पॉलिटॉक्स ब्यूरो. दिल्ली भाजपा नेता और मॉडल टाउन से उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले जैसा बताया है. चूंकि मिश्रा पूर्व में आप नेता रह चुके हैं, ऐसे में सीएम अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधने से थोड़ी भी कसर नहीं छोड़ रहे. लेकिन यहां उन्होंने आप और कांग्रेस दोनों राजनीतिक पार्टियों पर निशाना साधा और दोनों को पाकिस्तानी दंगाई का दर्जा दिया. एक ट्वीट करते हुए कपिल मिश्रा ने कहा कि पाकिस्तानी दंगाइयों का दिल्ली की सड़कों पर कब्जा है. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने केजरीवाल को घुंघरू सेठ कहकर पुकारा.
यह भी पढ़ें: ‘बग्गा ने ठाना है, केजरीवाल को दिल्ली से भगाना है’
एक के बाद एक ट्वीट पोस्ट करते हुए कपिल मिश्रा ने आप और कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि आप और कांग्रेस ने शाहीन बाग जैसे मिनी पाकिस्तान खड़े किए हैं. लेकिन जब जब देशद्रोही भारत मे पाकिस्तान खड़ा करेंगे, तब तब देशभक्तों का हिंदुस्तान खड़ा होगा.
AAP और कांग्रेस ने शाहीन बाग जैसे मिनी पाकिस्तान खड़े किए हैं
जवाब में 8 फरवरी को हिंदुस्तान खड़ा होगा
जब जब देशद्रोही भारत मे पाकिस्तान खड़ा करेंगे
तब तब देशभक्तों का हिंदुस्तान खड़ा होगा https://t.co/SWWQcg91Pp
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) January 23, 2020
कपिल मिश्रा ने कहा कि पाकिस्तान की एंट्री शाहीन बाग में हो चुकी हैं. दिल्ली में छोटे छोटे पाकिस्तान बनाये जा रहे हैं. पाकिस्तानी दंगाइयों का दिल्ली की सड़कों पर कब्जा है.
पाकिस्तान की एंट्री शाहीन बाग में हो चुकी हैं
दिल्ली में छोटे छोटे पाकिस्तान बनाये जा रहे हैं
शाहीन बाग, चांद बाग, इंद्रलोक में देश का कानून नहीं माना जा रहा
पाकिस्तानी दंगाइयों का दिल्ली की सड़को पर कब्जा हैं https://t.co/jcq1PgzXb7
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) January 23, 2020
आगे कपिल मिश्रा ने कहा कि तिरंगे, संविधान की आड़ में बसों में आग लगाने वाले, रास्तों को जबरदस्ती बंद करने वाले, पुलिस पर पत्थर मारने वाले, पेट्रोल बम फेंकने वाले, दंगाइयों को 5-5 लाख रुपये देने वाले सब पर चुप्पी रखना आपकी मजबूरी होगी, हमारी मजबूरी नहीं हैं.
तिरंगे, संविधान की आड़ में बसों में आग लगाने वाले, रास्तों को जबरदस्ती बंद करने वाले, पुलिस पर पत्थर मारने वाले, पेट्रोल बम फेंकने वाले, दंगाइयों को 5-5 लाख रुपये देने वाले सब पर चुप्पी रखना आपकी मजबूरी होगी, हमारी मजबूरी नहीं हैं https://t.co/IgXTo8Htyu
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) January 23, 2020
अपने अगले ट्वीट में उन्होंने कहा कि 8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मुकाबला होगा.
8
8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मुकाबला होगा
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) January 23, 2020
अपने एक ट्वीट में उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घुंघरू सेठ कहकर पुकारा. मिश्रा ने दावा किया कि दिल्ली चुनाव में बीजेपी डंके की चोट पर जीत रही है और 11 फरवरी को सुबह 11 बजे तक घुंघरू सेठ का इस्तीफा हो जाएगा. कोई पेड सर्वे, महंगे विज्ञापन, बिके हुए इंटरव्यू केजरीवाल को नहीं बचा सकते.
भाजपा दिल्ली जीत रही हैं, डंके की चोट पर
11 फरवरी 2020, सुबह 11 बजे तक घुँघरू सेठ का इस्तीफा हो जाएगा
जमीन पर हूँ, भाजपा संगठन और कार्यकर्ताओं की मजबूती देखने के बाद लिख रहा हूँ
कोई पेड सर्वे, महंगे विज्ञापन, बिके हुए इंटरव्यू केजरीवाल को नहीं बचा सकते pic.twitter.com/BMD8414Txb
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) January 9, 2020
वहीं बीजेपी और कपिल मिश्रा पर कटाक्ष करने वाले यूजर्स भी पीछे नहीं हैं. एक महिला यूजर ने लिखा, ‘सुना है इब्राहिम लोदी और तैमूर लंग फिर से पैदा हो गए हैं. तुम्हें किसने रोका महाराणा प्रताप पैदा करने से? तुम भी मस्तानी खोज लाओ ना पेशवा…’
सुना है “इब्राहिम लोदी और “तैमूर” लंग” फिर से पैदा हो गए हैं
“तुम्हें किसने रोका महाराणा प्रताप पैदा करने से??
शिवाजी, छत्रसाल, गोविन्दसिंह और पृथ्वीराज पैदा करने से?
तुम भी मस्तानी खोज लाओ ना पेशवा…Rt
सुप्रभात सभी को
जय श्री राम
जय महाकाल#Istandwithkangna— स्वाती सिंह (@guptaswati0) January 23, 2020
वहीं एक अन्य यूजर ने कपिल मिश्रा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि तिरंगे, संविधान और भारत मां की बेटियों में पाकिस्तान खोजने वालों को उनके वोट मुबारक.
#तिरंगे , #संविधान और #भारत_मां_की_बेटियों में ,#पाकिस्तान_खोजने वालो को उनके #वोट_मुबारक https://t.co/odu149HnKg
— Romana Isar Khan (@romanaisarkhan) January 23, 2020
, डंके की चोट पर या इएमवी के जोर पर
11 फरवरी 2020, सुबह 11 बजे तक घुँघरू सेठ का इस्तीफा हो जाएगा
अब इनके इस्तीफे का तो पता नहीं ये दिल्ली की जनता तय करेगी लेकिन
रिंकिया के पापा नहीं आयेगे ये तय है
वैसे गाने में आवाज सुरीली है इनकी @RiituS @vgforiyc @INCMohitJain https://t.co/o1mlOEmxlW
— Rashid Khan (@imRashid185) January 9, 2020