PoliTalks.news/UP. लगता है योगी सरकार अपराध और कोरोना दोनों पर भी नियंत्रण पाने में विफल साबित हो रही है. एक तरफ उत्तर प्रदेश में अपराध का ग्राफ तेजी से उपर जा रहा है, वहीं कोरोना की भयावह तस्वीर भी सामने आ रही है. आलम ये है कि यूपी में कोरोना के कहर से प्रदेश तो क्या, सरकार तक अछूती नहीं है. पिछले 15 दिनों में कोरोना योगी सरकार के दो कैबिनेट मंत्रियों को लील गया है. पिछले दिनों यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री कमल रानी का कोरोना के चलते निधन हो गया था. वहीं कुछ समय पहले पूर्व क्रिकेटर और यूपी सरकार में मंत्री चेतन चौहान का निधन हो गया. वे 73 वर्ष के थे और कोरोना से संक्रमित थे. चेतन चौहान ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली. वे कोरोना वायरस से संक्रमित थे. अपनी कैबिनेट के सहयोगी चेतन चौहान के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है.
क्रिकेटर से राजनेता बने उत्तर प्रदेश के होम गार्ड मंत्री चेतन चौहान का हृदय गति रुकने के कारण रविवार को निधन हो गया. चौहान ने शाम 4.30 बजे मेदांता अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली. पिछले 15 दिनों के अंदर यूपी सरकार के दो मंत्री कोरोना वायरस की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं. पिछले दिनों यूपी सरकार की कैबिनेट मंत्री कमल रानी का भी निधन हो गया था. कमल रानी वरुण का 2 अगस्त को निधन हुआ था और अभी 15 दिन भी नहीं गुजरे कि एक और कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान की भी कोरोना के कारण मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: लोकतंत्र के प्रहरी, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी से सीखें मर्यादा की पालना करने वाला चरित्र कैसा होता है?
गौरतलब है कि यूपी सरकार के लाख जत्न के बावजूद कोरोना का कहर प्रदेश में कम नहीं हो रहा. यहां कुल मरीजों की संख्या डेढ़ लाख और एक्टिव मरीजों की संख्या 51 हजार से अधिक है. बीते 18 घंटों में कोरोना के 4357 नए मरीज सामने आए हैं और 56 लोगों की मौत हुई है. यहां कोरोना से जान गंवाने वालों की तादात ढाई हजार के करीब पहुंच गई है. हालांकि एक लाख लोगों के रिकवर होने की भी सूचना है जो एक मात्र सुखद खबर है.