Beniwal big statement in Kisan Mahapanchayat: राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है. चुनावी वर्ष है तो सभाओं और महासभाओं का दौर भी प्रदेश में शुरू हो गया है. प्रदेश की तीसरी सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी RLP के मुखिया व लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल ने आज बीकानेर के लूणकरणसर में किसान महापंचायत का आयोजन किया. किसान महापंचायत में उमड़ी भीड़ को संबोधित हुए सांसद बेनीवाल ने कहा की प्रदेश में कांग्रेस सरकार की गुंडागर्दी चरम पर है. भाजपा जनता के मुद्दों पर मौन है. प्रदेश में आरएलपी ही जनता के हितों की लड़ाई लड़ रही है.
सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोमवार को बीकानेर जिले के लूणकरणसर मुख्यालय पर आरएलपी द्वारा आयोजित किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा की तपती धूप में हजारों किसानों और युवाओं की मौजूदगी यह दर्शा रही है कि 2023 के विधानसभा चुनाव में जनता ने भाजपा और कांग्रेस दोनों को घर बैठाने का मन बना लिया है. सांसद बेनीवाल ने भाजपा व कांग्रेस दोनों पर जमकर कटाक्ष करते हुए कहा की एक तरफ जहां कांग्रेस की सरकार जमकर प्रदेश में गुंडागर्दी कर रही है वहीं दूसरी तरफ राजस्थान में भाजपा जनता के मुद्दों पर मौन है. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ही धरातल पर जनहित के लिए संघर्ष कर रही है.
यह भी पढ़ेंः संजीवनी के इनवेस्टर्स ने मेरे से पूछकर नहीं किया इनवेस्ट, गहलोत कर रहे है इसमें राजनीति- गजेंद्र सिंह
सांसद बेनीवाल ने कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले नागौर, बाड़मेर, बीकानेर और सीकर की किसान हुंकार रैलियों के परिणाम स्वरूप ही तत्कालीन भाजपा सरकार ने स्टेट हाइवे टोल फ्री किए और मुफ्त बिजली देने की घोषणा की. किसान कर्ज माफी के मुद्दे को देश में जीवंत किया जिसका परिणाम रहा कि हमारे द्वारा उठाए गए कर्ज माफी के मुद्दे के बाद मध्य प्रदेश के किसानों ने भी किसान कर्ज माफी की मांग पुरजोर रूप से उठाई. किसान कर्ज माफी के नाम पर जहां भाजपा ने किसानों के साथ छल किया वहीं कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने चुनाव से पूर्व 10 दिनों में कर्ज माफ करने की घोषणा करके गए बावजूद इसके राजस्थान के किसानों का पूरा कर्जा अभी तक माफ नही हुआ है.
बीकानेर के मंत्रियों और नेताओं पर कटाक्ष
सांसद बेनीवाल ने कहा कि बीकानेर जिले के अधिकतर मंत्री और सत्ता पक्ष के नेता रॉयल्टी के ठेकों और टोल के ठेकों जैसे कार्यों में व्यस्त है. सत्ता के प्रभाव से जिप्सम खोदते -खोदते बॉर्डर तक चले गए लेकिन उन्हें जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है.
गहलोत- वसुंधरा के गठजोड़ पर खुद गहलोत ने लगाई मोहर
सांसद बेनीवाल ने कहा की वो पिछले 15 सालों से वसुंधरा और गहलोत के गठजोड़ की बात कर रहे है और खुद मुख्यमंत्री गहलोत ने सार्वजनिक रूप से यह कहा की वसुंधरा राजे ने उनकी सरकार बचाई है. मुख्यमंत्री गहलोत की बात गहलोत-वसुंधरा के गठजोड़ को प्रमाणित कर रही है. सांसद बेनीवाल ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पर भी कटाक्ष करते हुए कहा की राजे ने कभी जाटों की बहु बनकर तो कभी अन्य जातियों में रिश्तेदारियां बताकर लोगों से वोट बटोर लिए लेकिन अब राजस्थान की जनता सब समझ चुकी है और उनका कोई क्रेज अब प्रदेश में नहीं रहा है.
यह भी पढ़ेंः बीजेपी के सत्ता में आते ही भूखे भेड़िए जैसी स्थिति – सीएम गहलोत का बीजेपी पर करारा प्रहार
पेपर लीक, बजरी और फर्जी डिग्रीयों के मामले पर भी बोले सांसद
सांसद बेनीवाल ने अपने संबोधन में पेपर लीक के प्रकरणों पर भी अपनी बात रखते हुए कहा की हर रोज हर भर्ती का पेपर आउट हो जाता है लेकिन राजस्थान की सरकार आज तक असली गुनहगारों को पकड़ने में सफल नहीं हो पाई है. प्रदेश के लाखों युवाओं के भविष्य को अंधेरे में डाल दिया है. सांसद बेनीवाल ने कहा की फर्जी डिग्रीयों के मामले में भी राजस्थान को देश भर में बदनामी झेलनी पड़ी है. सांसद बेनीवाल ने बजरी की मनमाफिक ली जा रहीं दरों के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा की नेताओं ने बजरी माफियाओं से गठजोड़ कर रखा है और जनता के साथ खुली लूट मचा रखी है.
मारवाड़ ने मन बना लिया, बीकानेर संभाग भी आए आगे
सांसद बेनीवाल ने कहा की मारवाड़ की 43 विधानसभा सीटों में से अधिकतर सीटों पर आरएलपी की सीधी टक्कर होगी और बीकानेर, गंगानगर, चुरू, हनुमानगढ़ भी अगर पूरा मन बना ले तो राज्य में बड़ा बदलाव संभव है. सांसद बेनीवाल ने कहा की आरएलपी प्रदेश भर में सक्रिय रूप से जनता के हर मुद्दे को सड़क से लेकर सदन तक उठा रही है. बीकानेर के आरएलपी कार्यकर्ताओं का उदाहरण देते हुए कहा की जब भी किसी समाज के साथ अन्याय हुआ एक आहवान पर हजारों युवाओं ने सड़क पर आकर आंदोलन किए.