Politalks.News/UttarpradeshAssemblyElection. उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के लिए आज पहले चरण के तहत मतदान हुआ. इस दौरान उत्तरप्रदेश के गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, शामली, हापुड़, गाजियाबाद, मथुरा, आगरा, बुलंदशहर और अलीगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदान किया गया. वहीं अन्य चरणों के तहत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों के लिए राजनीतिक दलों के दिग्गज चुनावी सभा को लुभाने की घोषणा कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज बीजेपी के फायरब्रांड नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सहारनपुर (Saharanpur) में बीजेपी (BJP) के चुनाव प्रचार को धार दी. सहारनपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘मुज़फ्फरनगर में जो हुआ, वो तो कलंक था ही, यहां सहारनपुर में जो कुछ हुआ था, वो भी खौफनाक था.’
उत्तर प्रदेश में एक तरफ जहां पश्चिमी यूपी की 58 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है, वहीं दूसरी अगले फेज़ के लिए चुनाव प्रचार भी ज़ोरों पर है. इसी कड़ी में गुरूवार को उत्तरप्रदेश के सहारनपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश की जनता को लुभाने की कोशिश की. पीएम मोदी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘सहारनपुर क्षेत्र के लोगों ने ठान लिया है, जो यूपी को विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाएगा उसको ही वोट देंगे. जो यूपी को दंगा मुक्त रखेगा, उसे ही वोट देंगे. जो हमारी बहन-बेटियों को भय मुक्त रखेगा, हम उसे ही वोट देंगे. जो अपराधियों को जेल भेजेगा, हम उसे ही वोट देंगे.’
यह भी पढ़े: किसान के खाते में आए 15 लाख, PM को थैंक्यू कह पूरा किया ‘घर’ का सपना, फिर खुशी हुई काफूर
इस दौरान पीएम मोदी ने पूर्ववर्ती सरकारों पर भी जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि, ‘मुजफ्फरनगर में जो हुआ वो तो कलंक था ही लेकिन जो सहारनपुर में हुआ वो भी खौफनाक था. ये दंगावादी अभी सुधरे नहीं है. राजनीतिक संरक्षण में ऐसे लोगों को निशाना बनाया जाता है सहारनपुर का दंगा इसका प्रमाण देता है. ऐसी ही करतूतों के कारण 2017 में आप लोगों ने दंगवादियों को जो सबक सिखाया कि आज उत्तरप्रदेश को दंगामुक्त करने में योगी जी को सफलता मिली. लेकिन आप ये मत सोचना कि दंगवादी सुधर गए हैं ये तो मौके की तलाश में हैं. इन लोगों ने अपराधियों को मैदान में उतारा है. अब इनका इरादा आप समझिये.’
समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ‘आपको याद होगा उन लोगों की सरकार में राशन माफिया गरीबों का राशन हड़प कर जाते थे. डबल इंजन की सरकार ने इनके कारनामे भी देखे हैं लेकिन हमारी सरकार ने अलीगढ का ताला लगाकर उनके खेल को बंद कर दिया. अब उनके खेल बंद हो गए, चोरी डकैती के काम बंद हो गए तो उन्हें गुस्सा आएगा ही.’ पीएम मोदी ने कोरोना का जिक्र करते हुए कहा कि, ‘कोरोना जैसी महामारी में भी गरीबों की सरकार ने किसी को भूखा नहीं सोने दिया.’
यह भी पढ़े: BJP के घोषणा पत्र पर घमासान, धामी ने जताया भरोसा तो कांग्रेस ने कहा- जुमलों का ‘दृष्टि दोष पत्र’
इस दौरान पीएम मोदी ने मुस्लिम वोटबैंक को साधने की भी पूरी कोशिश की. पीएम मोदी ने कहा कि, ‘जब मुस्लिम बहनों को तीन तलाक के जुल्म से मुक्ति मिली तो वो मोदी-मोदी करने लगी. भाजपा के लोगों की तारीफ़ करने लगी जिसे देख कर वोटों के कुछ ठेकेदार परेशान हो गए हैं, उनकी नींद हराम हो गई, उनके पेट में दर्द होने लगा है. मोदी की तारीफ में मुस्लिम बहनों के बयान और उनके वीडियो देख उन्हें लगा कि इन बेटियों को रोकना होगा. इसलिए उनके हक़ को रोकने के लिए नए नए तरीके खोजे जा रहे हैं.वो लोग मुस्लिम बहनों को बरगला रहे हैं ताकि मुस्लिम बेटियों का जीवन हमेशा पीछे ही रहे. हमारी सरकार, हर मजलूम, हर पीड़ित मुस्लिम महिला के साथ खड़ी है. कोई मुस्लिम महिलाओं पर जुल्म ना कर सके, योगी जी की सरकार इसके लिए जरूरी है.’
पीएम मोदी ने कहा कि, ‘जब यहां ये घोर परिवारवादी लोग सत्ता में थे, तो इन्होंने सहारनपुर के शहरी इलाकों में 500 गरीबों के लिए घर बनाने की स्वीकृति दी थी. लेकिन ये 500 घर भी नहीं बना पाए, सिर्फ 200 घर बना पाए. लेकिन जब यहां 2017 में योगी जी की सरकार बनी तो, सहारनपुर में 31 हजार घरों को स्वीकृति दी और इनमें से 18,000 घरों का काम पूरा हो चुका है. अब आप ही बताइए 200-500 के बीच भी जो लटके रहते हैं उनकी जरूरत है या 31,000 वालों की जरूरत है. सीधी बात है काम करने वाली सरकार चाहिए, योजनाओं को जमीन पर लागू करने वाली सरकार चाहिए. यही होती है डबल इंजन की सरकार की ताकत.’