बेनीवाल ने ज्यूस पिलाकर तुड़वाया रामपाल जाट का आमरण अनशन, RLP नेताओं ने किया क्रमिक अनशन

कड़कड़ाती ठंड में आरएलपी का शाहजहांपुर बॉर्डर पर पांचवे दिन भी पड़ाव जारी, प्रदेश अध्यक्ष पुखराज गर्ग सहित 5 लोगो ने किया क्रमिक अनशन, हनुमान बेनीवाल ने किसान संगठनों के पड़ाव स्थल का लिया जायजा

सांसद हनुमान बेनीवाल
सांसद हनुमान बेनीवाल

Politalks.News/Rajasthan. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के तीन दिवसीय अनशन को बुधवार को ज्यूस पिलाकर समाप्त करवाया. इस दौरान हनुमान बेनीवाल ने कहा कि रामपाल जाट का किसान हितों के लिए किया जा रहा संघर्ष अतुलनीय है. सांसद बेनीवाल ने आन्दोलन के आगामी दिनों को लेकर भी रामपाल जाट से विस्तृत चर्चा की.

आपको बता दें, रामपाल जाट ने शाहजहांपुर बॉर्डर पर स्वयं एवं केंद्र सरकार के अन्त:करण की शुद्धि के लिए अनशन रखा था. अनशन को तुड़वाने के लिए रालोपा संयोजक हनुमान बेनीवाल के साथ जय किसान आंदोलन संयोजक योगेंद्र यादव, राजस्थान जाट महासभा प्रदेश अध्यक्ष राजाराम मील, पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना, कॉमरेड अमराराम,युवा प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद चौधरी, किसान नंदलाल मीणा,दूदू अध्यक्ष बलदेव महरिया आदि भी अनशन स्थल पर पहुंचे.

यह भी पढ़ें: आरपीएससी व राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष को हटाया जाए तुरन्त प्रभाव से- बेनीवाल

वहीं आज आरएलपी पार्टी द्वारा शाहजहांपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन के समर्थन में डाले गए पड़ाव के पांचवे दिन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष स्पर्धा चौधरी सहित 5 लोगो ने क्रमिक अनशन किया. तो वहीं हनुमान बेनीवाल ने हजारों समर्थकों के साथ बॉर्डर पर वीभिन्न किसान संघठनो द्वारा डाले गए पड़ाव स्थलों का जायजा लिया और प्रदेश के श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ सहित हरियाणा व पंजाब के कई किसान संघठनो से मुलाकात की.

सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा की मोदी सरकार जब कृषि बिलो में संसोधन की बात कर रही है तो बिल वापिस लेने में सरकार को क्या हर्ज है. बेनीवाल ने कहा किसानों की लंबी अग्नि परीक्षा सरकार को नही लेनी चाहिए और अविलम्ब किसानों की मांगों पर सहमति देने की जरूरत है.

Leave a Reply