Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश के 6 जिलों में हाल ही में सम्पन्न हुए पंचायतीराज और जिला प्रमुख चुनाव में जमकर सियासत देखने को मिली है. जयपुर में बहुमत के बावजूद कांग्रेस अपना जिला प्रमुख नहीं बना सकी, हालांकि उप जिला प्रमुख में को कांग्रेस ने 6 में 5 जिलों पर अपना कब्जा जमाया है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने जोधपुर में जिला प्रमुख और उप जिला प्रमुख दोनों पर अपना कब्जा जमाने के साथ ही जिले की ज्यादातर पंचायत समितियों में प्रधान बनाने में भी सफलता हासिल की है. ऐसे में शुक्रवार को जयपुर पहुंचे केंद्रीय जलशक्ति मंत्री और जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने पंचायत चुनाव को लेकर पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर निशाना साधा और बड़ा तंज कसा है.
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि, ‘डोटासरा को गिनती और प्रतिशत निकालना नहीं आता. जिस तरीके से उन्होंने अपने रिश्तेदारों को आरएएस में पास कराया है, उसी तरह से वे गणित में पास हुए हैं. उनकी अंकतालिका देखनी पड़ेगी कि उनके मैथमेटिक्स में कितने नंबर आए थे.’ इसके साथ ही शुक्रवार को पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा बीजेपी और आरएसएस को लेकर दिए ‘ठग‘ वाले बयान को लेकर गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि, ‘खिसियानी बिल्ली खंबा नोंचे, इन दिनों वह पीसीसी अध्यक्ष या फिर मंत्री पद को बचाने के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं ताकि आलाकमान को खुश कर सकें.’
यह भी पढ़ें: BJP-RSS पर डोटासरा का हमला- देश से इन ठगों को हटाने के लिए देशभर में अभियान चलाएगी कांग्रेस
दरअसल, शुक्रवार को प्रदेश मुख्यालय में आजादी की 75वीं वर्षगांठ और बांग्लादेश गठन की 50वीं वर्षगांठ को लेकर बनाई गई संयोजन समिति की बैठक में भाग लेने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि देश की आजादी को लेकर केंद्र सरकार भाजपा और संघ लगातार कांग्रेस पार्टी पर सवाल उठाते हैं, लेकिन देश की युवा पीढ़ी को यह जानना बेहद जरूरी है कि आजादी की जंग में आरएसएस का कोई योगदान नहीं था. इस दौरान बीजेपी और RSS को ठग की संज्ञा देते हुए डोटासरा ने कहा कि आज देश में ऐसे लोग सत्ता में हैं, जो लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं. ये लोग किसानों, युवाओं, बेरोजगारों सहित हर वर्ग के साथ बड़ी ही शातिरता से ठगी कर रहे हैं.
मीडिया से बात करते हुए पीसीसी चीफ डोटासरा ने आगे कहा कि मैंने ऐसे ही इन लोगों को ठग और ठगोरा नहीं कहा है, बीजेपी और RSS वाले राम मंदिर के नाम पर भी ठगी कर रहे हैं. डोटासरा ने कहा कि आपको जानकार हैरानी होगी कि आरएसएस के लोग भारती भवन में 20-20 करोड़ की रिश्वत मांगते दिख रहे हैं, एक अभी जेल में है और एक का अता-पता नहीं है. डोटासरा ने आगे कहा कि बीजेपी और आरएसएस के लोगों का आजादी के आंदोलन में कोई योगदान नहीं है. ये देश में सिर्फ और सिर्फ झूठ फैला रहे हैं. डोटासरा ने आगे कहा कि आज बीजेपी वाले सेना के शौर्य के पीछे छिपकर एक बार चुनाव क्या जीत गए, इन्होंने जनता को परेशान कर के रख दिया है. डोटासरा ने कहा कि इन ठगों को इस देश से हटाने के लिए कांग्रेस देशभर में अभियान चलाएगी और देश की जनता को कांग्रेस का इतिहास बताएगी.
यह भी पढ़े: जब तक सरकार मांगें नहीं मानेगी, संघर्ष रहेगा जारी, नहीं दबने दूंगा बेरोजगारों की आवाज- किरोडी मीणा
वहीं जयपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने पंजाब चुनाव का प्रभार मिलने के बाद चुनावी तैयारियों से जुड़े सवाल पर कहा कि भाजपा संगठन के आधार पर चुनाव लड़ती है. पंजाब में बूथ स्तर पर भाजपा बहुत मजबूत है. हम लोग मिलकर काम करेंगे और भाजपा को सत्तासीन करेंगे. वहीं प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि मैं बाड़मेर, जालौर, सिरोही, पाली, जोधपुर और नागौर का दौरा करके आया हूं. जनता इस कांग्रेस सरकार से तंग आ चुकी है. लोगों में सरकार के प्रति आक्रोश है. मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इस सरकार के समाप्ति के दिन आ गए हैं.