राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, सीएम भजनलाल शर्मा ने लिया बड़ा फैसला, सूत्रों के अनुसार अब हर महीने एक मंत्री के आवास पर आयोजित होगा डिनर का कार्यक्रम, इस डिनर में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व पार्टी के चुनिंदा वरिष्ठ नेता भी होंगे शामिल, सीएम के फैसले से और बेहतर हो सकेंगे मंत्रियों के आपसी संबंध, वही इस कार्यक्रम में पूरी कैबिनेट दिखी साथ, अमिति शाह के दौरे से पहले सरकार ने दिया है एकजुटता का संदेश, मीटिंग की फोटो सामने आने के बाद चर्चाओं का दौर भी हुआ शुरू, एक फोटो में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा सीएम भजनलाल शर्मा से बात करते हुए आ रहे है नजर, इतना ही नहीं किरोड़ी मीणा की कोई बात पर सीएम भजनलाल शर्मा मुस्कुरा रहे है, अब देखना यह होगा की आने वाले दिनों में क्या कुछ सरकार और मंत्रियों में देखने को मिलेगा बदलाव, वही कुछ दिनों से कहा यह भी जा रहा था की सीएम भजनलाल से कई मंत्री है ना खुश, ऐसे में अब यह फोटो आने के बाद सभी चर्चाओं पर लगा विराम, अब इस महीने प्रेमचंद बैरवा ने किया है डिनर का कार्यक्रम, अगले महीने उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी कर सकती है डिनर का कार्यक्रम
































