सिंधिया ने बोला केंद्र सरकार पर धावा, कहा- अच्छे दिन अब हो गए कच्चे

पूरी खबर के लिए देखें वीडियो

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. मध्यप्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने ​मोदीजी के अच्छे दिन अब कच्चे हो गए हैं. सिंधिया भारत बचाओ में बोल रहे थे. उन्होंने एक शेर सुनाते हुए अपनी भावनाओं का इजहार करते हुए कहा, ‘तुम्हारी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है, मगर ये आंकड़े झूठे हैं दावा किताबी है, देश का अन्नदाता पेड़ों से लटककर सो रहा है, अच्छे दिन के सपने देख बस राह देख रहा है’.

यह भी पढ़ें: रैली में बोलीं प्रियंका आज जो नहीं लड़ेगा वो इतिहास में कायर कहलायेगा

Google search engine