राजस्थान कांग्रेस से जुडी बड़ी खबर, कल देर रात पार्टी में 6 नेताओं की हुई घर वापसी, कांग्रेस आलाकमान ने छह नेताओं की सदस्यता की बहाल, मेवाराम जैन (बाड़मेर), बालेंदु सिंह शेखावत (सीकर), संदीप शर्मा (चित्तौड़गढ़), बलराम यादव (सीकर), अरविंद डामोर (बांसवाड़ा) और तेजपाल मिर्धा (नागौर) की कांग्रेस में हुई फिर वापसी, वही इसके बाद कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका, सूत्रों के अनुसार मेवाराम जैन की वापसी से कांग्रेस नेता हरीश चौधरी और हेमाराम चौधरी है ना खुश, हरीश चौधरी का एक पुराना वीडियो हो रहा है वायरल, वीडियो में हरीश चौधरी बोल रहे है कि चरित्रहीन ताकतों के साथ संबंध नहीं रखूंगा, चाहें मुझे राजनीति छोड़कर घर बैठना पड़े, सिद्धांतो से समझौता नही करूंगा, वही मेवाराम जैन के कांग्रेस में फिर से वपसी के पीछे माना जा रहा है अशोक गहलोत का हाथ, मेवाराम जैन के घर वापसी के बाद हरीश चौधरी और हेमाराम चौधरी के समर्थक भी है ना खुश, ऐसे में अब माना जा रहा है कि प्रदेश कांग्रेस में जल्द हो सकता है कुछ बड़ा, जल्द हरीश चौधरी और हेमाराम चौधरी दे सकते है पार्टी से इस्तीफा, बता दें एक कथित अश्लील CD वायरल होने के बाद कांग्रेस ने मेवाराम जैन को पार्टी से कर दिया था निलंबित



























