इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक बिना किसी नतीजे पर पहुंचे बेनतीजा समाप्त हो गयी। इस बैठक में कुछ खास मुद्दों पर चर्चा होनी थी लेकिन किसी वजह से ऐसा हो न सका। अब विपक्ष की ये बैठक चाय-बिस्किट और समोसा पर सिमटती हुई नजर आ रही है। पार्टी के एक नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास फंड की कमी है इसलिए बैठक केवल चाय और बिस्किट पर ही सिमट गयी। इस पर चुटकी लेते हुए बीजेपी के एक नेता ने कहा कि इंडी गठबंधन की बैठक में समोसा नहीं होने पर नीतीश कुमार के सांसद निराश हैं…।
दरअसल, इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जदयू पार्टी के सांसद सुनील कुमार पिंटू ने कांग्रेस पर तंज कसा है. पार्टी लाइन से अलग जाकर पिंटू ने इस बैठक को टांय टांय फिस बताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास फंड नहीं है इसलिए बैठक चाय बिस्किट पर ही सिमट गई. पहले की बैठकों में समोसे होते थे मगर इस बार इस पर भी आफत थी.
यह भी पढ़ें: सिर्फ सत्ता सुख की गली है डिप्टी सीएम का पद! अब तक कोई नहीं कर पाया कार्यकाल पूरा
सांसद पिंटू ने आगे कहा कि उसके (कांग्रेस) पास फंड की कमी है इसलिए उसने 138 रुपये, 1380 या 13800 रुपए डोनेट करने के लिए कहा है. बगावती रुख अख्तियार करने वाले जेडीयू सांसद ने कहा कि बुधवार की बैठक बिना समोसा और बिना किसी गंभीर मुद्दे पर चर्चा के बजाय केवल चाय और बिस्किट पर ही समाप्त हो गई. विपक्ष के इंडिया ब्लॉक की चौथी बैठक बेनतीजा रही.
हालांकि यह पहली बार नहीं है जब सुनील कुमार पिंटू ने पार्टी लाइन से अलग जाकर इस तरह की बयानबाजी की हो. इससे पहले भी उन्होंने कांग्रेस को लेकर इस तरह का बयान दिया था. पिछले दिनों तीन राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कांग्रेस की हार पर पिंटू ने कहा था, ‘मोदी है तो मुमकिन है. तीनों राज्यों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू चला है’. इस पर भी बीजेपी ने जमकर विपक्ष की चुटकी ली थी।
इस बार भी बीजेपी ने जदयू सांसद की चुटकी ली है। जेडीयू सांसद की इस टिप्पणी पर बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि इंडी गठबंधन की बैठक में समोसा नहीं होने से नीतीश कुमार के सांसद निराश हैं. उन्होंने कहा कि किसी गंभीर मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई. जब तक नीतीश कुमार को गठबंधन का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया जाता, तब तक इसी तरह की शिकायतें जारी रहेंगी.