पिछली सरकारों में आता कोरोना तो इलाज के अभाव में मर रही होती जनता- CM योगी का सपा पर वार

योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या वासियों को दी 200 से अधिक परियोजनाओं की सौगात, साथ ही साधा विपक्ष पर निशाना- 'सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्मजयंती को राष्ट्र मना रहा था एकता दिवस के रूप में तो वहीं दूसरी तरफ सपा देश तोड़क जिन्ना का कर रही थी महिमा मंडन'

CM योगी का सपा पर वार
CM योगी का सपा पर वार

Politalks.News/UttarPradesh. जैसे जैसे चुनाव का समय पास आता जा रहा है राजनीतिक दलों के नेताओं के जुबानी वार और भी तीखे हो चले हैं. यूपी चुनाव की बात की जाए तो चुनाव अयोध्या (Ayodhya), एक्सप्रेसवे (Expressway), काशी (Kashi), मथुरा (Mathura), बुलडोजर (Buldojar) और जिन्ना (Jinnah) के इर्द गिर्द ही लड़ा जा रहा है. उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi adityanath) लगातार पूर्ववर्ती सरकारों पर हमलावर है. इस दौरान सीएम योगी ने अयोध्या में विभिन्न जनपदों की चिकित्सा संबंधी परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया. सपा (SP) पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि, ‘जिन्ना की तारीफ करती है, लेकिन मैं प्रदेश की जनता से पूछना चाहता हूँ कि क्या देश तोड़ने वालों का सम्मान होना चाहिए.’

शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या वासियों को 200 से अधिक परियोजनाओं की सौगात दी. इस दौरान मंच से सीएम योगी ने एक विशाल जनसभा को भी संबोधित की. सीएम योगी ने कहा कि, ‘पहले मैं जहां जाता था, लोग कहते थे, योगी जी एक काम करो, मंदिर का निर्माण करो. आज मैं उन सभी लोगों से ये कह सकता हूं कि हमारे परमप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सानिध्य में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. आने वाले समय में अयोध्या सबसे खूबसूरत शहरों में से एक होगा. अयोध्या में एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी बनेगा.’

यह भी पढ़े: हरदा के नेतृत्व में कांग्रेस उतरेगी चुनावी रण में, रावत-प्रीतम के बीच ख़त्म होगी टसल? समय पर निर्भर

अयोध्या के बाद सीएम योगी बहराइच पहुंचे. इस दौरान सीएम योगी ने जनपद बहराइच में 35.38 करोड़ की 98 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी कहा कि, ‘विगत पौने 05 वर्षों में UP सरकार ने जो कार्य किए हैं उनके लिए आपका आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु ‘जनविश्वास यात्रा’ आज महाराजा सुहेलदेव व बालार्क ऋषि की पावन तपोभूमि बहराइच आई है. इस यात्रा का उत्साह के साथ स्वागत करने हेतु मैं सभी का अभिनंदन करता हूं.’

अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि, ‘अगर पिछली सरकार के समय कोरोना प्रदेश में आ जाता तो लोग तड़प तड़प कर मर रहे होते. प्रदेश की जनता इलाज के अभाव में मर रही होती.’ सीएम योगी ने आगे कहा कि, ‘एक तरफ तो देश सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्मजयंती को राष्ट्र एकता दिवस के रूप में मना रहा था. तो वहीं दूसरी तरफ सपा देश तोड़क जिन्ना का महिमा मंडन कर रही थी. पिछली सरकारों ने सुहेलदेव का सम्मान नहीं किया क्योंकि उन्हें जिन्ना की तारीफ करने से ही फुर्सत नहीं मिलती. लेकिन मैं आप लोगों से पूछना चाहता हूँ कि क्या देश तोड़ने वालों का सम्मान होना चाहिए.’

यह भी पढ़े: संसद का सत्र बना मजाक! नसीहत देने वाले और लेने वाले नहीं दिखे गंभीर, नदारद रहे प्रश्न पूछने वाले सांसद

सीएम योगी ने आगे कहा कि ‘आज अगर कोई भी माफिया प्रदेश के लोगों की जमीन पर कब्जा करता है तो सरकार का बुल्डोजर तैयार रहता है. लेकिन कुछ लोगों को इससे भी दिक्कत होती है. इनको दिक्कत तब होती है जब राम मंदिर बनता है. इनको दिक्कत तब होती है जब माफिया पर एक्शन होता है. लेकिन आज विकास की नई कहानी कही जा रही है.’ सीएम योगी ने आगे कहा कि ‘यूपी में डबल इंजन सरकार 15 करोड़ लोगों को डबल राशन दे रही है. कोरोना काल में भी भाजपा सरकार ने फ्री राशन, फ्री टेस्ट, ‘मुफ्त वैक्सीन-सबको वैक्सीन’, यही है सबका साथ, सबका विकास. यही है राम राज्य.’

सीएम योगी ने कहा कि, ‘बुआ हो या बबुआ, चाहे भाई-बहन, ऐसे लोग विदेश में जाकर छुट्टी मनाते हैं. उन्हें कोरोना काल में जनता से कोई सरोकार नहीं था. उसी समय भाजपा ‘सेवा ही समर्पण’ अभियान से जन-जन के सुख-दुख की साथी बनी और जनसेवा का पर्याय बनी.’ सीएम योगी ने कहा कि, ‘आज अयोध्या में राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज व चिकित्सालय का शिलान्यास हुआ है. इस कॉलेज के बनने के बाद अयोध्या धाम में सभी तरह की स्वास्थ्य व चिकित्सा पद्धतियों को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी.

Leave a Reply