प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को महाराष्ट्र के नासिक जिले में थे. यहां उन्होंने महाजनादेश यात्रा के समापन के अवसर पर इशारों-इशारों में शिवसेना प्रमुख उद्दव ठाकरे और शरद पवार पर निशाना साधा. रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने राम मंदिर पर बयानबाजी करने वालों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि इस समय राम मंदिर पर कई ‘बयान बहादुर’ सामने आ रहे हैं. मैं उन सभी से कहना चाहता हूं कि प्रभु राम के लिए वे सिर्फ देश की न्याय प्रणाली पर श्रद्धा रखें. अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई चल रही है.

याद दिला दें, 16 सितंबर को शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने ऐलान किया था, ‘शिवसैनिक राम मंदिर का पहला पत्थर रखने के लिए तैयार रहें.’ इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अहमदनगर से महाजनादेश यात्रा शुरू की थी. गुरुवार को महानादेश यात्रा का समापन समारोह रहा जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

राम मंदिर मामले पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नासिक के साथ प्रभु रामचंद्र का नाम भी जुड़ा हुआ है लेकिन मैं देख रहा हूं कि इस मुद्दे पर पिछले दो-तीन सप्ताह से कुछ बयान बहादुर और बड़बोले लोग अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. मैं हैरान हूं कि बयान बहादुर कहां से टपक गए हैं और पूरे मामले में अड़ंगे क्यों डाल रहे हैं? पीएम ने कहा कि मैं उन सभी बहादुर बयानवीरों से हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि प्रभु राम की खातिर आंख बंदकर सिर्फ और सिर्फ भारत की न्याय प्रणाली के प्रति श्रद्धा रखें. देश के सभी नागरिकों का सुप्रीम कोर्ट के प्रति सम्मान बहुत आवश्यक है. वह भी तब, जब कोई मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा हो.

कल तक कहते थे कश्मीर हमारा है, अब कहेंगे नया कश्मीर बनाना है: मोदी

कश्मीर मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि कल तक हम कहते थे कि कश्मीर हमारा है. अब हर हिंदुस्तानी कहेगा कि हमें नया कश्मीर बनाना है, फिर से स्वर्ग बनाना है. पूरा देश जम्मू कश्मीर और लद्दाख गले लगा रहा है. मेरी देशवासियों से अपेक्षा है कि कश्मीरियों के दुखों पर मरहम लगाएं. मोदी ने कहा कि कश्मीर के युवा साथी हिंसा के इस लंबे दौर से बाहर निकलने के लिए मन बना चुके हैं. वे विकास और रोजगार चाहते हैं. अब आपका यह सेवक, आपकी सरकार आपके साथ मिलकर विकास का नया युग शुरू करने के लिए प्रतिबद्ध है.

‘पवार जैसा अनुभवी नेता वोटों के लिए करते हैं गलत बयानबाजी’

महाराष्ट्र चुनावों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि दुर्भाग्य है, कांग्रेस और राकांपा के वरिष्ठ नेताओं को जिस तरह का बर्ताव करना चाहिए था, वे वैसा नहीं कर रहे. विपक्ष के नाते वे सरकार और मेरी आलोचना करें, यह उनका अधिकार है. लेकिन ऐसी बातें करना जो आतंक परस्तों के लिए अपप्रचार का हथियार बन जाए, वो ठीक नहीं. मोदी ने कहा कि कांग्रेस का कंफ्यूजन तो मुझे समझ आता है, लेकिन शरद पवार जैसा अनुभवी नेता भी जब कुछ वोट के लिए गलत बयानी करने लगे तो बहुत दुख होता है. शरद पवार को पड़ोसी देश अच्छा लगता है, उनकी मर्जी. उन्हें वहां के शासक प्रशासक कल्याणकारी लगते हैं लेकिन पूरा महाराष्ट्र जानता है कि आतंक की फैक्ट्री कहां पर है और जुल्म और शोषण की तस्वीरें कहां से आती है. पीएम ने सेना पर बोलते हुए कहा कि हाल में दो महाशक्तिशाली हेलिकॉप्टर हमारी सैन्य शक्ति का हिस्सा बन चुके हैं. बहुत जल्द राफेल फाइटर जेट भी हमारी वायुसेना को सशक्त करेगा.

फडणवीस ने अखंड साधना कर प्रदेश की सेवा की: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उनके प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा कि सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पांच साल अखंड और अविरत साधना करके महाराष्ट्र की सेवा करते हुए राज्य को नई दिशा दी. अब महाराष्ट्र की जिम्मेवारी है कि फिर एक बार देवेंद्र के नेतृत्व में स्थिर राजनीति का फायदा उठाए. इस दौरान पीएम मोदी ने फडणवीस सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई.

Leave a Reply