Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeबड़ी खबरछत्तीसगढ़ में चुनावी दंगल का पहला राउंड, नक्सल इलाके सहित 20 सीटों...

छत्तीसगढ़ में चुनावी दंगल का पहला राउंड, नक्सल इलाके सहित 20 सीटों पर होगा मतदान

छत्तीसगढ़ की 90 सीटों पर दो चरणों में होने हैं विधानसभा चुनाव, पहले चरण में 223 उम्मीदवारों का भाग्य दांव पर, पहले चरण की 20 में से 19 सीटों पर कांग्रेस काबिज

Google search engineGoogle search engine

छत्तीगसढ़ में विधानसभा चुनाव का पहला चरण शुरु हो चुका है. पहले राउंड के लिए मतदान शुरु हो गया है. प्रदेश के प्रथम चरण में 20 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इन सभी सीटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए हैं. उक्त 20 में से 10 विधानसभा क्षेत्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं. इन सभी सीटों पर सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान किया जाएगा. अन्य इलाकों में शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. प्रथम चरण के चुनावों की 20 विधानसभा सीटों पर 223 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इनमें से 198 पुरुष और 25 महिलाएं हैं. हालांकि मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है.

प्रथम चरण के मतदान के लिए 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. सभी तैयारियां हो चुकी है. इनमें 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष मतदाता, 20 लाख 84 हजार 675 महिला मतदाता तथा 69 ट्रांसजेंडर वोटर्स मतदाता शामिल हैं. प्रथम चरण में नर्विाचन हेतु कुल 5304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 2431 केंद्रों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई है.

यह भी पढ़ें: बीजेपी को हिन्दू तो कांग्रेस को मिले मुस्लिम समुदाय का साथ, तभी बनेगी बात!

इस चरण की सभी 20 सीटों पर मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस एवं मुख्य विपक्षी दल भाजपा के बीच है. वर्तमान में इन 20 सीटों में से 19 पर कांग्रेस का कब्जा है. कांग्रेस के लिए पुरानी स्थिति को बरकरार रखने की बड़ी चुनौती है. वहीं बीजेपी सत्ताधारी पार्टी के इस किले को भेदने का हर प्रयास कोशिश कर रही है.

इन विधानसभा सीटों पर दोपहर तक होगी वोटिंग

प्रदेश की 10 नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों में दापहर तीन बजे तक ही मतदान संभव हो पाएगा. मोहन—मानपुर, अंतागढ़, भान प्रतापपुर, कांकेर, केशलाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में दोपहर तीन बजे तक मतदान किया जाएगा. अन्य में पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांददांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और ​चत्रिकोट आदि विधानसभा क्षेत्र में शाम 5 बजे तक मतदान किया जा सकेगा.

बता दें कि छत्तीसगढ़ की 90 सीटों पर दो चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न होंगे. मतदान का दूसरा चरण 17 नवंबर को होगा. वहीं 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम जारी होंगे.

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img