वो पूरे विश्व के हैं नाथ, उनके कॉरिडोर का लोकार्पण आप क्या करेंगे प्रचार मंत्री जी- अजय राय का निशाना

काशी कॉरिडोर का लोकार्पण पर सियासी बयानबाजी, अजय राय ने साधा निशाना, पीएम मोदी को बताया प्रचार मंत्री, बोले- 13 दिसंबर को श्रीनगर में आतंकी हमले में हमारे जवान हुए शहीद तब पीएम मोदी लेजर शो का उठा रहे थे आनंद, वाराणसी की गलियों के हाल हैं खराब उनपर भी दो ध्यान, पीएम का दौरा था इवेंट मैनेंजमेंट

पीएम मोदी के वाराणसी दौरे पर कांग्रेस नेता ने उठाये सवाल
पीएम मोदी के वाराणसी दौरे पर कांग्रेस नेता ने उठाये सवाल

Politalks.News/KashiVishwanath. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बीते सोमवार को देश के साथ-साथ काशी (Kashi) की जनता को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Coridor) की सौगात दी है. सियासी गलियारों में चर्चा है कि चुनाव से ठीक पहले इस कॉरिडोर का लोकार्पण करना एक सोची समझी रणनीति के तहत किया गया है. लेकिन अब यह कॉरिडोर विपक्ष के निशाने पर आ चुका है. कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री अजय राय (Ajay Rai) ने बीजेपी (BJP) को सलाह देते हुए कहा कि, ‘जिसने इस जग का लोकार्पण किया है उसके कॉरिडोर का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) क्या करेंगे.’ साथ अजय राय ने ये भी कहा कि ‘जब 13 दिसंबर को श्रीनगर में आतंकी हमले में हमारे जवान शहीद हुए तब पीएम मोदी लेजर शो का आनंद उठा रहे थे.’

कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे और कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय राय ने पीएम मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर जमकर निशाना साधा है. अजय राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रचार मंत्री की उपाधि दे दी. राय ने कहा कि, ‘प्रचार मंत्री जी आखिर आप कब प्रधानमंत्री की भूमिका निभाएंगे ?’ साथ ही कांग्रेस नेता ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण शब्द पर आपत्ति जताई है. अजय राय ने कहा कि ‘भगवान शिव ने तो जग का लोकार्पण किया है और वह पूरे विश्व के नाथ हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकार्पण कह कर उसकी मार्केटिंग करना निंदनीय है. इसे विस्तारीकरण कहा जा सकता था. लोकार्पण शब्द और मार्केटिंग सनातन धर्म पर आघात है.’

यह भी पढ़े: कृषि कानूनों की वापसी के बाद आसान नहीं BJP की राह, पंजाब में कैप्टन तो UP में हिंदुत्व के भरोसे मैदान में

कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘हमारे देश के प्रधानमंत्री स्वयं को सनातन परंपरा से ऊपर मानते हैं. प्रधानमंत्री ने कॉरिडोर के मजदूरों संग फोटो खिंचवाई. लेकिन, कॉरिडोर को बनाते समय जिन मजदूरों ने जान गंवा दी उनके परिजनों से मिलना भी उचित नहीं समझा.’ अजय राय ने कहा कि, ‘आज काशी की मूलभूत जन समस्याओं की को पीएम ने अनदेखा कर दिया. काशी की बदहाल चिकित्सा व्यवस्था, बेरोजगारी और धर्म के नाम पर विध्वंस भाजपा सरकार का प्रमुख काम है.’

अजय राय ने कहा कि, ‘प्रधानमंत्री ने काशी आकर कॉरिडोर का उद्घाटन किए और प्रचार के माध्यम से खूब पैसा बहाया. भाजपा ने मार्केटिंग भी जमकर की लेकिन उन्होंने अभी तक यह नहीं बताया कि जिन मूर्तियों को तोड़ा गया था उनकी जगह नई मूर्तियां कहां स्थापित की गईं. मैं ये भाजपा से साफतौर पर कहे देता हूँ कि कॉरिडोर के नाम पर सनातन धर्म के देवी-देवताओं का विध्वंस हम काशीवासियों को स्वीकार नहीं है.’

यह भी पढ़े: CDS रावत के दुखद निधन पर BJP की ये कैसी राजनीति? सेना, शहीद और राष्ट्रवाद पर तेज हुई सियासत

पीएम मोदी के वाराणसी दौरे पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा कि, ‘काशी गलियों का शहर है, लेकिन अब वह अपनी विरासत खोता जा रहे है. कुछ गलियों को छोड़कर अधिकतर गलियां बदहाली की कगार पर है. बड़ालालपुर में बना ट्रेड फैसिलिटी सेंटर सिर्फ भाजपा के कार्यक्रम के लिए इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि वहां जनसरोकार का कोई काम नहीं होता है. प्रधानमंत्री का हाल का दौरा प्रचार-प्रसार, इवेंट मैनेजमेंट और आडंबर पर आधारित था.

सियासी गलियारों में चर्चा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कॉरिडोर का शिलान्यास कर प्रदेश की जनता से किया वादा पूरा कर लिया है. लेकिन वहीं के कुछ लोगों का कहना है कि, मां गंगा और शिव की शरण में वो लोग आते हैं जिन्हें मुक्ति प्राप्त करनी होती है. अब पीएम मोदी और योगी आगामी चुनाव के लिए भगवान शिव और मां गंगा की शरण में आ तो गए हैं लेकिन इन दोनों दिग्गजों को राजनीति से मुक्ति मिलेगी या वापसी होगी ये देखने वाली बात होगी.

Leave a Reply