Politalks.News/HanumanBeniwal. राजस्थान में अगले साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई है. सभी सियासी दलों की नजरें फिलहाल मेवाड़ पर टिकी है. प्रदेश के प्रमुख दल कांग्रेस और बीजेपी मेवाड़ में अपनी जमीन को मजबूत करने में जुटे हैं तो वहीं राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी भी अब मेवाड़ के सियासी मैदान में उतर चुकी है. RLP प्रमुख एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल मेवाड़ के दौरे पर हैं. उदयपुर जिले के प्रवास पर रहे सांसद हनुमान बेनीवाल ने उदयपुर सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. साथ ही बेनीवाल ने सचिन पायलट को सीख भी दे डाली. सांसद बेनीवाल ने कहा कि, ‘सचिन पायलट 30 साल का मिथक तोड़ने वाला बयान खुद जीतने के लिए कह रहे हैं. लेकिन मैं उन्हें एक सीख देना चाहूंगा कि वो राजस्थान के मुख्यमंत्री ना बन जाए अगर ऐसा हुआ तो उनका हश्र भी पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के जैसा होगा.’
मंगलवार को अपने उदयपुर प्रवास के दौरान RLP मुखिया एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से अलग-अलग चर्चा की और साथ ही उन्हें चुनावी मंत्र भी दिए. वहीं उदयपुर सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए सांसद बेनीवाल ने कहा कि, ‘आगामी विधानसभा चुनाव में रालोपा प्रदेश की जनता के लिए एक नए विकल्प के रूप में सामने आने वाली है.’ पत्रकार वार्ता के दौरान सांसद बेनीवाल ने एक1बार फिर सीएम अशोक गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पर गठजोड़ का आरोप लगाते हुए कहा कि, ‘प्रदेश में पिछले 22 सालों से गहलोत और वसुंधरा का गठजोड़ है और यही कारण है कि प्रदेश में विकास ठप पड़ा है और अपराध लगातार बढते जा रहे हैं. प्रदेश में कानून व्यवस्था बिलकुल चरमरा गई है. प्रदेश में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. यहां महिलाएं सुरक्षित नहीं है और दुष्कर्म के मामले में राजस्थान पूरे देश में अव्वल है.’
यह भी पढ़े: प्रदेश में बने 30 से 40% फर्जी RAS, SOG में दर्ज कराऊंगा मुकदमा, CBI जांच की रखूंगा मांग- किरोड़ी
उदयपुर सर्किट हाउस में एक मीडिया समूह ETV भारत से बात करते हुए सांसद हनुमान बेनीवाल ने सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक सचिन पायलट को सलाह भी दी है. हनुमान बेनीवाल ने कहा कि, ‘मैं सचिन पायलट को सलाह देना चाहूंगा कि आप राजस्थान के मुख्यमंत्री मत बन जाना क्योंकि आपका हश्र पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की तरह हो जाएगा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत यही चाहते हैं. सीएम गहलोत जानते हैं कि आगे सरकार आएगी नहीं इसीलिए अभी राजस्थान का कोई दूसरा सीएम बने और उसके सर पर हार का ठीकरा फुट जाए.’ सांसद बेनीवाल ने आगे कहा कि, ‘सचिन पायलट 30 साल का मिथक तोड़ने वाला बयान खुद जीतने के लिए दे रहे हैं और फिलहाल प्रदेश में हर कोई नेता इसी तरह के बयान दे रहा है. लेकिन मैं ये दावा करता हूँ कि इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की महज 10 से 12 सीटें आएंगी.’
वहीं पत्रकारों से वार्ता के दौरान बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सांसद बेनीवाल ने कहा कि, ‘पेट्रोल-डिजल की मार से आज देश की जनता त्रस्त है. जनता टैक्स दे रही है और सरकार विकास के नाम पर सड़क पर चलने के लिए टोल टैक्स वसूल रही है. इन मुद्धों को लेकर वे जल्द ही प्रदेश में आन्दोलन करेंगे, जिसका आगाज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृहक्षेत्र जोधपुर से होगा और दूसरे चरण में उदयपुर में प्रदर्शन किया जाएगा.’ वहीं सांसद बेनीवाल ने लंबी चुप्पी के बाद आज अलवर के राजगढ़ में बुलडोजर से गिराए गए तीनों मंदिरों और मकानों की घटना के बहाने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर निशाना साधा.
यह भी पढ़े: कांग्रेस की उल्टी गिनती शुरू, बस कुछ महीने और फिर हारेगा इनका अहंकार- रमन सिंह के निशाने पर बघेल
सांसद बेनीवाल ने कहा कि, ‘पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में एक हजार से अधिक मंदिर तोडे गए थे. वसुंधरा के सबसे चहिते मंत्री रहे युनूस खान ने तो अपने सरकारी आवास पर बने शिव मंदिर को ही तुडवा दिया था लेकिन उस समय तो भाजपा नेताओं ने इसका विरोध क्यों नहीं किया.’ बीजेपी पर निशाना साधते हुए सांसद बेनीवाल ने कहा कि, ‘भाजपा धर्म के नाम पर राजनीति कर रही है और धर्म की राजनीति के दम पर ही केन्द्र में सत्ता पर काबिज हुई है.’ पत्रकारों से बात करते हुए सांसद बेनीवाल ने सीकर में गुरूकुल विश्वविद्यालय की जांच में हुई गड़बड़ी को लेकर मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति अमेरिका सिंह पर भी निशाना साधा.
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि, ‘जिसका नाम ही अमेरिका हो वो भारत के लिए कैसे काम करेगा. कुलपति के कार्यप्रणाली के कारण उन पर मामला दर्ज हो गया, जिनकी कार्यशैली को लेकर कई सवाल विधानसभा में खड़े हुए हैं, लेकिन इसके बावजूद भी उनको कुलपति के पद पर बैठा रखा है. भारत में रहने वाला आदमी अपना नाम ही दूसरे देश से मिलता जुलता रखे तो ऐसी चीजों को सरकार को रोकना चाहिए. इसलिए सरकार को इस विषय पर विशेष ध्यान देना चाहिए.