बलात्कारी हमे स्वीकार नहीं! बाड़मेर में कांग्रेस कमेटी ने लगाए मेवाराम जैन के पोस्टर!

mewaram jain poster in barmer
mewaram jain poster in barmer

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, कांग्रेस पार्टी में नहीं चल रहा सब कुछ ठीक, पूर्व विधायक मेवाराम जैन की पुनः कांग्रेस पार्टी में वापसी पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध शुरू, शहर से गांव तक लगाए पोस्टर्स, बाड़मेर बालोतरा जैसलमेर कांग्रेस कमेटी के सौजन्य से पोस्टर बैनर लगाने का ज़िक्र, सड़कों के दोनों ओर लगे खंभों पर भी कांग्रेस विरोधी पोस्टर्स देखे जा सकते हैं, बताया जा रहा है कि ये पोस्टर्स जिला कांग्रेस कमिटी बालोतरा, बाड़मेर और जैसलमेर की तरफ से लगाए गए, पोस्टर्स में अश्लील सीडी से जुड़ी एक फोटो लगाकर लिखा गया है- ‘बाड़मेर हुआ शर्मसार, बलात्कारी हमें स्वीकार नहीं” हालांकि, वही जिला कांग्रेस कमिटी (डीसीसी) ने इन पोस्टर्स लगाने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की, वही अब मेवाराम जैन के समर्थक पहुंचे पुलिस थाना कोतवाली, नगर परिषद की बिना अनुमति के पोस्टर लगवाने वालों के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा, इधर मेवाराम जैन ने की आलाकमान से शिकायत

यह भी पढ़े:  क्या हरीश चौधरी देंगे कांग्रेस से इस्तीफा? देखें पूरी खबर 

यह भी पढ़े: मेवाराम जैन की घर वापसी के बाद कांग्रेस के इस दिग्गज नेता ने दिया इस्तीफा!

meawaram jain poster
meawaram jain poster 
Google search engine