Politalks.News/RajasthanByElection. प्रदेश में उपचुनाव की तीनों सीटों में से सबसे ज्यादा हॉट सीट बनी सहाड़ा विधानसभा सीट पर नामांकन के आखिरी दिन से मचा घमासान थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. सहाड़ा से बीजेपी के बागी लादूलाल पितलिया द्वारा नामांकन वापस लेने के लिए बनाए गए जबरदस्त दबाव को लेकर पितलिया के लेटर और ऑडियो के बाद अब एक नया ऑडियो बम फूटा है. नए वायरल हुई इस ऑडियो टेप में बीजेपी के नव-नियुक्त मुख्य सचेतक व जालौर विधायक जोगेश्वर गर्ग और गंगापुर सहाड़ा के विश्व हिंदू परिषद के नेता जगदीश झंवर के बीच लादूलाल पितलिया से नामांकन वापस करवाने को लेकर बातचीत हो रही है. ऑडियो में बीजेपी सचेतक जागेश्वर गर्ग कह रहे हैं कि, ‘इस समय अगर पितलिया ने जिद करके पार्टी को नुकसान पहुंचाया और खड़े रहे तो आप क्या समझते हैं हम छोड़ देंगे. रगड़कर रख देंगे गंगापुर से बंगलौर तक, अमित शाह तक वॉच कर रहे हैं.’ बता दें, इस मामले में खुद लादूलाल पितालिया बीजेपी द्वारा अपने ऊपर दबाव का आरोप लगा चुके हैं.
जोगेश्वर गर्ग के इस वायरल ऑडियो को सुनने के बाद इन बात साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह से धमकी और लालच देकर लादूलाल पितलिया को नामांकन वापस लेने पर मजबूर किया गया होगा. वायरल ऑडियो में जोगेश्वर गर्ग कह रहे हैं कि, ‘तीन तारीख यानी नामांकन वापस लेने की तारीख निकल जाने दीजिए, फिर इनके साथ क्या होता है. इसकी कल्पना भी नहीं होगी उन्होंने (लादूलाल पितालिया).’ साथ ही गर्ग यह भी कहते सुनाई दे रहे हैं कि पहले लादूलाल पितलिया को टिकट देने की मंशा थी, लेकिन राजसमंद से दीप्ति माहेश्वरी को मजबूरी में टिकट देना पड़ा, ऐसे में दो जगह से वैश्य वर्ग को टिकट नहीं दे सकते थे. बता दें, अभी तीन दिन पहले ही लादूलाल पितलिया का एक ऑडियो और सीएम गहलोत को लिखी एक चिट्ठी वायरल हुई थी, जिसमें वे भारी दबाव और परिवार की सुरक्षा की खातिर नामांकन वापस लेने की बात कह रहे थे. पितलिया ने नामांकन वापस लेने के बाद भी कहा था कि उन्होंने परिवार पर दबाव की वजह से नामांकन वापस लिया है.
यह भी पढ़ें: अभी 19 अप्रैल तक के लिए जारी हुई कोरोना की नई गाइडलाइंस, अगर अब भी नहीं सुधरे तो आगे…
जोगेश्वर गर्ग और विहिप नेता जगदीश झंवर की बातचीत
जोगेश्वर गर्ग : जोगेश्वर बोल रहा हूं
जगदीश झंवर : कैसा स्वास्थ्य है आपका, आप दिखे नहीं थे आज
गर्ग : कल आ गया था आज फार्म भरवाया है, मैं पीछे चल रहा था गार्ड की भूमिका में, कैमरों से दूर चुपचाप अपना काम करते जाओ
जगदीश झंवर : आदेश
जोगेश्वर गर्ग : क्या लग रहा है?
जगदीश झंवर : कंपीटिशन है सर
जोगेश्वर गर्ग : किससे?
जगदीश झंवर : पितलियाजी और कांग्रेस में
जोगेश्वर गर्ग : अपना पितलिया जी से है
जगदीश झंवर : आज की तारीख में जाट साहब बहुत पीछे हैं, भाई साहब
जोगेश्वर गर्ग : इसका क्या इलाज है?
जगदीश झंवर : इलाज तो क्या है, लादूलालजी मैं मिला था, अब चेंज वगैरह तो हो नहीं सकता.
जोगेश्वर गर्ग : अब तो तारीख भी गई, आगे यह है कि फार्म विड्रो कर लें, वे चाहे तो प्रदेश संगठन में पद लें लें, सतीशजी ने कहा है, वह नहीं चाहते तो हमारे प्रदेश प्रभारी अुरण सिंह जी ने कहा है कि भारत सरकार की किसी कमेटी में सम्मानजनक पोस्ट में डलवा देंगे, ये बातें हो चुकी हैं, वे सहमत भी हो जाते हैं लेकिन आप जैसे सलाहकार वापस घुमा देते हैं, आप नहीं मतलब बहुत से सलाहकार हैं
जगदीश झंवर : सुबह भी हमने कोशिशें की..
जोगेश्वर गर्ग : उनको घुमाने वाले लोगों में वीएचपी और बजरंगदल के कार्यकर्ताओं के नाम आ रहे हैं.
जगदीश झंवर : सुबह कितनी कोशिश की, बहुत समझाया था उन्हें, मेरे से कहा, एक बार फार्म भर दूं, फिर सोचेंगे क्या करना है, अभी कार्यकर्ता आए हुए हैं वे नाराज हो जाएगें, फीलड में रहना है, इसलिए जरूरी है
यह भी पढ़ें: चार राज्यों में हुई प्रचार की छुट्टी तो वहीं बंगाल के आठ चरण बने केंद्र और चुनाव आयोग के गले की फांस
जोगेश्वर गर्ग : आम चुनाव हो तो कोई मायने नहीं रखता, किसी को मान मनोव्वल का इतना वक्त नहीं रहता, सब बिजी रहते हैं. इस वक्त तो सब फ्री हैं. अमित शाह तक वॉच कर रहे हैं. इस समय अगर जिद करके पार्टी को नुकसान पहुंचाया और खड़े रहे तो आप क्या समझते हैं हम छोड़ देंगे. रगड़कर रख देंगे गंगापुर से बंगलौर तक
जगदीश झंवर : हम…
जोगेश्वर गर्ग : अभी तो हम मनुहार कर रहे हैं, 3 तारीख निकल जाएगी, फिर क्या शुरु होगा उन्हें इसकी कल्पना नहीं है, प्यार से समझा दीजिए, अच्छा और भला आदमी हैं नुकसान हो जाएगा.
जगदीश झंवर : मैंने इन्हें कहा कि ढाई साल इंतजार कीजिए, आपक प्रति लोगों की सिम्पैथी भी होगी, कहा इंतजार नहीं कर सकता, विश्वास में लेकर टिकट नहीं दिया
जोगेश्वर गर्ग : हम राजस्थान से 45 एमएलए लाकर हर पंचायत में बैठा देंगे, इनके सारे वोटर ही तोड़ लेंगे तो ये क्या कर लेंगे?
जगदीश झंवर : कांग्रेस भी यही करेगी
जोगेश्वर गर्ग : वो भी रगड़ेंगे और हम भी मारेंगे, दोनों तरफ से मार खाएंगे, जीत हार की बात अलग है आपकी ऐसी तैसी होनी तय है, जीत हार की कोई बात नहीं है, हार भी गए तो कोई प्रलय नहीं होने वाली है, न कांग्रेस को न हमें फर्क पड़ने वाला है, आप सबके टारगेट पर आ जाओगे, इधर के भी और उधर के भी, भला आदमी है, हम सम्मानजनक पद देंगे
जगदीश झंवर : चार दिन पहले ही समझाया था, कह रहे थे कि धोखा हुआ है
जोगेश्वर गर्ग : मेरा भी दो बार टिकट कटा था, एक बार तो सिटिंग एमएलए था, मुझे भी खूब लोग घेरकर बैठे थे और निर्दलीय लड़ने के लिए कहा था लेकिन मैंने मना किर दिया, नहीं लड़ा तो पार्टी में आज सम्मानजनक स्थिति में हूं, वह भला आदमी है, उसका नुकसान नहीं हो, जो कुछ भी हो सकता है जिससे भी माने कहलवाकर देखो
यह भी पढ़ें: खुद को कांग्रेसी कहलाना पसंद नहीं कर रहे कार्यकर्ता- पटेल के साथी रहे नेता ने लिखा सोनिया गांधी को पत्र
जगदीश झंवर : आज तो वह है नहीं कल मैं बात करंता हूं
जोगेश्वर गर्ग : अरुण सिंह जी उनके मुंह पर बोलकर गए हैं कि चुनाव निकलते ही भारत सरकार में सम्मानजनक कमेटी में घोषणा करवा दूंगा
जगदीश झंवर : तीन दिन और समझाते हैं, एसडीएम कोर्ट के बाहर हम आधे घंटे खड़े रहे थे कि हम और संजयजी, बागडीजी मिलकर पितलियाजी को समझाते हैं, वे बाहर ही नहीं आए, मैं और सुरेशजी आधे घंटे रोड पर खड़े रहे, पूनियां जी उस वक्त नाथद्वारा थे, नाथद्वरा मुलाकात करवा देते….
जोगेश्वर गर्ग : इन्हें टिकट देने की मंशा थी, राजसमंद में दीप्ति को टिकट नहीं देना था लेकिन उन्हें देना पड़ा, अब दो जगह से तो वैश्य को टिकट दिया नहीं जा सकता था
जगदीश झंवर : पार्टी तो नीति से चलती है
जोगेश्वर गर्ग : यह आरएलपी तो है नहीं कि जो मर्जी आए वह कर लिया जाए, आप कुछ करो भला आदमी है, नुकसान हो जाएगा, मेरा कोई शब्द बुरा लगा हो तो माफ करना, मैं तो स्टेट फॉरवर्उ बात करता हूं
इस वायरल ऑडियो के बारे में जब बीजेपी के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हां मेरी जगदीश झंवर से बातचीत हुई थी, मैंने पितलिया को समझाने के लिए ही कहा था. ऑडियो पर सफाई देते हुए गर्ग ने कहा कि, ‘मेरी झंवर साहब से बात हुई थी, लेकिन उन्होंने रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया, इसकी जानकारी नहीं है.’ जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि, ‘मैंने झंवर साहब से कोई गलत बात नहीं कही थी, यही कहा था पितलिया जी को समझाइए कि टिकट नहीं मिला तो अब पार्टी जॉइन की है तो पार्टी का आदेश मानना चाहिए, पार्टी की खिलाफत नहीं करनी चाहिए.’