गहलोत सरकार के महंगाई राहत कैंप 24 से, डोटासरा ने कार्यकर्ताओं को जारी किया सर्कुलर

गहलोत सरकार का महंगाई राहत कैंप 24 अप्रैल से, PCC चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने जारी किया सर्कुलर, प्रदेशभर में लगाए जायेंगे करीब 2700 महंगाई राहत कैंप, कैंपों की निगरानी के लिए पीसीसी में 11 सदस्यों का एक कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा. कैंपों में कोई परेशानी आने पर कंट्रोल रूम समाधान का प्रयास करेगा

rajasthan congress
rajasthan congress

Inflation relief camp of Gehlot government: राजस्थान में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते कांग्रेस अब एक्टिव मोड में आ गई है. कांग्रेस संगठन व गहलोत सरकार अब अपनी जन कल्याणकारी योजनाओं को प्रदेश के जन जन तक ले जाने की तैयारी कर रही है. प्रदेशभर में 24 अप्रैल से महंगाई राहत कैंप की शुरुआत होगी. प्रदेशभर में करीब 2700 महंगाई राहत कैंप लगाए जायेंगे. इसके लिए पीसीसी में एक कंट्रोल रूम बनाकर कैंपों की निगरानी भी की जाएगी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इसके लिए आज एक सर्कुलर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के नाम जारी किया है.

प्रदेश में 24 अप्रैल से शुरू होने वाले गहलोत सरकार के महंगाई राहत कैंपों को सफल बनाने में कांग्रेस संगठन की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने खुद इसको लेकर कार्यकर्ताओं से अपील की है. प्रदेशभर में लगाए जाने वाले करीब 2700 राहत कैंपों में प्रत्येक कैंप के लिए पीसीसी ने एक-एक प्रभारी लगाया है. कैंपों की निगरानी के लिए पीसीसी में 11 सदस्यों का एक कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा. कैंपों में कोई परेशानी आने पर कंट्रोल रूम समाधान का प्रयास करेगा.

यह भी पढ़ेंः सिंधिया-दिग्गी ने एक दूसरे के खिलाफ महाकाल से लगाई गुहार, कहा- भारत में दुबारा पैदा न हो बँटाधार

महंगाई राहत कैंपों को लेकर डोटासरा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सर्कुलर जारी करते हुए कहा की कैंप में आने वाले लोगों की सुविधा सहूलियत का ध्यान रखें. इसके साथ ही डोटासरा ने कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा की कैंपों में आने वाले लोगों की छाया और पानी की व्यवस्था में भी मदद करें, कैंपों में आने वाले लोगों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आए.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा ने अपने सर्कुलर में कार्यकर्ताओं को लिखा की कांग्रेस कार्यकर्ता अपने कुर्ते पर कांग्रेस के हाथ के निशान वाला बैज पहने, इससे लोगों को जानने में मदद मिलेगी कि आप कांग्रेस पार्टी से हैं और वह आपसे मदद के लिए संपर्क कर सकते हैं. कैंप में आने वाले लोगों के कई सवाल हो सकते हैं, कैंप प्रभारियों को जानकारी करके उनके उत्तर देने चाहिए. इसके साथ ही डोटासरा ने कैंपों में आने वाली भीड़ को मैनेज करने, कैंपों में लंबी कतार नहीं हो, कैंपों में आने वाले लोग बैचेन नहीं हों, कैंपों में भीड़ ज्यादा हो तो ऐसे में लोगों को अगले दिन आने के लिए कहने के भी निर्देश दिए.

Leave a Reply