राजस्थान की राजनीति से जुड़ी खबर, प्रदेश भाजपा के नए प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल इन दिनों अपने बयानों को लेकर हैं सुर्खियों में, कांग्रेस नेता सचिन पायलट को लेकर दिए बयान के बाद भाजपा प्रभारी का प्रदेश भर में किया जा रहा है विरोध, बीती रात उदयपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पायलट समर्थकों ने किया प्रभारी का विरोध, गाड़ी के सामने दिखाए काले झंडे, इस घटनाक्रम के बाद प्रभारी अग्रवाल पत्रकारों से हुए रूबरू, सचिन पायलट पर साधा जमकर निशाना, कहा- इस देश का लोकतंत्र आपको राजनीतिक रूप से लड़ाई लड़ने का देता है अधिकार, मेरे खिलाफ भी लड़ाई लड़ने का देता है अधिकार, वहां तक तो चलता है, लेकिन रात को घेरकर युवाओं के साथ आप सोचेंगे की गाड़ी पर आक्रमण करेंगे, मान लीजिए शीशा टूट गया होता तो, राजस्थान में रहते हुए मेरे ऊपर किंचित मात्र भी खतरा आता है तो मैं उसके लिए सिर्फ और सिर्फ सचिन पायलट को मानूंगा जिम्मेदार, राजनीति का यह नहीं है कोई तौर तरीका, मैं आग्रह करता हूं कि अपने लड़ाई के तौर तरीके पर वह करें विचार, लड़े मजबूती के साथ, लोकतांत्रिक तरीके से लड़े, सैद्धांतिक तरीके से लड़े, राजनीतिक रूप से हम लोगों को करें परास्त, दोबारा अगर इस प्रकार की कोई गतिविधि हुई तो हमारे कार्यकर्ताओं की भी है धैर्य की सीमा, मैंने तो अभी कुछ कहा ही नहीं है, मैं कहना शुरू करूंगा तो पैदा हो जाएगी बड़ी समस्या, मेरा आग्रह है, बड़े नेता है, बेचारे परेशान है, मैं यह भी जानता हूं, अपनी पार्टी में ही है परेशान, पहले अपनी पार्टी से लड़ाई लड़े, फिर दूसरी पार्टी से लड़े
इस बयान पर मचा बवाल: ‘सचिन पायलट जातीय दंगे कराकर बने है नेता.. इसलिए वो भागकर चले आए टोंक’- राधा मोहन दास अग्रवाल