपनगर की बत्ती कई घंटों के लिए गायब थी. बताया जा रहा है कि मुंबई टाउनशिप में बिजली की आपूर्ति करने वाली कंपनी बेस्ट (BEST) ने कहा कि बिजली की आपूर्ति करने वाले प्लांट से ग्रिड फेल हो गई है. बिजली गुल होने से व्यवसायिक संस्थान, अस्पताल, मॉल, दुकानें सभी जगह हालात खराब हो गए. ग्रिड फेल होने का असर मुंबई की लोकल ट्रेन पर भी पड़ा तो ट्रेफिक लाइट भी बंद हो गई.

कुछ घंटों बाद धीरे धीरे बिजली बहाल की गई लेकिन तब तक ये घटना सोशल मीडिया पर दौड़ने लगी. महासदी के नायक अमिताभ बच्चन ने जहां लोगों से धैर्य रखने की अपील की, वहीं कंगना रनौत ने एक बार फिर उद्धव सरकार पर निशाना साधते हुए तंज कस दिया.

यह भी पढ़ें: ‘झांसी की स्वघोषित रानी… अब कहां अंडरग्राउंड हो तुम’

बात शुरु करते हैं अमिताभ बच्चन से, जिन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘शहरभर में बिजली गुल. शांत रहो सब ठीक हो जाएगा

इधर, कंगना ने महाराष्ट्र सरकार पर फिर से करारा तंज कसा. कंगना ने संजय राउत की एक फोटो शेयर की है, जि‍समें वे मिनी बुलडोजर हाथों में पकड़े हुए हैं. इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘मुंबई में #Powercut, ऐसे में महाराष्ट्र की सरकार क-क-क…….कंगना.’

एक्टर कुणाल खेमू ने एक फनी वीडियो शेयर करते हुए #Powercut पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

https://twitter.com/kunalkemmu/status/1315538186655821825?s=20

बॉलीवुड सेलेब्स अरमान मलिक, अनुपम खेर और शोभा डे ने भी बिजली गुल होने को लेकर ट्वीट किया है.

https://twitter.com/AnupamPKher/status/1315525033972826112?s=20

जनरल यूजर सचिन ने राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर करते हुए अपनी प्रतिक्रिया शेयर की है.

https://twitter.com/SachinSince1998/status/1315618572400435200?s=20

 

Leave a Reply