pushkar singh dhami uttrakhand cm
pushkar singh dhami uttrakhand cm

पड़ौसी देश बांग्लादेश में सत्ता पलट के बाद वहां हिंदूओं पर हो रहे अत्याचारों पर कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि वहां अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर अत्याचार किए जा रहे हैं. इस पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि अगर हम आज नहीं चेते तो आने वाली समय में भारत में भी बांग्लादेश की परिस्थितियों से गुजरना पड़ सकता है. उन्होंने कहा है कि कुछ लोग यह चाहते भी हैं. अगर हमें ऐसी परिस्थिति से बचना है तो हमें जाति-पाति के बंधन से मुक्त होना होगा. हमें खुद को एक समाज और राष्ट्र के तौर पर मजबूत करना होगा.

सीएम धामी ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा, ‘वहां से जो तस्वीरें आ रही हैं, उसे देखकर मन व्यथित है, मैं ठीक से सो नहीं पा रहा हूं. उन्होंने कहा कि मुझे दुख है कि हमारे देश में जाति और धर्म को आधार बनाकर विभाजनकारी भावनाओं को पोषित करने वाले लोग (विपक्ष) बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर मौन हैं. विश्व में हो रही अनेक घटनाओं पर यह लोग अपनी टोली बनाकर कैंडल मार्च निकालते थे, लेकिन आज हिंदुओं पर हो रहे उत्पीड़न को देखकर इन्होंने आंखें बंद कर ली हैं.’

यह भी पढ़ें: हरियाणा में इस बार ‘नो मोदी की डबल इंजन सरकार’! चौंकाने वाले आ सकते हैं नतीजे

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने कहा कि इन लोगों के लिए केवल वोट बैंक महत्व रखता है. उनके लिए जाति महत्वपूर्ण है, हिंदू समाज नहीं है. ये लोग भूल जाते हैं कि बांग्लादेश में मारे जा रहे 90 फीसद लोग दलित समुदाय के हैं. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि वे आज क्यों वह चुप हैं, उनका दिल क्यों नहीं धड़क रहा है. कैंडल मार्च निकालने वाली टोली गायब है.

अल्पसंख्यकों पर हिंसा की घटनाएं बढ़ी

गौरतलब है कि बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के शासन के तख्ता पलट के बाद प्रदेश में मोहम्मद यूनुस ने अंतरिम सरकार के मुखिया के रूप में शपथ ग्रहण की है. हसीना इस तरह भारत में है और अन्य किसी देश की शरण लेने की फिराक में है. बांग्लादेश में तख्तापलट होने के बाद अल्पसंख्यकों पर हिंसा की घटनाएं बढ़ गई हैं. अल्पसंख्यकों पर बढ़ रही हिंसक घटनाओं पर भारत सरकार ने चिंता जताई है. भारत सरकार ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रधानमंत्री से संपर्क साधा है और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है. हालांकि इस तरह की घटनाओं के वीडियो लगातार सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे हैं.

Leave a Reply