मोदी है तो मुमकिन है सहित कई मुद्दों पर गहलोत ने ली मोदी सरकार की जमकर क्लास

गहलोत ने कहा गलत को गलत कहने की हिम्मत किसी में नहीं, पूर्व सीएम महोदया (वसुंधरा राजे) ने कोशिश की तो उन्हें घर बिठा दिया, कटारिया को कहा- आप 75 प्लस हो गए हो, मोदी फार्मूला कब आप पर लागू हो जाए

Gehlot on Modi Government in Assembly
Gehlot on Modi Government in Assembly

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. राजस्थान विधानसभा के दो दिवसीय हंगामेदार विशेष सत्र का शुक्रवार को समापन हो गया. संविधान दिवस की 70 वीं वर्षगांठ पर बुलाए गये इस विशेष सत्र के दौरान देश के संविधान पर खुलकर चर्चा की गई. सत्र के समापन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Gehlot on Modi Government) ने अपने संबोधन में कहा कि देश के संविधान दिवस के उपलक्ष्य में संविधान के बारे में, संविधान की उपलब्धियों के बारे में हम सबको सोचने का और आत्मचिंतन करने का मौका मिला. इस चर्चा के दौरान सभी सदस्यों ने सदन की गरिमा को बनाये रखा थोड़ी बहस भी हुई जिसमें मैं मानता हूं विपक्ष का कोई कसूर नहीं.

सीएम गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधते (Gehlot on Modi Government) हुए कहा कि पंडित नेहरू जैसी हस्ती के बारे में आज सोशल मीडिया पर क्या-क्या नहीं लिखते, जैसी सोच वही सोशल मीडिया पर आ रही है. दुख होता है जब सोशल मीडिया पर इस तरह से महान हस्तीयों के लिए लिखा जाता है. गहलोत ने कहा कि इंदिरा गांधी जब चुनाव में हार गई थीं तब एक सैकेंड नहीं लगाया और मोराजी भाई को सत्ता सौंप दी. वाजपेयी एक वोट से हार गये चेहरे पर शिकन तक नहीं आयी और फिर चुनाव जीत कर आ गये, यह है मूल संविधान की भावना.

वहीं देश के युवाओं को पीएम मोदी द्वारा गुमराह करने का आरोप लगाते हुए गहलोत ने कहा कि देश को आजादी ऐसे ही नहीं मिली चंद्रशेखर, भगत सिंह का आज नाम लेते हैं, सुभाष चंद्र बोस के लिए कहते है कांग्रेस के लोग इनके खिलाफ थे. पीएम मोदी कहते है भगत सिंह से मिलने पंडित नेहरू जी कभी नहीं गए और जब रिकॉर्ड आता है कब गए, किस तारीख को गए थे तब चुप हो जाते हैं. वहीं विपक्ष से पूछते हुए गहलोत ने कहा कि बताइए आप क्या हो रहा है देश के अंदर? किस दिशा में हम जा रहे हैं?

गहलोत ने पीएम मोदी पर (Gehlot on Modi Government) कहा कि आज पूरा हिंदुस्तान जानता है कि प्रधानमंत्री जी कहां-कहां गलत वाक्य बोलते है. प्रधानमंत्री जी विदेशों में जाकर बोलते है कि देश का मान सम्मान बढ रहा है. इसके पीछे कांग्रेस की सरकारों की 70 साल की तपस्या है इसलिए देश का मान बढ रहा है. सुई तक यहां नहीं बनती थी बाहर से आती थी. बिजली क्या होती है लोग नहीं समझते थे. क्या 6 साल के अंदर बिजली आ गई देश भर के अंदर? सड़के पहुंच गई गांव के अंदर, बिजली पहुंच गई, पानी पहुंच गया, स्कूल खुल गई, अस्पताल खुल गए सब 6 साल में हो गया?

आगे गहलोत ने कहा कि मोदी जी प्रधानमंत्री बने और इसरो में गए और 4 महीने बाद मंगल ग्रह पर उपग्रह छोड़े गए, लंबा इतिहास है इस पर अगर आप दिनभर चर्चा करवाएंगे तो आप सब की बोलती बंद हो जाएगी यह इतिहास है कांग्रेस का. वहीं गहलोत ने कहा कि भाजपा ने महात्मा गांधी और अंबेडकर को कभी नहीं माना. आरक्षण को कभी स्वीकार नहीं किया. मैं जानता हूं जनसंघ क्या था विधानसभा के अंदर कितने नेता चुनकर आते थे संसद में 2 सदस्य चुनकर आये थे आज भाजपा दूसरी बार सत्ता में आई है गर्व की बात है यह संविधान की उपलब्धि है. कांग्रेस नेताओं ने संविधान बनाया था, संविधान बनाने में भाजपा की कोई भूमिका नहीं है इस बात को भाजपा स्वीकर क्यों नहीं करती?

गहलोत (Gehlot on Modi Government) ने सदन में मोदी है तो मुमकिन है नारे पर जमकर बोलते हुए कहा कि महाराष्ट्र में कब तो राज्यपाल ने रात को संदेश भेजा मोदी जी को राष्ट्रपति शासन समाप्त करो. कब मोदी जी ने कैबिनेट मीटिंग बुलाई कब उन्होंने राष्ट्रपति को अनुशंसा की किसी को पता नहीं है. सुबह 5:47 पर आदेश निकलता है गृह मंत्रालय से राष्ट्रपति शासन समाप्त, सुबह 8 बजे मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद की
शपथ हो जाती है. क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है. सुबह 8:15 बजे प्रधानमंत्री जी फडणवीस को ट्वीट कर बधाई देते है और फडणवीस जी रिप्लाय देते है मोदी है तो मुमकिन है.

आगे गहलोत ने कहा कि हम पहले सुनते थे राजा महाराजाओं के महलों के अंदर षडयंत्र होते थे और सुबह तख्ते पलट जाते थे. महाराष्ट्र में आप लोगो ने कमाल कर दिया मानना पड़ेगा आपको. हम लोगो में इतना साहस नहीं, दुस्साहस है तो आपमें है साहस है तो आप में है. क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है. मैं चिंता ग्रस्त हो गया हूं कि मोदी है तो मुमकिन है पता नहीं लोकतंत्र कब तक चलेगा मोदी है तो मुमकिन है. मोदी है तो मुमकिन सब कुछ है.

वहीं गहलोत ने आगे विपक्ष से मदद मांगते हुए कहा कि मॉबलिंचिग कानून पर अभी तक राष्ट्रपति महोदय के हस्ताक्षर नहीं हुए है. मॉब लिंचिंग पर आप लोगो को विशेष रूप से गृह मंत्रालय में बात करनी चाहिए. और समझा करके हस्ताक्षर करवाने चाहिए. क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है. आगे गहलोत ने कहा कि मैं चिंतित हूं यह मुमकिन पता नहीं किन किन बातों को लेकर होगा. चार सुप्रीम कोर्ट के जज को कहना पड़ा कि लोकतंत्र खतरे में है.

लोकसभा में हुआ देशभक्त vs आतंकवादी पर जबरदस्त हंगामा, राहुल गांधी और साध्वी प्रज्ञा दोनों से माफी की मांग

गहलोत ने यह भी कहा कि आज जो हालात देश में है ज्यूडिशरी दबाव के अंदर है, इनकम टैक्स, ईडी, कोई सरकार का विरोध कर दे, तो राष्ट्रद्रोही है. इस तरह के हालात देश में हैं कि सुबह है तब भी कहो रात है तो हां रात है, यहां हिम्मत नहीं है किसी में भी बोलने की. आपकी पूर्व मुख्यमंत्री (वसुंधरा राजे) महोदया बोलने लगी उनको घर बिठा दिया. वहीं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया पर तंज कसते हुए गहलोत ने कहा कि कटारिया साहब आप 75 प्लस हो गए हो ध्यान रखो (Gehlot on Modi Government) मोदी जी का फार्मूला आपको कब गवर्नर बनाकर भेज दें यहां से पता भी नहीं चलेगा हमें. दो बाई इलेक्शन हो सकते हैं राजस्थान के अंदर पता नहीं पड़ेगा हमें. पता नहीं कब तक आप रहोगे और आपके साथ में पहले भी चोट हो चुकी है आप यात्रा निकाल रहे थे वसुंधरा जी ने कहा मिस्टर कटारिया यात्रा बंद करो या मैं पार्टी से इस्तीफा देती हूं.

गहलोत ने चुनावी बॉन्ड को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनावी बॉन्ड देश का सबसे बड़ा स्कैंडल होगा यह मैं दावे के साथ कह सकता हूं, (Gehlot on Modi Government) चुनावी बॉन्ड में 90 फीसदी पैसा भाजपा को मिल रहा है. कौन सौदा कर रहा है किससे लिए कर रहा है पता नहीं. भ्रष्टाचार करने के लिए कौन सा काम कर रहे हो किसको बॉन्ड दे रहे हो पता ही नहीं चल रहा है क्योंकि वह तो गुप्त है और भाजपा को 5000 करोड़ में से 90 फीसदी पैसा मिला है. इस पर देश में कोई नहीं बोल रहा है.

Leave a Reply