delhi politics
delhi politics

दिल्ली विधानसभा चुनाव करीब आने के साथ ही राजधानी में सियासी दांव पेंच तीखे और गहराते जा रहे हैं. बयानबाजी का दौर भी लगातार जारी है. पहले बयानबाजी केवल सत्ताधारी आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच हो रही थी लेकिन अब इस जंग में दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना भी कूद पड़े हैं. विपक्ष की जगह अब एलजी सरकार की कमियों को गिना रहे हैं. वे न केवल कमियां गिना रहे हैं, विपक्ष की तरह फूट डालने की राजनीति करते भी प्रतीत हो रहे हैं. अब ऐसा लगने लगा है कि बीजेपी उनके कंधे पर बंदूक रखकर सियासी फायर कर रही है.

हुआ दरअसल ये कि दिल्ली के उप राज्यपाल (एलजी) वीके सक्सेना ने सोमवार को मुख्यमंत्री आतिशी को चिट्ठी लिखकर नए साल की बधाई दी. उन्होंने लिखा, ‘अपने ढाई साल के कार्यकाल में पहली बार मुख्यमंत्री को काम करते देखा. आपसे पहले सीएम (अरविंद केजरीवाल) के पास एक भी विभाग नहीं था, जबकि आप कई विभागों की जिम्मेदारी संभाल रही हैं.’

यह भी पढ़ें: आखिर क्यों हो रही है पूर्व पीएम डॉ.मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार पर राजनीति?

एलजी ने आगे लिखा, ‘कुछ दिन पहले अरविंद केजरीवाल ने आपको सार्वजनिक रूप से अस्थाई और काम चलाऊ मुख्यमंत्री कहा. यह मुझे बहुत आपत्तिजनक लगा और मैं इससे आहत हूं. यह न केवल आपका बल्कि आपको नियुक्त करने वाली भारत की राष्ट्रपति और उनके प्रतिनिधि के रूप में मेरा भी अपमान है.’

हालांकि इस तरह के पत्र व्यवहार से दिल्ली की मुख्यमंत्री एवं आप नेता आतिशी भड़क गयी और उन्हें अच्छी खासी नसीयत दे दी. आतिशी ने कहा, ‘आप गंदी राजनीति करने की जगह दिल्ली की बेहतरी पर ध्यान दीजिए. अरविंद केजरीवाल जी ने साढ़े नौ साल दिल्ली की बेहतरी के लिए काम किया. मैं अरविंद केजरीवाल जी के दिखाए रास्ते पर सरकार चला रहीं हूं. दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल को बार-बार जिताया. आपने महिला सम्मान योजना में अड़ंगा डाला, महिला होने के नाते मैं निजी रूप से आहत हूं.’

केजरीवाल को भी लिखा था खत

उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने 22 दिसंबर को दिल्ली के कई इलाकों में गंदगी और बदइंतजामी पर सवाल उठाते हुए वीडियो शेयर किया था. इस पर आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने एलजी को धन्यवाद देते हुए कहा था कि वे हमारी कमियां बताएं, हम सारी कमियां दूर करेंगे. अगले दिन केजरीवाल ने इलाकों में साफ-सफाई का काम शुरू होने की जानकारी दी.

इस पर कटाक्ष करते हुए एलजी ने केजरीवाल को चिट्ठी लिखी थी. उन्होंने लिखा, ‘मुझे खुशी होती, अगर उन स्कूलों की तरफ भी ध्यान दिया जाता जहां एक कमरे में दो क्लास के बच्चों को बैठकर पढ़ना पड़ता है. मोहल्ला क्लीनिक की व्यवस्था भी ठीक की जाती. पिछले ढाई सालों में मैंने कई बार दिल्लीवासियों की समस्याओं के बारे में आपको बताया, लेकिन उन पर आज-तक कोई काम नहीं हुआ. यमुना में बढ़ते प्रदूषण का जिम्मेवार भी मैं आपको ठहराऊंगा, क्योंकि आपने ही सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाकर यमुना के सफाई कार्य पर रोक लगवाई थी. मैं अनुरोध करता हूं कि आप खुद सड़कों पर निकलें और हालात का जायजा लें.’

इसके जवाब में सीएम आतिशी उन इलाकों में पहुंची थीं. आतिशी ने कहा, ‘मैं एलजी का धन्यवाद करूंगी कि उन्होंने समस्या की जानकारी दी. मैं उनसे कहूंगी कि उन्हें दिल्ली में कहीं भी कोई परेशानी दिखे तो वे बताएं, आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली वालों की हर समस्या का समाधान करेगी.’ चुनाव करीब आते आते एलजी और आम आदमी पार्टी के बीच तकरार तेज होती दिख रही है. अब देखना होगा कि क्या बीजेपी खुद एलजी के पक्ष में उतर पाती है या फिर नहीं.

Leave a Reply