स्वतंत्रता दिवस पर बोले जीतू पटवारी ‘मनमोहन सरकार में 10 फीसदी की आर्थिक ग्रोथ अब माइनस में चली गई’

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने केंद्र की मोदी सरकार पर साधा तीखा निशाना तो बाकलीवाल ने किया 27 में से 25 सीटें जीतने का दावा, कहा- वोट बेचने वालों को जनता नहीं करेगी स्वीकार

Jitu Patwari MP Congress
Jitu Patwari MP Congress

PoliTalks.news/MP. 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इंदौर कांग्रेस कार्यालय में शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने झंडारोहण किया. इस मौके पर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी और विधायक संजय शुक्ला समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. समारोह के समाप्त होने के बाद जीतू पटवारी ने जमकर केंद्र की मोदी सरकार और सरकारी नीतियों पर हमला किया. पटवारी ने देश के हालात पर चिंता जताते हुए कहा कि आज देश के हालात ऐसे हैं कि वह विश्व में सबसे बड़ा बेरोजगार देश बन गया है. देश के सामने कई चुनौतियां हैं. आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ जो मनमोहन सरकार में 10 फीसदी तक आर्थिक ग्रोथ रही थी, वह अब माइनस में चली गई है. जीतू पटवारी ने कहा कि देश में कृषि की ग्रोथ भी समाप्त हो गई है इसलिए देश भयावह संकट में है.

कांग्रेसी नेता जीतू पटवारी ने झंडारोहण के बाद प्रदेश सहित इंदौरवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. पूर्व मंत्री ने कहा कि आजादी का पर्व इसलिए मनाया जाता है कि ताकि हमारे बच्चों को पता चल सके कि हमें आजादी कैसे मिली. उन्हें यह भी पता चल सके कि देश पहले होता है, बाकी सब चीजें बाद में. पटवारी ने ये भी कहा कि कांग्रेस ने देश को आजादी दिलवाई. देश में चल रहे आर्थिक एवं बीजेपी संकट से भी बाहर निकालने में कांग्रेस सहयोग करेगी.

वहीं, शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने मध्य प्रदेश में जल्द होने वाले उपचुनावों में एक तरफा जीत का दावा ठोका है. बाकलीवाल ने कहा कि हम 27 में से 25 सीटें जीत रहे हैं. शहर अध्यक्ष ने जारी रखते हुए कहा कि जनता उन गद्दारों को अब वोट नहीं देगी, क्योंकि उन्हें पता है कि यदि हमने उन्हें फिर से वोट दिया तो वे फिर से उसे बेच देंगे और फिर सरकार गिरा देंगे.

यह भी पढ़ें: सीएम गहलोत ने की सचिन पायलट के पास रहे मनरेगा में हुए काम की तारीफ, बीजेपी को लिया आड़े हाथ

बाकलीवाल ने आगे कहा कि हम सभी ने आज संकल्प लिया है कि आने वाले उपचुनाव में भाजपा सरकार एवं उन गद्दारों को मुंहतोड़ जवाब देंगे और हम प्रदेश में फिर से कमलनाथ सरकार बनाएंगे. कमलनाथ सरकार ने डेढ़ साल में भूमाफियाओं पर शिकंजा, मिलावटखोरी पर एक्शन, बिजली का बिल, किसान कर्ज माफी, पेंशन 300 से 600 किया, सामूहिक विवाह में 21 से 51 हजार रुपए का प्रावधान जैसे कई जनहित कार्य किए हैं. जनता कमलनाथ सरकार और उनके कामों को देख चुकी है और समझ भी रही है. कमलनाथ प्रदेश को आने वाले समय में काफी ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगे.

बाकलीवाल ने आखिर में कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हमने यह पर्व मनाया है. सोशल डिस्टेंसिंग के लिए यहां पर गोल घेरे बनाए गए हैं. सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मास्क पहनकर स्वतंत्रता दिवस मनाया है.

Leave a Reply