क्या ‘चक्रव्यूह’ भाषण का बदला है ED की राहुल गांधी पर रेड का दावा?

सदन में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद का सनसनीखेज दावा, राहुल गांधी ने हाल ही में संसद में कहा था कि सरकार चक्रव्यूह बना रही है, लेकिन इंडिया गठबंधन और कांग्रेस इसे तोड़ेगी.

rahul gandhi on ed
rahul gandhi on ed

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी. जबसे उन्हें ये पद मिला है, वो बीजेपी पर वार या फिर सत्ताधारी सांसदों की ओर से किए गए पलटवार के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल में 29 जुलाई को राहुल गांधी ने सदन में ‘चक्रव्यूह’ भाषण देकर हंगामा मचवा दिया था. उसके बाद सत्ताधारी पक्ष की ओर से अनुराग ठाकुर, कंगना रनौत और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने जवाबी फायर किए. अब राहुल गांधी के एक दावे ने फिर से सनसनी फैला दी है. राहुल गांधी ने सनसनीखेज दावा करते हुए कहा कि 29 जुलाई को संसद में दिए गए उनके ‘चक्रव्यूह’ भाषण के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उनके घर पर रेड मारने की प्लानिंग कर रही है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि वे चाय और बिस्कुट के साथ उनका इंतजार कर रहे हैं.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में राहुल गांधी ने ईडी की छापेमारी को लेकर दावा किया. आज तड़के की गई पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘जाहिर है, 2 में से 1 को मेरा चक्रव्यूह वाला भाषण अच्छा नहीं लगा. ईडी के अंदरूनी सूत्रों ने मुझे बताया है कि छापेमारी की तैयारी हो रही है. मैं ईडी का खुली बांहों से इंतजार कर रहा हूं. चाय और बिस्कुट मैं खिलाऊंगा.” राहुल ने अपनी इस पोस्ट में प्रवर्तन निदेशालय के आधिकारिक एक्स हैंडल को टैग भी किया है.’

Rahul Gandhi Tweet about ED
Rahul Gandhi Tweet about ED

राहुल गांधी की तरफ से ये दावा ऐसे समय पर किया गया है, जब उन्होंने 29 जुलाई को लोकसभा में बजट पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि देश के किसान, मजदूर और नौजवान डरे हुए हैं. राहुल ने ‘कमल’ के निशान को हर जगह दिखाने के लिए पीएम मोदी की आलोचना की और दावा किया कि 21वीं सदी में एक नया ‘चक्रव्यूह’ रचा गया है.

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी का बीजेपी पर ‘चक्रव्यूह’ अटैक! बजट का हलवा भी सदन में बांटा

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री इसका निशान अपनी छाती पर लगाते हैं. जो अभिमन्यु के साथ किया गया था, आज वो भारत के लोगों के साथ किया जा रहा है. युवाओं, किसानों, महिलाओं, छोटे और मध्यम व्यापारियों के साथ किया जा रहा है. अभिमन्यु को छह लोगों ने मारा था. आज भी केंद्र सरकार में चक्रव्यूह के भीतर छह लोग हैं. आज भी 6 लोग भारत को कंट्रोल करते हैं.

इस भाषण के पलटवार में बीजेपी की ओर से सांसद अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी को ‘एक्सिडेंटल हिंदू’ बताते हुए उनकी जाति पूछ ली थी. इसी तरह से कंगना रानौत ने भी उन्हें अपनी जाति का खुलासा करने को कहा. जवाब में सांसद एवं सपा प्रमुख अखिलेश यादव और राजस्थान से नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी बीजेपी को घेरने का काम किया. अब रेड के दावे पर राहुल गांधी का कहना है कि वे खुली बांहों के साथ ईडी अधिकारियों का इंतजार कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस नेता ने दावा किया कि ईडी के ‘अंदरूनी सूत्रों’ ने उन्हें छापेमारी की जानकारी दी है. दावे में कितनी सच्चाई है, ये तो कुछ दिनों के भीतर पता चल ही जाएगा. अगर ऐसा होता है तो एक बार फिर सदन में ब्यूरोक्रेसी को सरकार द्वारा कंट्रोल किए जाने का मुद्दा उठना तय है.

Google search engine