Tuesday, January 21, 2025
spot_img
Homeबड़ी खबरडोल रहा है उद्धव का मन..कहीं बीजेपी से हाथ मिलाने का प्लान...

डोल रहा है उद्धव का मन..कहीं बीजेपी से हाथ मिलाने का प्लान तो नहीं!

'सामना' में छप रहे हैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की तारीफों के पुलंदे, शिवसेना सांसद भी कर रहे सीएम की प्रशंसा, अंदर ही अंदर पक रही है कोई खिचड़ी!

Google search engineGoogle search engine

शिवसेना (यूटीबी) के चीफ उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणामों के बाद काफी शांत हैं लेकिन खबरों में बने हुए हैं. हाल में उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ मुलाकात भी की. हालांकि वजह से पता नहीं लग सका. अब सांसद संजय राउत ने गढ़चिरौली का जिक्र करते हुए महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस की तारीफ की. शिवसेना ने नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली जिले को ‘स्टील सिटी में बदलने के फडणवीस के प्रयासों की तारीफ की है. बीजेपी की ओर लगातार झुकाव से कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या उद्धव ठाकरे गुट सरकार में शामिल हो जाएगी? कहीं उद्धव ठाकरे का बीजेपी से हाथ मिलाने का प्लान तो नहीं चल रहा है.

दरअसल, पार्टी के मुखपत्र ‘सामना के संपादकीय में पार्टी ने फडणवीस को ‘देवा भाऊ बताया गया. इसमें प्रकाशित लेख में लिखा गया कि उन्होंने नए साल की पूर्व संध्या पर महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले का दौरा किया. ऐसा करके फडणवीस ने विकास का एक नया अध्याय शुरू किया है. मुखपत्र में नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली जिले को ‘स्टील सिटी में बदलने के उनके प्रयासों की तारीफ की.

यह भी पढ़ें: कौन हैं रमेश बिधूड़ी, जिसे बीजेपी ने सीएम आतिशी के खिलाफ बनाया हथियार?

गौरतलब है कि करीब दो सप्ताह पहले उद्धव ठाकरे ने नागपुर में मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी. साल 2019 में अविभाजित शिवसेना और बीजेपी के बीच गठबंधन टूटने के बाद दोनों नेताओं के बीच संबंध खराब हो गए थे. वहीं जब फडणवीस से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने भी बहुत ही सहजता से जवाब दिया ‘यह अच्छी बात हैधन्यवाद

विस चुनाव में प्रदर्शन रहा था खराब

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उद्धव ठाकरे गुट का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा. उद्धव गुट वाली शिवसेना को 20 सीटें हासिल हुई थी. बीजेपी ने 132, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) ने 57 और NCP (अजित पवार) ने 41 सीटें जीतीं. वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व वाला महा विकास अघाड़ी (MVA) को केवल 46 सीटों पर संतोष करना पड़ा. कांग्रेस 16 और एनसीपी (शरद पवार) के हिस्से 10 सीटें ही आ पाई. दो सीटें सपा ने जीती, जबकि 10 सीटें अन्य के खाते में गईं.

Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img