हरियाणा चुनाव में भी पॉलिटॉक्स की सटीक खबर पर मुहर लगी. पॉलिटॉक्स ने अपनी खबर “हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा! किंग मेकर की भूमिका में दुष्यंत चौटाला” में इस बात का स्पष्ट रूप से उल्लेख किया था कि हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा बनेगी और जेजेपी चीफ दुष्यंत चौटाला किंग मेकर की भूमिका अदा करेंगे. हरियाणा विधानसभा के मौजूदा नतीजों ने पॉलिटॉक्स की खबर पर मुहर लगा दी है. प्रदेश में भाजपा 37 और कांग्रेस 35 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. जेजेपी 10 सीटों के साथ तीसरे नंबर पर है. हमारी खबर में साफ तौर पर ये भी कहा था कि गठबंधन की स्थिति में दुष्यंत को डिप्टी सीएम का पद ऑफर किया जाएगा. सोनिया गांधी ने हु्डा को फ्री हैंड देकर इस बात को सही साबित भी किया है. अगर दुष्यंत चौटाला हरियाणा के मुख्यमंत्री बनने की मांग पर कांग्रेस से गठबंधन करे और प्रदेश के सीएम की कुर्सी संभाले तो इस बात पर भी कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए.
हरियाणा चुनाव: यहां भी लगी पॉलिटॉक्स की खबर पर मुहर, हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा, दुष्यंत बनेंगे डिप्टी सीएम
अगर दुष्यंत चौटाला हरियाणा के मुख्यमंत्री बनने की मांग पर कांग्रेस से गठबंधन करे और प्रदेश के सीएम की कुर्सी संभाले तो इस बात पर भी कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए.