पॉलिटॉक्स न्यूज/मध्यप्रदेश. आगामी राज्यसभा चुनाव और एमपी में उपचुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के लिए बेहद बुरी खबर आयी है. बीजेपी नेता और एमपी से राज्यसभा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना से ग्रसित हो गए हैं. उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सिंधिया के साथ उनकी मां माधवी राजे सिंधिया की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है. दोनों को दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. सिंधिया को पिछले कुछ दिनों से गले में खराश और बुखार की शिकायत थी लेकिन उनकी मां में कोई लक्षण नहीं थे. इसके बाद मां-बेटे का कोरोना टेस्ट किया गया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी.
ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया को कोरोना के बाद डॉक्टर उनकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में लग गए हैं. उनके पूरे परिवार की स्वास्थ जांच कराई जा रही है. ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी माताजी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब दोनों के संपर्क में आए लोगों को क्वारनटीन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. साथ ही संक्रमण के सोर्स की तलाश की जा रही है. मामले के सामने आते ही सिंधिया के पुराने साथी और कांग्रेसी नेता जीतू पटवारी के साथ सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट कर सिंधिया और उनकी माताजी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.
यह भी पढ़ें: एमपी में सिंधिया का कम होता प्रभाव बना बीजेपी की चिंता, कमलनाथ ने चुनाव के लिए कसी कमर
आदरणीय राजमाता सिंधिया जी और ज्योतिरादित्य जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं..@JM_Scindia @OfficeOfKNath https://t.co/xVSwHY6One
— Jitu Patwari (@jitupatwari) June 9, 2020
श्री @JM_Scindia जी, पूज्य माताजी और आपके अस्वस्थ होने का समाचार मिला। ईश्वर से आपके और माताजी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 9, 2020
एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और उनके सुपुत्र जयवर्धन सिंह ने भी ट्वीट कर सिंधिया के शीघ्र स्वस्थ होने और दीर्घायु होने की कामना की है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया जी व आदरणीय राजमाता साहब के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रभु से प्रार्थना करता हूँ। https://t.co/g7qp3R8lFw
— digvijaya singh (@digvijaya_28) June 9, 2020
बीजेपी की ओर से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल से सीधे दिल्ली आ गए थे. इसके बाद जब लॉकडाउन की घोषणा हुई, तब से वे दिल्ली में ही हैं. बीजेपी में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर नहीं आए. मध्य प्रदेश में उपचुनाव को लेकर चल रही तैयारियों के लिए भी समर्थक उनका इंतजार कर रहे हैं लेकिन अब लगता है कि समर्थकों का इंतजार लंबा होने वाला है.
गौरतलब है कि सिंधिया को बीजेपी ने एमपी से राज्यसभा उम्मीदवार बनाया गया है. 19 जून को वोटिंग है. ऐसे में अस्पताल में इलाज चलने से वे चुनावी प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पाएंगे. हालांकि उनका जीतना तय है लेकिन राज्यसभा चुनाव के तुरंत बाद एमपी में 24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव का ऐलान होता है तो ये सिंधिया और बीजेपी के लिए बड़ा झटका होगा. एमपी चुनाव प्रभारियों में सिंधिया को भी एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है, साथ ही उनके प्रभाव क्षेत्र यानि ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में आने वाली 16 सीटों को जीताने की जिम्मेदारी भी सिंधिया के कंधों पर है. अगर चुनाव तारीखों का जल्दी ऐलान होता है तो ये बीजेपी के लिए किसी जलजले से कम नहीं होगा.
यह भी पढ़ें: मंदसौर गोलीकांड की तीसरी बरसी, कांग्रेस ने शिवराज सरकार को लिया आड़े हाथ, बताया- हत्यारी सरकार
बता दें, मार्च महीने में ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस छोड़ लाव लवाजमे के साथ बीजेपी में शामिल हुए थे. इससे पहले वे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव थे. सिंधिया सहित उनके 22 समर्थकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार गिर गई और शिवराज सिंह की फिर से ताजपोशी हो गई. इसके ऐवज में बीजेपी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्य प्रदेश से राज्यसभा का टिकट भी दिया है. ज्योतिरादित्य मध्य प्रदेश की गुना लोकसभा सीट से चार बार सांसद रह चुके हैं. बीते साल हुए लोकसभा चुनावों में उन्हें इसी सीट से हार नसीब हुई थी.
याद दिला दें, इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे. उन्हें गुरुग्राम के मेंदाता अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनका इलाज चला. 8 जून को ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली है. कोरोना वायरस की जंग जीतकर लौटे पात्रा को पूरी तरह ठीक होने के बाद भी कुछ दिनों तक घर में ही क्वारंटाइन रहना होगा.