राजस्थान में 364 नए केस आए सामने, 1 की हुई मौत, वहीं 209 को किया गया डिस्चार्ज तो 222 हुए रिकवर

राजस्थान में अब तक सामने आए 16660 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 13062 हो चुके है पॉजिटिव से नेगेटिव, जिनमें से 12772 लोगों को किया जा चुका है डिस्चार्ज, प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 3218, वहीं मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 380

Coronavirus
Coronavirus

पॉलिटॉक्स न्यूज़/राजस्थान. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या की संख्या में दिन ब दिन इजाफा जारी है. प्रदेश में बढती कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के बीच अब एक्टिव मरीजों की संख्या 3218 हो गई है. बीेते दिन शुक्रवार को प्रदेश में 364 नए केस सामने आए वहीं 1 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से ठीक हुए 209 लोगों को डिस्चार्ज किया गया वहीं 222 कोरोना संक्रमित मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव भी हुए. बीते दिन जयपुर में सर्वाधिक 60 नए केस सामने आए.

बता दें, प्रदेश में बीते दिन 364 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. जिसमें जयपुर में 60, भरतपुर में 43, सिरोही में 42, पाली में 41, बाड़मेर में 27, जोधपुर में 25, कोटा में 29, करौली में 14, बीकानेर में 13, जालौर में 11, नागौर में 8, अलवर और झुंझुनू में 7-7, दौसा और अजमेर में 5-5, सीकर और जैसलमेर में 4-4, गंगानगर और डूंगरपुर में 3-3, सवाई माधोपुर, चूरू और भीलवाड़ा में 2-2, हनुमानगढ़, बारां, बांसवाड़ा और बूंदी में 1-1 केस सामने आया. इसके साथ ही दूसरे राज्यों से 3 केस भी सामने आए.

यह भी पढ़ें: जब से मोदी सरकार आई है तब से पड़ौसी देशों के साथ हमारे सम्बन्ध खराब होते जा रहे हैं- सीएम गहलोत

प्रदेश में शुक्रवार देर रात तक जयपुर में 3206, जोधपुर में 2605, भरतपुर में 1480, पाली में 1065, उदयपुर में 677, नागौर में 617, कोटा में 614, धौलपुर में 555, सीकर में 497, अजमेर में 484, सिरोही में 437, डूंगरपुर में 428, अलवर में 407, झालावाड़ में 375, झुंझुनूं में 330, चूरू में 291, जालौर में 273, बाड़मेर में 267, भीलवाड़ा में 245, बीकानेर में 242, राजसमंद में 227, चित्तौड़गढ़ में 208, टोंक में 200, दौसा में 128, जैसलमेर में 106, बांसवाड़ा में 94, सवाई माधोपुर में 93, करौली में 90, बारां में 65, हनुमानगढ़ में 59, गंगानगर में 53, प्रतापगढ़ में 15, बूंदी में 14 केस सामने आ चुके है.

प्रदेेश में कोरोना से अब तक 380 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें जयपुर में सर्वाधिक 152, जोधपुर में 38, भरतपुर में 31, कोटा में 22, अजमेर में 15, बीकानेर में 13, नागौर में 12, पाली में 8, चित्तौड़गढ़, सवाई माधोपुर और सीकर में 6-6, भीलवाडा में 5, अलवर और सिरोही में 5-5, करौली, धौलपुर और बारां में 4-4, उदयपुर, गंगानगर और दौसा में 3-3, चूरू, बाड़मेर, बांसवाड़ा और जालौर में 2-2, झुंझुनू, राजसमंद, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है. वहीं दूसरे राज्य से आए 23 मरीजों की भी मौत हो चुकी है.

इसके साथ ही जोधपुर में दिल्ली से लौटे बीएसएफ के सभी 50 जवान पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके है. इससे पहले शुरूआती दौर में जोधपुर और जैसलमेर में ईरान से रेस्क्यू कर लाये गये भारतीयों में से 61, जयपुर में सबसे पहले पॉजिटिव आए इटली के 2 मरीज, इन सभी की रिपोर्ट अब पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुकी है ओर इन सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है. इन सभी को मिलाकर अब तक 16660 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है. प्रदेश में अब तक सामने आए 16660 कोरोना पॉजिटिव लोगों में से 13062 लोग पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके है जिनमें से 12772 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 3218 हो गई है.

Leave a Reply