पॉलिटॉक्स न्यूज़/मध्यप्रदेश. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के साथ-साथ मध्यप्रदेश में सियासी बवाल भी लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश के श्योपुर जिले के सायलो केन्द्र सलमान्या पर शनिवार को हुई किसानों और प्रशासन के बीच की झड़प ने अब सियासी रंग ले लिया है. घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार दमनकारी नीति का आरोप लगाते हुए दोषी अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है. वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो बीजेपी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपशब्द बोलते हुए नजर आ रहे हैं.
दरअसल, प्रदेश के श्योपुर के सायलो केन्द्र सलमान्या पर शनिवार को अपनी फसल बेचने आए किसानों की गेंहू की फसल के सैंपल फेल होने के बाद कुछ किसानों ने हंगामा कर दिया. इसे रोकने के लिए मौके पर तहसीलदार शिवराज मीणा पहुंचे. यहां पांडोला के किसान रमेश सुमन का सैंपल फेल हुआ था. तहसीलदार के अनुसार उक्त किसान अन्य किसानों को साथ लेकर हाईवे पर चक्काजाम करने जा रहे थे, जिन्हें रोका गया और समझाइश के बाद बीच में लगाई गई ट्रैक्टर-ट्रॉली को हटाया गया ताकि खरीदी शुरू हो सके. यहां किसान ने ट्रैक्टर-ट्रॉली सायलो केन्द्र के बीच में खड़ी कर दी थी.
लेकिन घटना को लेकर किसान रमेश सुमन व अन्य किसानों का कहना है कि मौके पर आए तहसीलदार शिवराज मीणा ने उसकी मारपीट कर दी. वहीं पूर्व विधायक बृजराज सिंह रविवार को इस मामले में पांडोला निवासी ड्राइवर रमेश सुमन (जो खुद भी किसान है) को लेकर एएसपी के पास पहुंच गए. यहां उन्होंने तहसीलदार पर मारपीट किए जाने के मामले में एफआईआर की मांग की.
अब इस घटना ने सियासी रंग ले लिया है. मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लगातार तीन ट्वीट करते हुए कहा कि शिवराज जी आपकी 1 माह की सरकार में ही प्रदेश में किसानो का दमन प्रारंभ हो गया है. आपकी पूर्व की सरकार में अपना हक़ माँग रहे निर्दोष किसानो के सीने पर किस प्रकार गोलियाँ दागी गयी, उनके कपड़े उतारकर उन्हें थानो में बंद किया गया, उनका किस प्रकार दमन किया, यह पूरे प्रदेश ने देखा है. वही इतिहास आपकी वर्तमान सरकार के 1माह मे ही दोहराने का काम फिर से किया जा रहा है. कमलनाथ ने आगे कहा पूर्व में जबलपुर में एक किसान की पुलिस पिटाई से हुई मौत की घटना और अब श्योपुर जिले के सलमान्या सायलो गेहूँ ख़रीदी केन्द्र पर अन्नदाता किसानो पर अधिकारियों द्वारा बेरहमी से लाठीचार्ज व दमन की घटना.
शिवराज जी आपकी 1 माह की सरकार में ही प्रदेश में किसानो का दमन प्रारंभ हो गया है
आपकी पूर्व की सरकार में अपना हक़ माँग रहे निर्दोष किसानो के सीने पर किस प्रकार गोलियाँ दागी गयी,उनके कपड़े उतारकर उन्हें थानो में बंद किया गया,उनका किस प्रकार दमन किया ,यह पूरे प्रदेश ने देखा है
1/3 pic.twitter.com/LOOjndGN75— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) April 26, 2020
अपने तीसरे ट्वीट में पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस किसान भाइयों का दमन बर्दाश्त नहीं करेगी व सड़क से सदन तक इसके विरोध में लड़ाई लड़ेगी. कमलनाथ ने कहा श्योपुर घटना के दोषी अधिकारियों पर अविलंब कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो, घायल किसान का समुचित इलाज सरकार कराये, खरीदी केंद्रो पर अव्यवस्था तत्काल दूर की जाये, कांग्रेस आपसे यह माँग करती है.
वही इतिहास आपकी वर्तमान सरकार के 1माह मे ही दोहराने का काम फिर से किया जा रहा है
पूर्व में जबलपुर में एक किसान की पुलिस पिटाई से हुई मौत की घटना और अब श्योपुर जिले के सलमान्या सायलो गेहूँ ख़रीदी केन्द्र पर अन्नदाता किसानो पर अधिकारियों द्वारा बेरहमी से लाठीचार्ज व दमन की घटना
2/3— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) April 26, 2020
लॉकडाउन का उल्लंघन कर की विधायक ने की किसानों की सभा, मुख्यमंत्री को कहे अपशब्द
वहीं इससे पहले शनिवार को हुई इस घटना के मामले में कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियों में वे लॉकडाउन का उल्लंघन कर किसानों की सभा को संबोधित कर रहे हैं. अपने भाषण में वे मुख्यमंत्री के लिए अपशब्द कह रहे हैं. जंडेल किसानों को संबोधित करते हुए कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री ने पहले कहा कि वे समर्थन मूल्य पर मिट्टी भी खरीद लेंगें. इसके बाद जंडेल अपशब्द बोलते हैं.
यह भी पढ़ें: जहां केस ज्यादा वहां जारी रहेगा लॉकडाउन, पीएम मोदी ने गहलोत मॉडल अपनाने की दी सलाह
बता दें, शनिवार को किसान के साथ हुई मारपीट का मामला सामने आने के बाद रविवार की रात को कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल खरीदी केंद्र पर पहुंचे और यहां मौजूद करीब 500 किसानों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एक बार नहीं कई बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया. जंडेल ने कहा कि धोखे से प्रदेश में आई भाजपा की सरकार किसानों से धोखा कर रही है. यहां अच्छी क्वालिटी के गेहूं को अमानक बताकर खरीदना ही नहीं चाहती है. इसलिए अब तक सैकड़ों किसानों के सैंपल फेल कर दिए हैं.