Politalks.News/SocialMedia/Viral. बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग में आ गई है. वजह इस बार उद्धव सरकार नहीं बल्कि फिर से सुशांत सिंह राजपूत है. शुरुआत में अपने सोशल मीडिया पर दिए गए बयानों में कंगना ने चीख चीखकर कहा कि सुशांत ने आत्म हत्या नहीं की थी बल्कि उनका मर्डर हुआ है. उन्होंने बॉलीवुड को भी फिल्म माफिया कहकर पुकारा और नेपोटिज्म पर खुलकर बोला. रिया पर भी आरोप लगाए. यहां तक की जोश ही जोश में कंगना ये तक बोल गईं कि अगर साबित हो गया कि सुशांत की मौत हत्या नहीं आत्म हत्या है तो मैं अपने सभी अवॉर्ड वापिस कर दूंगी.
अब भई.. क्या कहें क्योंकि कंगना तो कंगना ठहरी. इससे एक कदम उठकर उन्होंने अपने आपको झांसी की रानी और क्षत्राणी भी बता दिया क्योंकि उन्होंने एक फिल्म में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाया था. अब सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें अवॉर्ड वापिस करने को लेकर ट्रोल कर रहे हैं.
Here she made this announcement. And some fake people are saying that 'No, Kangana never said that'
Watch out this one guys! #KanganaAwardWapasKar pic.twitter.com/s2ukpsZCVC
— Anup Agrawal (@anupagrawal23) October 7, 2020
दरअसल, सुशांत मामले को सीबीआई को रैफर किया गया था. अब AIIMS ने अपनी रिपोर्ट में साफ कर दिया है कि सुशांत सिंह राजपूत ने पंखे से लटककर आत्महत्या की थी. न तो उनके साथ कोई मारपीट हुई है और न ही उन्हें जहर दिया गया है. इस बात पर यूजर्स ने कंगना को अपना पुराना वादा याद दिलाना शुरु कर दिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर #KanganaAwardWapasKar हैशटैग ट्रेंडिंग में आ गया है. बता दें कंगना को भारत सरकार की ओर से पदमश्री मिला हुआ है.
यह भी पढ़ें: रवि किशन की वाई प्लस सुरक्षा पर यूजर्स बोले- ‘आपको मिल गई पर महिलाओं का क्या?’
अब कंगना भी अपने बयान से पीछे हट रही है और अपनी पुरानी बेमतलब की बातों को गोल गोल घुमा रही है. कंगना ने फिर एक बार कुछ सवाल पूछते हुए कहा कि युवा और असाधारण व्यक्ति केवल एक दिन ही नहीं जागते बल्कि खुद को मार लेते हैं.
Young and extraordinary individuals don’t just wake up one fine day and kill themselves. Sushant said he was being bullied and outcast, he feared for his life, he said movie mafia banned him and harassed him, he was mentally affected by being falsely accused of rape #AIIMS
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 3, 2020
कंगना का कहना है कि उन्होंने यशराज फिल्मों के साथ अपने पतन के बारे में खुलकर बात की. ये भी बताया कि उनकी कई फिल्मों को डंप किया गया था जो एक साजिश की तरह लग रहा था. सुशांत ने सोशल मीडिया पर लोगों से भीख मांगी और उन्हें बताया कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से बाहर निकाल दिया जा रहा है.
His family complained to cops about the threat to his life way before he died, he wanted to live but quit films, he wanted to settle in Coorg but who blackmailed him? Who cornered him in a way that dying was easier than living? Morally and legally abetment of suicide is a murder.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 3, 2020
अपने अगले ट्वीट में कंगना ने कहा कि उनके परिवार ने खतरे के बारे में पुलिस को शिकायत की. सुशांत मरने से पहले जीना चाहते थे. उन्हें जीने से मरना ज्यादा आसान लगा. नैतिक और कानूनी रूप से ये एक हत्या है.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के ड्रग कनेक्शन में फंसी दीपिका, यूजर्स ने पूछा ‘माल है क्या..’
बस फिर क्या था..सोशल मीडिया यूजर्स ने कंगना की क्लास लगानी शुरु कर दी. एक यूजर ने तो #KanganaAwardWapasKar हैशटैग इस्तेमाल करते हुए ये तक कह दिया कि झांसी की स्वघोषित रानी..अब कहां अंडरग्राउंड हो गई हो तुम.
#KanganaAwardWapasKar
Self proclaimed queen Of Jhaansi Pls fulfill your promise. Kahan underground Ho ? @KanganaTeam #KanganaAwardWapasKar pic.twitter.com/suRMxD4yYF— Rajesh (@Rajesh76098258) October 7, 2020
एक अन्य यूजर ने लिखा कि सुशांत की मौत पर उनकी सारी साजिशें अपने आप से दूर हो गईं. अब अगर आप कंगना को टीवी पर पद्मश्री लौटाते हुए देखना चाहते हैं तो अपना हाथ उठाएं.
Raise your hand if you want to see @KanganaTeam Returning padma shri on live tv since all of her conspiracies on shushant's death turn out to be a farce just like herself! #KanganaAwardWapasKar https://t.co/JClGfIwlvK
— pachdagreat (@pachdagreat) October 7, 2020
एक यूजर ने कंगना की फिल्म ‘क्वीन ऑफ झांसी’ की शूटिंग वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘बहुत त्याग और संघर्ष के बाद उसे यह पुरस्कार मिला. यहां तक कि अब आप उसे वापस देना चाहते हैं. अब बचाओ अपना अवॉर्ड.
After lot of sacrifice and struggle she got this award, even that you want her to give back?
Bhakto apni Amma ka Award bachalo.
#KanganaAwardWapasKar pic.twitter.com/gEz4LpGxFm— شهيد الشيخ (@shahidsheik03) October 7, 2020