वीडियो: सिंधिया ने जनता को दिलाया विश्वास, कहा- आपकी ढाल भी बनूंगा और तलवार भी

पूरी खबर के लिए देखें वीडियो

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. टीकमगढ़ की एक सभा में ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कहा कि मेनिफेस्टो हमारे लिये ग्रंथ है. अगर मेनिफेस्टो का एक भी वादा अधूरा रहा तो मैं खुद सड़कों पर उतरूंगा. उन्होंने कहा कि सब्र रखना. अगर मेनिफेस्टो का एक भी अंक पूरा नहीं हुआ तो आप सड़क पर अपने को अकेला ना समझना. आपके साथ सड़क पर ज्योतिरादित्य सिंधिया भी खड़ा होगा. उन्होंने कहा कि अभी सरकार को एक साल हुआ है. आप चिंता मत करो. आपकी ढाल भी मैं बनूंगा और तलवार भी मैं बनूंगा.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस के मेनिफेस्टो का एक भी वादा अधूरा रहा तो मैं खुद उतरूंगा सड़कों पर-सिंधिया

Leave a Reply