Tuesday, January 21, 2025
spot_img
Homeबड़ी खबरगहलोत ऐसे जादूगर जिन्होंने राजस्थान से बिजली, पानी, चिकित्सा और कानून व्यवस्था...

गहलोत ऐसे जादूगर जिन्होंने राजस्थान से बिजली, पानी, चिकित्सा और कानून व्यवस्था को गायब कर दिया: शाह

गृहमंत्री अमित शाह आज आज थे राजस्थान दौरे पर, इस दौरान उन्होंने प्रदेश की गहलोत सरकार पर कई मुद्दों को लेकर जमकर निशाना साधा, साथ ही राजस्थान में भाजपा सरकार आने का किया दावा, शाह ने कहा- यह राजस्थान की सबसे भ्रष्ट सरकार रही है और अब तो हालात ऐसे हैं कि लाल रंग देखकर ही गहलोत साहब भड़क जाते हैं.

Google search engineGoogle search engine

Amit Shah’s Rajasthan tour:  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज राजस्थान दौरे पर रहे. इस दौरान शाह ने नावां, मकराना, बिदियाद, परबतसर में विशाल जनसभाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान अमित शाह ने सभाओं को संबोधित करते हुए केन्द्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि दिल्ली में सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी, राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने बेटे वैभव गहलोत को लांच करने की कोशिश में ही लगे रहे वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चन्द्रयान लांच कर तिरंगे को चांद पर लहरा दिया है.

अमित शाह ने कहा कि राजस्थान की भूमि सालों से सम्मान और गौरव की रही है जहां लोगों ने मुगलों की आंधी का भी डटकर सामना किया था, लेकिन पिछले 5 सालों में अशोक गहलोत सरकार ने वीरभूमि को तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. यह राजस्थान की सबसे भ्रष्ट सरकार रही है और अब तो हालात ऐसे हैं कि लाल रंग देखकर ही गहलोत साहब भड़क जाते हैं. चाहे कुछ भी लाल हो गहलोत जी को हर जगह लाल डायरी नजर आती है. खनन विभाग में 66 हजार करोड़ का घोटाला हुआ, उदयसागर झील में 2 हजार करोड़ का घोटाला और सचिवालय में 2 किलो सोना मिला लेकिन सीएम अशोक गहलोत की नींद नहीं उडी.

यह भी पढ़ें: बीजेपी को हिन्दू तो कांग्रेस को मिले मुस्लिम समुदाय का साथ, तभी बनेगी बात!

अमित शाह से मुख्यमंत्री गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि अशोक गहलोत को जादूगर कहा जाता है और वे ऐसे जादूगर है जिन्होंने राजस्थान से पांच साल में जादू से बिजली, स्वास्थ्य, पानी, रोजगार और कानून व्यवस्था को गुम कर दिया है. गहलोत के जादू से सिर्फ कुशासन ही निकला है. तुष्टीकरण में तो इस कांग्रेस सरकार ने सारी सीमाएं लांघ दी, जिसके कारण उदयपुर में दिनदहाड़े कन्हैया लाल तेली का सिर काटा गया. सीएम गहलोत ने रामनवमी पर जुलूस को बेन कर दिया लेकिन पीएफआई से कोटा में रैली करवाई. गहलोत के शासन में डूंगरपुर में हिंसा, बारां में हिंसा, झालावाड़ में दंगे, करौली में दंगे,जोधपुर में दंगे, भीलवाड़ा, करौली, चित्तौड़गढ़, मेवाड़, धौलपुर और जयपुर में तो हालात बहुत ही विकट रहे है. इन सभी जगहों पर कांग्रेस ने तुष्टिकरण की राजनीति की है. उदयपुर में तो कन्हैया लाल की दिनदहाड़े गला रेत कर हत्या कर दी गई लेकिन आरोपियों को सजा नहीं दी गई. अब समय आ गया है राजस्थान की जनता को इस बार तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली सरकार को उखाड़ फेंकना है.

अमित शाह ने कहा कि राजस्थान में भाजपा का मतलब सुशासन है. यहां कानून व्यवस्था हो, पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा सब भाजपा सरकार ही दे सकती है. यहां कांग्रेस की सरकार ने पेपर लीक का रिकॉर्ड बनाया, बेरोजगारों के भविष्य से खिलवाड़ किया, हर भर्ती का पेपर लीक हुआ. बेरोजगार युवा बुरी तरह हताश हुए है, एक पेपर के लिए युवा ढाई तीन साल तक मेहनत कर रहा है, लेकिन गहलोत सरकार ने पेपर लीक कर युवाओं के साथ अन्याय किया है. इस बार भाजपा की सरकार बनाएं, हम ऐसी व्यवस्था करेंगे, जिससे पेपर लीक ना हो. केंद्र ने कितना पैसा दिया, इसका हिसाब गहलोत को देना चाहिए.

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सेना को सबसे ज्यादा जवान राजस्थान ने दिए है. सैनिकों के सम्मान में हमने वन रैंक वन पेंशन की उनकी मांग पूरी की. राजस्थान में न्याय करने वाली सरकार होनी चाहिए. 2014 से पहले कांग्रेस सरकार ने राजस्थान को कितना पैसा दिया, सीएम गहलोत को उसका हिसाब देना चाहिए. पीएम नरेन्द्र मोदी ने पिछले 10 साल में 8 लाख 71 हजार करोड़ रुपए राजस्थान को दिए. यहां नेशनल हाईवे, एयरपोर्ट, रिफाइनरी, रेलवे के लिए 6 लाख करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री ने दिए है. केन्द्र ने पिछले 10 साल में राजस्थान के 80 लाख किसानों को बैंक खाते में पैसे भेजा, 86 लाख घरों में शौचालय बनाकर माता-बहनों को सम्मान दिया. 5 किलो मुफ्त अनाज गरीबों को देना शुरू किया और अब यह योजना अगले पांच सालों तक जारी रहेगी. पीएम मोदी ने 18 लाख गरीबों को घर देने का काम किया, जब पूरा विश्व कोरोना महामारी से भयभीत था उस समय देश में बडी तेजी से टीकाकरण हो रहा था. हमने देशवासियों को 200 करोड़ कोरोना के टीके लगाए.

अमित शाह ने कहा कि राजस्थान में जहां हाथ रखो वहीं घोटाला सामने आ रहा है. यहां खनन विभाग में 66 हजार करोड का घोटाला, उदय सागर झील में 2000 करोड़ का घोटाला, शिक्षा मंत्री के सामने ट्रांसफर में रिश्वत लेने के आरोप लगाए गए, सचिवालय में करोडों रूपए बरामद किए गए. गरीबों के नाम पर 200 करोड़, गरीबों के राशन में 100 करोड़ का घोटाला और पेंशन में 450 करोड़ का घोटाला सामने आया है. राजस्थान में सबसे बड़ी समस्या गांव ढाणी के अंदर पीने का पानी की है. पीएम नरेन्द्र मोदी ने समग्र देश के लिए हर व्यक्ति के घर में हर गरीब के घर में नल से जल पहुंचाने का काम किया लेकिन यहां पर जल जीवन मिशन पर 20 हजार करोड रुपए का घोटाला हो गया. इस बार डबल इंजन की सरकार बनाओ हर घर में पानी पहुंचाने का काम किया जाएगा.

Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img