Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeबड़ी खबरदुष्कर्म जैसे संघीन अपराधों में भी गहलोत सरकार अपना रही तुष्टिकरण की...

दुष्कर्म जैसे संघीन अपराधों में भी गहलोत सरकार अपना रही तुष्टिकरण की नीती- राज्यवर्धन सिंह राठौड

भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कई मुद्दों को लेकर प्रदेश की गहलोत सरकार पर बोला जोरदार हमला, कहा- देश के अंदर जो गुंडागर्दी का माहौल बनाया गया है. एैसे में साधारण जनता डर के साये में है, और अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं

Google search engineGoogle search engine

Rajasthan Politics: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. सांसद राठौड़ ने अजमेर के केकडी में स्थानीय विधायक रघु शर्मा के जन्मदिन थाने के सामने पेट्रोल छिडककर आत्मदाह करने वाले अशोक गौतम घटना सहित प्रदेश में महिला अपराध, बिगडी कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर प्रेसवार्ता को संबोधित किया.

सांसद राज्यवर्धन राठौड ने मृतक अशोक गौतम द्वारा कांग्रेस के पूर्व मंत्री रघु शर्मा के जन्मदिन वाले दिन बनाए गए विडियो को दिखाते हुए कहा कि मृतक की मां ने आरोप लगाए हैं कि मेरे बेटे ने आत्मदाह नहीं किया उसे घेरकर मारा गया है. अशोक गौतम माईन्स के काम मेें कांग्रेसी नेता रघु शर्मा के सहयोगी का पार्टनर था. जिसने पार्टनरशिप में पैसा लगा रखा था, लेकिन पैसों के लेनदेन के मामले में अशोक ने थाने में रघु शर्मा के सहयोगी पर एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसमें सरकारी दबाव के चलते एफआर लगा दी गई और मृतक पर लगातार समझौते का दबाव बनाया गया. एक साल बीत जाने के बाद भी जब अशोक के पैसे नहीं लौटाए गए तो उसने कुछ दिन पहले रघु शर्मा के जन्मदिन पर विडियो बनाकर आत्मदाह की चेतावनी दी थी.

यह भी पढ़ें: सीकर में इंडिया बनाम भारत: मोदी को भायी ‘लाल डायरी’ तो आप बोली – जनता को बनाया बेवकूफ

सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड ने कहा कि मृतक अशोक ने मौत से पहले जो विडियो बनाया उसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि थानों के बाहर पुलिस स्लोगन बदलकर लिखवा दो “नेताजी का डर” पैसों में विश्वास’’ मृतक की मां ने बताया कि पूर्व मंत्री रघु शर्मा के सहयोगी ने मंत्री के साथ मिलकर मेरे बेटे की हत्या की है. गहलोत सरकार के जंगलराज ने पुलिस स्लोगन को वाकई बदल दिया. अब से स्लोगन हो गया ‘‘जनता में डर, अपराधियों में विश्वास’’ एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं, दूसरी तरफ गहलोत सरकार का कानून है, ‘‘अपराधियों का साथ और जनता अनाथ’’

सांसद राज्यवर्धन राठौड ने कहा कि प्रदेश के अंदर जो गुंडागर्दी का माहौल बनाया गया है. एैसे में साधारण जनता डर के साये में है, और अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं. अपराधियों को संरक्षण ना देकर उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए भले वह किसी भी पार्टी का हो. पाली के जैतारण में सोहेल और सलमान नाम के दो लडकों ने 15 वर्ष की लड़की से गैंगरेप किया बेहोशी की हालत में पटक कर फरार हो गए. इस मामले में आरोपियों पर पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज करने के बजाय, पुलिस ने इसे दबाने की कोशिश की. क्या विशेष समुदाय के लिए अलग से कानून होता है. प्रदेश में जयपुर, जोधपुर, बाड़मेर के अंदर नाबालिग से दुष्कर्म हुआ. प्रदेश में 22 प्रतिशत दुष्कर्म के मामले बढे हैं. प्रतिदिन 17 महिला उत्पीडन के मामले दर्ज होते हैं.

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img