‘फोटो खिंचाने आई हो क्या..’ हिमाचल में ग्रामीण महिला ने सांसद कंगना को लगाई झाड़

बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा करने पहुंची बीजेपी सांसद कंगना रनोट राहत फंड के लिए लगाया मंत्री पद न होने का बहाना, कांग्रेस ने कसा तीखा तंज, इस्तीफा देने की मांग रखी

Kangana Ranaut
Kangana Ranaut

बॉलीवुड की क्वीन और भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनोट जब अपने संसदीय क्षेत्र में पहुंची तो उन्हें जनता के गुस्से का सामना करना पड़ा. यहां एक ग्रामीण महिला कंगना पर भड़क गयी और उन्हें बुरा भला कहने लगी. महिला ने कंगना से कहा, ‘अब सिर्फ फोटो खिंचाने आई हो क्या. ऐसा थोड़ी होता है कि 2 आदमी पकड़ो, फोटो खिंचाओ और चलते बनो.’ सांसद कंगना अपने संसदीय क्षेत्र मंडी (हिमाचल प्रदेश) के बाढ़ प्रभावित इलाके सराज के हालातों को जानने के लिए आयी थीं.

मंडी में 30 जून की रात से लेकर अब तक 16 जगह बादल फट चुके हैं. बाढ़ में बहने से 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 28 लोग अभी भी लापता हैं. कंगना मंडी से सांसद हैं. बाढ़ से हुए नुकसान के बाद वे 6 जुलाई से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रही हैं.

यह भी पढ़ें: बिहार में गठबंधन के साथ ओवैसी: शर्त मानों या फिर सभी सीटों पर भुगतना पड़ेगा नुकसान

कांग्रेस डकार जाएगी पैकेज फंड

महिला की डाट सुनकर कंगना ने अपना बचाव करते हुए कहा, ‘सारे लोग कंगना-कंगना बोलते रहते हैं. मेरे पास कौन सी कोई कैबिनेट है. मेरे पास मेरे 2 भाई हैं, जो मेरे साथ चलते रहते हैं. न ही मेरे पास कोई राहत कोष आता है. मैं स्पेशल राहत पैकेज (फंड) लेकर आऊंगी, लेकिन उसे कांग्रेस सरकार डकार जाएगी.’ बता दें कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार है.

मंत्री विक्रमादित्य ने कसा कंगना पर तंज

कंगना के कैबिनेट वाले बयान पर राज्य के पीड्ब्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने तंज कसते हुए कहा है कि किसी की मदद करने के लिए कुर्सी की जरूरत नहीं होती. कैबिनेट हो न हो, दृढ़ इच्छाशक्ति होना आवश्यक है. दुख हुआ देखकर कि कैसे इस सारे विषय का उपहास उड़ाया जा रहा है. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि उनके पास डिजास्टर के लिए फंड नहीं है. राहत के लिए पावर नहीं है. ऐसा बयान बहुत ही असंवेदनशील है और कंगना को इस्तीफा दे देना चाहिए.

दौरे से पहले ट्रोल हो चुकी हैं कंगना

इससे पहले बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा न करने को लेकर कंगना रनोट सोशल मीडिया पर ट्रोल हो चुकी हैं. हाल में जब कंगना ने एक्स पर लिखा, ‘मैं मंडी क्षेत्र का दौरा कर रही थी. इसी दौरान मेरी गाड़ी पर पत्थर आकर गिरा. यह समय हिमाचल में ट्रैवल के लिए सेफ नहीं है.’ कंगना ने ये भी कहा था- ‘मैंने सराज और मंडी के बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचने की कोशिश की, लेकिन पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने सलाह दी कि जब तक सड़कें बहाल नहीं हो जातीं, तब तक इंतजार करें.’ इसके बाद लोगों ने मंडी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दौरा न करने पर कंगना पर सवाल उठाने शुरू कर दिए थे.

Google search engine