Politalks.News/MP. ‘मध्य प्रदेश में 15 महीने कांग्रेस की सरकार रही और कमलनाथ मुख्यमंत्री लेकिन उन्होंने गरीब के दर्द और पीड़ा को समझा ही नहीं. समझते भी कैसे- उद्योगपति हैं, बड़े आदमी के बेटे थे, सोने का चम्मच मुंह में लेकर पैदा हुए थे, गरीब का दर्द वे कहां जानते.’ ये कहना है प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का, जो रविंद्र रवींद्र नाट्यगृह में कही. वे यहां अनुग्रह सहायता राशि वितरण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से संबल योजना अंतर्गत हितग्राहियों को वर्जुअल माध्यम से अनुग्रह सहायता राशि का हितग्राहियों के खातों में वितरण किया. मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना (संबल योजना) के तहत 3700 हितग्राहियों के खाते में 80 करोड़ रुपये की सहायता राशि पहुंचाई गई है.
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर कटाक्ष करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ‘मध्य प्रदेश में 15 महीने कांग्रेस की सरकार रही. कमलनाथजी मुख्यमंत्री रहे, उन्होंने गरीब के दर्द और पीड़ा को समझा ही नहीं. समझते भी कैसे- उद्योगपति हैं, बड़े आदमी के बेटे थे, सोने का चम्मच मुंह में लेकर पैदा हुए थे, गरीब का दर्द वे कहां जानते.’ मिश्रा ने आगे कहा, ‘अपने यहां शास्त्र में कहा गया है जाके पांव ना फटी बेमाई, वाे का जाने पीर पराई.. सोने का चम्मच लेकर पैदा होने वाले कमलनाथजी को इस दर्द का एहसास ही नहीं है. दर्द का एहसास है भाजपा को, उसके नेताओं को और हमारे मुख्यमंत्री को क्योंकि वे गरीब और किसान के बेटे हैं.’
LIVE : मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj #संबल_योजना के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण कर रहे हैं। https://t.co/ryZss5IlNM
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) September 23, 2020
मिश्रा ने कमलनाथ सरकार को धोखेबाजी की सरकार बताते हुए कहा कि कांग्रेस की 15 महीने की सरकार ने जनता को सिर्फ धोखा दिया. जनता को धोखा देने के कारण ही मंत्री सिलावट ने कांग्रेस को छोड़ दिया और भाजपा से जुड़े. मिश्रा ने कहा कि आप कमलनाथ सरकार के काम की कड़ी को देखें और हमारे काम को देखें. कन्या विवाह योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना लागू की तो भाजपा ने. एक रुपए किलो चावल, एक रुपए किलो चावल और एक रुपए किलो नमक देने का काम किया तो भाजपा ने लेकिन यह भाव कभी कांग्रेस के मन में नहीं आया. प्रधानमंत्री आवास देने का भाव मन में आया तो हमारे प्रधानमंत्री मोदीजी को आया.
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार के कृषि विधेयक ने बढ़ाई शिवराज की टेंशन, मुख्यमंत्री जुटे किसानों की आवभगत में
प्रदेश के गृहमंत्री ने कहा कि भाजपा और शिवराज के मन में दर्द है, इसलिए उन्होंने गरीबों के लिए कई योजनाएं शुरू कीं. संबल योजना भी इसी का हिस्सा है. उन्होंंने कहा कि काम तो भाजपा करती है. बाकी की पार्टियां तो सिर्फ बातें करती हैं. मिश्रा ने इंदौर के लोगों की तारीफ करते हुए कहा कि प्रवासी मजदूरों की मदद करके इंदौर ने मिसाल पेश की है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में संबल योजना अंतर्गत हितग्राहियों को वर्चुअल तरीके से अनुग्रह सहायता राशि का हितग्राहियों के खातों में वितरण किया. यहां मुख्यमंत्री शिवराज के उद्बोधन का लाइव प्रसारण भी सभागार में हुआ. गृह मंत्री ने मंच से कुछ हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र भी वितरित किए. कार्यक्रम में गृह मंत्री के साथ जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता समेत निगम और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.