‘अगर सरकार नाम की कोई चीज बची है तो इंसानों को बचा लीजिए’

गठबंधन सरकार के चार साल पूरा होने पर सरकार को घेरा राजद नेता तेजस्वी यादव ने, कोरोना से बिगड़ते हालातों को लेकर स्वास्थ्य व्यवस्था को बताया फेल, लालू प्रसाद यादव पर दिए गए बयान पर डिप्टी सीएम पर किया पलटवार

Tejashwi Yadav Rjd Bihar
Tejashwi Yadav Rjd Bihar

PoliTalks.news/Bihar. बिहार में कोरोना संक्रमितों की तादात बढ़ती जा रही है. अब तक प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 40 हजार के पार हो गई है. अस्पतालों में दुव्यवस्था के हालातों को लेकर विपक्ष लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू सरकार पर हमलावर हैं. इसी कड़ी में राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरते हुए तंज कसा कि अगर सरकार नाम की कोई चीज़ बिहार में बची है तो कृपया इंसानियत और भगवान के लिए इलाज के अभाव में मर रहे तड़पते-मरते इंसानों को बचा लीजिए. वहीं जेडीयू और बीजेपी की गठबंधन सरकार को आज 4 साल पूरे हो चुके हैं. इसे लेकर भी तेजस्वी ने सीएम नीतीश से कई सवाल भी पूछे हैं. वहीं बीते दिनों डिप्टी सीएम सुशील मोदी के लालू प्रसाद यादव पर दिए बयान पर करारा पलटवार भी किया.

तेजस्वी ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कई सवाल पूछे. तेजस्वी ने पूछा कि बिहार के अस्पतालों में रुई और सुई के अलावा आवश्यक मेडिकल उपकरण उपलब्ध क्यों नहीं है? 15 वर्षों के मुख्यमंत्री बताएं कि इतनी दयनीय स्थिति क्यों है? 4 माह बाद भी अस्पतालों का क्षमतावर्धन, टेस्टिंग किट, ऑक्सिजन, वेंटिलेटर और मेकशिफ्ट हॉस्पिटल्स का प्रबंधन नहीं किया जा सका?

यह भी पढ़ें: ग्लोबल हॉटस्पॉट बनने की दिशा में बढ़ रहा बिहार लेकिन नीतीश सरकार इससे बेखबर: तेजस्वी यादव

तेजस्वी ने एक खबर को टैग करते हुए लिखा कि चारों तरफ लाशें, लाशों के साथ लेटे मरीज, वहीं बिना मास्क मरीज के परिजन, कोरोना वार्ड में बिजली नहीं, ऑक्सीजन नहीं, बिना सुरक्षा किट डॉक्टर. लाशों को उठाने वाला तक कोई नहीं. राजद नेता ने कोरोना मरीजों के आंकड़ों में हेरा-फेरी, सीएम ने 130 दिन से अदृश्य होने पर सवाल उठाया. साथ ही स्वास्थ्य मंत्री को पूरी तरह फेल बताया.

तेजस्वी ने आगे कहा कि अगर सरकार नाम की कोई चीज़ बिहार में बची है तो कृपया इंसानियत और भगवान के लिए इलाज के अभाव में मर रहे तड़पते-मरते इंसानों को बचा लीजिए.

https://twitter.com/yadavtejashwi/status/1287653575892463616?s=20

एक वीडियो अपलोड करते हुए तेजस्वी यादव ने लिखा, ‘बिहार में नीतीश कुमार के हिमालयन ब्लंडर और कुंभकर्णी नींद की वजह से चहुंओर चित्कार, हाहाकार और त्राहिमाम है. लोग चीख़, तड़प और मर रहे है. जनता त्रस्त, प्रशासन पस्त-व्यस्त और लापरवाह सरकार चुनावी तैयारियों में मस्त है. हे परम परमेश्वर, मेरे प्यारे प्रदेशवासियों को बचा लीजिए.’

इधर, जेडीयू और भाजपा की गठबंधन सरकार को बिहार में चार साल हो गए हैं. इस मौके पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए लिखा कि आज आदरणीय नीतीश जी द्वारा किए गए ‘जनादेश चीरहरण’ की चौथी वर्षगांठ है. आशा है उन्होंने जिस उद्देश्य के लिए जनादेश का अपमान कर 12 करोड़ बिहारियों के साथ छल और विश्वासघात किया था, उसकी लक्ष्य प्राप्ति हो गयी होगी? उन्होंने कहा कि 130 दिन बाद घर से बाहर निकल आज इस वर्षगांठ पर जश्न तो मनाइए.

वहीं बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के लालू प्रसाद पर दिए बयान पर पलटवार करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू ने अपने कार्यकाल में यह क्यों नहीं सोचा कि 30 वर्ष बाद बिहार में कोरोना आएगा? सारा दोष लालू जी का है. अगर लालू जी यह सोच लेते तो हमारे कप्तान नीतीश 15 वर्ष के सुशासन में अस्पताल नहीं खोले तो क्या हुआ, इसका टीका ज़रूर खोज लेते. आगे उन्होंने लिखा, ‘भूतदृष्टा श्री श्री सुशील मोदी’.

नेता प्रतिपक्ष ने लिखा कि आदरणीय लालू जी ने 15 वर्ष पहले उस दौर का बेहतरीन हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर सौंपा था लेकिन आपने और नीतीश कुमार ने 15 वर्ष में उसका सत्यानाश कर दिया. आप, यह बतायें 15 वर्ष राज भोगने के बावजूद आपके शासन में अब भी बिहार के अस्पतालों में ‘रुई और सुई’ के अलावा क्या मेडिकल उपकरण उपलब्ध है?

तेजस्वी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री से हाथ जोड़कर ससम्मान विनम्र विनती है कि कृपया कोरोना और बाढ़ जैसे गंभीर परिदृश्य में अदृश्य ना रहे. 130 दिन हो गए है कृपया अब तो जनता के लिए घर से बाहर निकलिए.

इसी कडी में बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने डिप्टी सीएम सुशील मोदी को ‘लापता’ बताया. राबड़ी ने ट्वीट कर कहा, ‘ कहां छुपल है? जल्दी बिल से बाहर निकलो. राबड़ी ने कहा कि सुशील मोदी को घर से बाहर निकलना चाहिए, उन्हें कोरोना नहीं होगा क्योंकि सुशील मोदी के पास ‘लालू कवच’ है. ये आदमी दिन में 72000 हज़ार बार ‘शक्तिशाली लालू मंत्र’ का जाप करता है और कोरोना दूर भगाता है.

Leave a Reply