यूपी में पत्रकारिता करना पाप, काश आपका परिवार होता, बेटियां होतीं तो पता चलता: सुरजेवाला

पत्रकार विक्रम जोशी पर हमला और इलाज के दौरान मौत पर राजनीति हुई तेज, हमलावर हुई कांग्रेस ने सीएम योगी को जमकर कोसा, भांजी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर पत्रकार पर दबंगों ने गोली चलाई, बुधवार सुबह हुई रिपोर्टर की मौत

399322 Yogi And Randeep
399322 Yogi And Randeep

PoliTalks.News/UP. ‘यूपी में पत्रकारिता करना पाप हो गया है, काश आपका परिवार होता, बेटियां होतीं तो आपको दर्द पता चलता.‘ यह कहना है कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला का, जिन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूपी की योगी सरकार पर अपने मन की भड़ास निकाली. बुधवार को जयपुर के होटल फेयर माउंट में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सुरजेवाला ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के विजय नगर इलाके में गत दिनों पत्रकार विक्रम जोशी पर हमला करने को लेकर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. पत्रकार विक्रम की आज सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई.

पत्रकार विक्रम जोशी ने अपनी भांजी से छेड़छाड़ का विरोध किया था जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस में भी की थी. इससे नाराज हुए कुछ दबंग युवकों ने सोमवार रात विक्रम को घेर पहले उसे जमकर पीटा और बाद में उसे गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई. इस मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही लापरवाही के आरोप में स्थानीय चौकी इंचार्ज को भी निलंबित किया गया है. घटना पर कांग्रेस ने पुलिस की नाकामियां बताते हुए यूपी सरकार की आलोचना की है.

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में गोली लगने से घायल पत्रकार विक्रम जोशी की मौत, परिवार ने शव लेने से किया मना

कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि गाजियाबाद में अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ का विरोध कर रहे पत्रकार की हत्या ने पूरे यूपी में गुंडाराज का पर्दाफाश कर दिया है. जब गाजियाबाद में ये हालात हैं तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि यूपी की आदित्यनाथ सरकार में गुंडाराज और जंगलराज किस तरह से सिर चढ़कर बोल रहा है.

सुरजेवाला ने गाजियाबाद पुलिस पर नाकामी का आरोप लगाते हुए सीधे सीएम योगी पर अटैक किया. सुरजेवाला ने कहा, ‘एक बिटिया से गुंडा छेड़छाड़ करता है, उसके भाई के साथ मारपीट करता है. जब पत्रकार अपनी भांजी के साथ इस हरकत की शिकायत कराने जाता है, लेकिन पुलिस केस दर्ज नहीं करती. विक्रम जोशी पर हमला किया जाता है. वो फिर पुलिस को फोन करते हैं, लेकिन पुलिस नहीं आती है. इसके बाद जब विक्रम घर से बाहर जाते हैं तो उनकी हत्या कर दी जाती है. आदित्यनाथ जी आपकी आंख कब खुलेंगी. काश आपकी भी बेटियां होतीं, काश आपका भी परिवार होता, काश आपने भी अपनी भतीजी-भांजी के साथ छेड़छाड़ की व्यथा सही होती.’

सुरजेवाला ने कहा कि दिवंगत पत्रकार के परिजनों के साथ हमारी संवेदना है, लेकिन यूपी में जहां राम राज्य का वादा किया गया था, वहां भाजपाइयों ने गुंडाराज पैदा कर दिया है. कानून-व्यवस्था और सरकार का दिवाला निकल चुका है.

यह भी पढ़ें: जैसे जैसे बढ़ रहा कोरोना का खतरा, वैसे वैसे लोगों में घट रहा है संक्रमण का डर

गाजियाबाद की घटना के बहाने कांग्रेस ने यूपी में पत्रकारों के साथ हुई अन्य घटनाओं का भी जिक्र किया. सुरजेवाला ने कहा, ‘लखीमपुर में एक पत्रकार की हत्या कर दी गई. मिर्जापुर में मिड-डे मील में मिलावट उजागर करने वाले पत्रकार पर एफआईआर कर दी गई. बनारस में पीएम मोदी के गोद लिए गांव की सच्चाई दिखाने वाले पत्रकार पर केस दर्ज किया गया. फैजाबाद में योगी आदित्यनाथ द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन करने की खबर करने वाले पत्रकार पर एफआईआर, बिजनौर में पांच पत्रकार पर एफआईआर, आजमगढ़ में पत्रकार को जेल भेज दिया गया. वहीं नोएडा में पत्रकारों पर आदित्यनाथ की पुलिस ने गैंगस्टर लगा दी.’

इन तमाम घटनाओं के साथ गाजियाबाद में पत्रकार की हत्या का हवाला देते हुए सुरजेवाला ने कहा कि ऐसा लगता है अब यूपी में पत्रकारिता करना पाप हो गया है.

इससे पहले कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी घटना को लेकर योगी सरकार को जमकर कोसा और यूपी में जंगलराज और गुंडाराज पैदा करने का आरोप लगाया.

मामले में पुलिस मुख्य व्यक्ति की तलाश कर रही है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और मृतक की पत्नी को नौकरी देने की घोषणा की है.

Leave a Reply