‘मुझे धर्मान्ध हिन्दू नहीं, जावेद अख्तर जैसा मुसलमान चाहिए’ पहली बार शिवसेना विवाद पर भी बोले राज ठाकरे

मुंबई में माहीम के पास समुद्र में बन रही एक दरगाह पर भी बोले राज ठाकरे, एक महीने में मजार नहीं तोड़ने पर बड़ा गणपति मंदिर बनाने की दी धमकी, स्वयं के शिवसेना छोड़ने की वजह भी बताई मनसे प्रमुख ने, सीएम एकनाथ शिंदे को भी दी खास नसीयत

MAHARASHTRA POLITICS
MAHARASHTRA POLITICS

Raj Thackeray’s big statement on CM Shinde and Uddhav: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें धर्मान्ध हिन्दू नहीं चाहिए, बल्कि धार्मिक हिन्दू चाहिए. जावेद अख्तर जैसा मुसलमान चाहिए. मुंबई के दादर इलाके के शिवाजी पार्क में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बात कही. उन्होंने मुंबई में माहीम के पास समुद्र में बन रही एक दरगाह पर भी सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि अगर एक महीने में इसे तोड़ा न गया तो मजार के ठीक बगल में बड़ा गणपति का मंदिर बनाएंगे. इसी क्रम में शिवसेना पर चल रहे विवाद पर पहली बार बोलते हुए राज ठाकरे ने कहा कि धनुष बाण बाला साहेब ठाकरे को छोड़कर कोई हैंडल नहीं कर पाएगा. इस दौरान उन्होंने स्वयं के शिवसेना छोड़ने की वजह भी स्पष्ट की.

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कहा, ‘मैं शिवसेना से क्यों बाहर निकला, इस बारे में कुछ लोग कहानी बना रहे हैं कि मैं शिवसेना प्रमुख बनना चाहता था. ये बिल्कुल झूठ है. मुझे मालूम था कि धनुष बाण बाला साहेब ठाकरे को छोड़कर कोई हैंडल नहीं कर पाएगा.’ राज ठाकरे ने कहा कि पिछले दो साल से महाराष्ट्र की राजनीति काफी बदली है. शिवसेना के चुनाव चिन्ह धनुषबाण की लड़ाई में तू-तू, मैं-मैं देख कर अफसोस हुआ. राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे का नाम बिना लिए तंज कसते हुए कहा कि हमें जो खत्म हो गई पार्टी कहा करते थे, उनकी आज क्या हालत है देखिए. यह भीड़ देखकर कोई कह सकता है कि मनसे खत्म हो गई पार्टी है!

मुझे जावेद अख्तर जैसा मुसलमान चाहिए

मंच को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने कहा कि मुझे धर्मान्ध हिन्दू नहीं चाहिए. मुझे धार्मिक हिन्दू चाहिए. मुझे जावेद अख्तर जैसा मुसलमान चाहिए, जो पाकिस्तान में जाकर उनको आइना दिखा सके. इस दौरान राज ठाकरे ने जावेद अख्तर की बाइट भी स्टेज पर चलाई. याद दिला दें कि जावेद अख्तर ने पाकिस्तान में हुए फैज फेस्टिवल में आतंकवाद की निंदा करते हुए कहा था, ’26/11 मुंबई हमले को अंजाम देने वाले लोग आपके मुल्क में अभी भी घूम रहे हैं. ये शिकायत अगर हर हिंदुस्तानी के दिल में है तो, आपको बुरा नहीं मानना चाहिए.’

यह भी पढ़ें: लूट झूठ की सरकार में चल रहा माफिया का शासन, गले की फांस बनेगा नए जिलों का गठन- राजेंद्र राठौड़

मशहूर गीतकार और शायर जावेद अख्तर ने लाहौर में खुले मंच से कह दिया कि मुंबई हमले की साजिश रचने वाले पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहे हैं. वो आतंकी नॉर्वे या इजिप्ट से नहीं आए थे. इस पर उनकी खूब तारीफ हो रही है. जावेद अख्तर पाकिस्तान के लाहौर में 17 से 19 फरवरी तक आयोजित ‘फैज फेस्टिवल’ में पहुंचे थे.

सीएम एकनाथ शिंदे को दी कड़ी नसीयत

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को नसीहत देते हुए कहा कि वह उन जगहों पर रैली न करें, जहां उद्धव ठाकरे करते हैं. ठाकरे ने कहा, ‘मैं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बताना चाहता हूं, आपको कुर्सी मिल गई, अब आपको महाराष्ट्र के लिए काम करना चाहिए. वहां रैली न करें जहां उद्धव ठाकरे करते हैं. राज्य में बहुत से मुद्दे हैं – किसानों के मुद्दे, रोजगार के मुद्दे और बहुत कुछ. आप केवल रैलियों की बात क्यों कर रहे हैं?’

एक बार सत्ता आई तो सब सीधा कर दूंगा

रैली को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने मुंबई में माहीम के पास समुद्र में बन रही एक दरगाह का वीडियो दिखाया. उन्होंने कहा कि यहां पर एक अनधिकृत मजार बना दी गई है. यहां कुछ दिनों पहले तक कुछ नहीं था. अब अनधिकृत तरीके से यहां मजार बनाई जा रही है. माहिम पुलिस स्टेशन करीब है. महानगरपालिका के कर्मचारी घूमते रहते हैं. सब सोए हुए हैं. किसी को कुछ पता नहीं. उन्होंने कहा कि मैं इसे हटाने के लिए एक महीने का टाइम देता हूं. अगर इसे नहीं तोड़ा गया तो उसके पास बड़ा गणपति का मंदिर बनाएंगे.

इससे पहले राज ठाकरे ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर बंद करवाने के लिए सरकार से मांग की. साथ ही साथ लाउडस्पीकर आंदोलन के वक्त 17 हजार एमएनएस कार्यकर्ताओं पर जो मामले दर्ज हुए थे, सरकार को उन्हें वापस लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि मेरी सरकार से मांग है कि आप लोगों को बताओ कि म1स्जिद से लाउडस्पीकर बंद करो, नहीं तो हम बंद करवा देंगे, आप ध्यान हमारी तरफ से हटा लो. मनसे प्रमुख ने ये भी कहा कि एक बार मेरे हाथ में राज्य आया तो सब कुछ सीधा कर दूंगा.

Leave a Reply