चुनावी लाभ के लिए आनन-फानन में बनाए गए नए जिलों का भगवान ही मालिक है- गजेंद्र सिंह ने साधा निशाना

अजमेर, किशनगढ़, नागौर लक्ष्मणगढ़ प्रवास पर रहे केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का जगह जगह कार्यकार्ताओं ने किया जोरदार स्वागत, सीएम गहलोत द्वारा की गई चुनावी घोषणाओं पर शेखावत ने कहा कि यह नायाब नमूना पहली बार हुआ होगा, जब अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर कर दिए गए हों जिले घोषित

img 20230319 wa0200
img 20230319 wa0200

Gajendra Singh Shekhawat on New Districts in Rajasthan: रविवार को भाजपा के पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री हरीश कुमावत के निधन पर शोक जताने कुचामन पहुंचे केंद्रीय मंत्री शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा की गई नए जिलों की घोषणा के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह प्रश्न ही बेमानी है. हम सब जानते हैं कि केवल चुनाव के लाभ के लिए इस तरह से आनन-फानन में तुगलकी फरमान जारी किया गया है. शेखावत ने कहा कि यह नायाब नमूना पहली बार हुआ होगा, जब अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर जिले घोषित कर दिए गए हों. शेखावत ने तंज कसते हुए यहां तक कहा नए जिलों का तो भगवान ही मालिक है.

जोधपुर सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि सात दिन पहले सरकार एक नोटिफिकेशन जारी करती है कि जो कमेटी सेवानिवृत्त आईएएस रामलुभाया के नेतृत्व में बनाई गई है, उसका काम पूरा नहीं हुआ है, इसलिए उसको एक्सटेंशन दिया गया है। एक सप्ताह के बाद में कमेटी की अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर नए जिले घोषित कर दिए. शेखावत ने कहा कि मेरे हिसाब से यह नायाब नमूना पहली बार हुआ होगा, जब सरकार ने अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर जिले घोषित कर दिए. केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि मैं सुबह कुछ जिलाधिकारियों से चर्चा कर रहा था, जिलाधिकारियों को भी इस बात की जानकारी नहीं है, कौन से जिले में कौन सी तहसील होगी?

यह भी पढ़ें: गहलोत और पायलट के बीच के सियासी झगड़े का चुनाव से बहुत पहले आलाकमान निकालेगा समाधान- खुर्शीद

गजेंद्र सिंह शेखावत ने आगे कहा कि यहां तो स्थिति और भी हास्यास्पद है, दो जगह दो अलग-अलग विधायक एक ही जिला बनने के अलग-अलग मुख्यालय की खुशियों में लड्डू बांट रहे हैं और फूलवर्षा कर रहे हैं. वहीं इसी मुद्दे पर बगड़ी (लक्ष्मणगढ़) में मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि जिस तरह से नए जिलों का गठन किया गया है, उससे लगता है कि सरकार ही जानती है कि इनका क्या होगा? जिस तरह बोलचाल की भाषा में किसी के लिए कहा जाता है, इसका तो राम को ही पता. उसी प्रकार नए जिलों को लेकर भगवान ही जानता है क्या होगा? इनके बारे में तो सरकार भी नहीं जानती होगी.

आगे मोदी सरकार की तारीफ करते हुए गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि राजस्थान में धरातल पर जो भी विकास दिख रहा है, वह सब केंद्र की योजनाओं के बूते दिख रहा है. रोड नेटवर्क का सारा काम केंद्र सरकार कर रही है. मनरेगा में केन्द्र सरकार का पैसा है. जल जीवन मिशन भी केंद्र सरकार के सहयोग से चल रहा है. राज्य सरकार की आय लोन चुकाने में या रुटीन के खर्चों में ही पूरी हो रही है.

आपको बता दें, बीते रोज रविवार को केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत किशनगढ़, नागौर और लक्ष्मणगढ़ कालवी में शोकसभाओं में शामिल हुए. शेखावत कालवी गांव पहुंचे और श्री राजपूत करणी सेना के संस्थापक लोकेन्द्र सिंह कालवी को पुष्पांजलि अर्पित कर उनको श्रद्धा से याद किया. शोकसभा में परिजनों से मिलकर उनको संबल प्रदान किया. वहीं कुचामन पहुंचे केंद्रीय मंत्री शेखावत पूर्व मंत्री हरीश कुमावत को श्रद्धांजलि देने उनके निवास पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधाया. शेखावत ने कहा कि हरीश जी भारतीय जनसंघ के समय की पीढ़ी के व्यक्ति थे. केंद्रीय मंत्री कुचामन में बजरंग सिंह लिचाना के निवास पर भी गए और उनके पुत्र के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की. इसी तरह सांसद शेखावत ने लक्ष्मणगढ़ में बगड़ी जाकर बख्तावर सिंह शेखावत के निधन पर शोक संवेदना जताई और परिजनों से मिलकर उन्हें संबल बंधाया.

Leave a Reply