Politalks.News/Rajasthan. राजस्थान में पंचायत चुनाव के घमासान के बीच कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गजों में शब्दबाण चल रहे हैं. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी और आरएसएस पर फिर जुबानी हमला बोला है. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में डोटासरा ने कहा कि, ‘बीजेपी में आपसी झगड़े सबसे ज्यादा हैं. बीजेपी खोखली हो चुकी है. हमें तो यह लग रहा है कि ये फिर से पावों पर खड़े हो पाएंगे या नहीं’ हम चाहते हैं कि विपक्ष मजबूत हो. ढाई साल में एक काम ऐसा बता दीजिए, जो अच्छा किया हो’ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा नेता अरुण चतुर्वेदी के बयान को आड़े हाथों लिया. वो बयान जिसमें उन्होंने नाम लिए बगैर
परिवहन मंत्री को सीएम अशोक गहलोत का तोता करार दिया था. डोटासरा ने इस बयान को लेकर भाजपा समेत आरएसएस को खूब खरी खोटी सुनाई. निंबाराम को लेकर RSS पर पर्दे के पीछे बैठ राजनीति करने और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए.
‘चतुर्वेदी ने की ओछी बयानबाजी, पहले तय कर लें किस कैंप में हैं खुद’- डोटासरा
राजस्थान में कांग्रेस के ‘प्रधान’ गोविंद सिंह डोटासरा ने खिसियानी बिल्ली वाली कहावत कही और इशारों-इशारों में भाजपा में व्याप्त खेमेबाजी पर जमकर प्रहार किए. डोटासरा ने कहा कि, ‘जैसे “खिसियानी बिल्ली खंबा नोचती” है उसी तरीके से अरुण चतुर्वेदी ने यह बयान दिया है यह ओछी बयानबाजी है’. डोटासरा ने कहा कि, ‘मुख्यमंत्री तो हमेशा सत्ता पक्ष ही नहीं बल्कि विपक्ष के साथियों को भी साथ लेकर चलते हैं, लेकिन इस तरह की हल्की बातें आरएसएस पाठशाला की पढ़ाई का ही परिणाम है वे माफी नहीं मागते हैं तो यही माना जाएगा कि आरएसएस की पाठशाला में यही सिखाया जाता है’. चतुर्वेदी पर तंज कसते हुए डोटासरा ने कहा कि, ‘अरुण चतुर्वेदी तो खुद यह तय नहीं कर पा रहे कि वह किस नेता के साथ हैं’.
यह भी पढ़े: जादूगर के गढ़ मारवाड़ में पायलट का शक्ति प्रदर्शन, सूर्यनगरी से बाड़मेर तक उमड़ा जनसैलाब
‘निंबाराम जी छिपने से नहीं चलेगा काम, जांच में मदद करो’
इस दौरान जयपुर नगर निगम में करोड़ों के कमीशन केस को लेकर RSS और भाजपा पर बरसते हुए डोटासरा ने कहा कि, ‘निंबाराम जी छिपने से काम नहीं चलेगा, निम्बाराम अभी भी छिपे हुए बैठे हैं, जबकि उनको इन्वेस्टिगेशन फेस करते हुए पुलिस को आकर यह बताना चाहिए कि उनका कोई दोष नहीं है. वह कभी दिल्ली, कभी लखनऊ छिप रहे हैं, लेकिन छिपने से काम नहीं चलेगा’. डोटासरा ने कहा कि, ‘अगर केस पुलिस में है तो उन्हें आना पड़ेगा और अपनी बात पुलिस की इन्वेस्टिगेशन में रखनी होगी’.
‘RSS पर्दे के पीछे करता है राजनीति, भ्रष्टाचार में डूबे हैं आकंठ’
RSS पर निशाना साधते हुए डोटासरा ने कहा कि, ‘यह दुर्भाग्य है कि ऐसे लोग जो पर्दे के पीछे राजनीति करते हैं और जिनका कभी जनता से सीधा सरोकार नहीं होता, वो केंद्र और राज्य जहां भी भाजपा की सरकार होती है वहां वो शासन भी चलाते हैं. भ्रष्टाचार करते हैं और जब भ्रष्टाचार करने पर उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज होते हैं तो यह देश के किसी कोने में छिप कर बैठ जाते हैं’. डोटासरा ने कहा कि, ‘पर्दे के पीछे राजनीति करना, चुनाव से सीधा वास्ता नहीं रखना और जब मौका मिले तो भ्रष्टाचार के आकंठ डूब जाना RSS की फितरत में है’. डोटासरा ने निशाना साधते हुए कहा कि, ‘वंदे मातरम और भारत माता की जय सब बोलते हैं, आरएसएस बीजेपी वाले ऐसे पेश करते हैं जैसे केवल वे ही बोलते हैं’
यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव के पहले बीजेपी ने गहलोत सरकार के खिलाफ जारी किया ब्लैक पेपर, लगाए ये आरोप
‘जन आशीर्वाद यात्रा एक ढोंग, विपक्ष के रूप में बीजेपी फेल’
जन आशीर्वाद यात्रा पर निशाना साधते हुए गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि, ‘बीजेपी के केंद्रीय मंत्री जनआशीर्वाद यात्रा का ढोंग कर रहे हैं. जनता का आशीर्वाद लेने से पहले राजस्थान के 25 बीजेपी सासंदों, केंद्रीय मंत्रियों को हिसाब देना चाहिए कि उन्होंने राजस्थान के लिए क्या किया? बीजेपी के मंत्री झूठे भाषण देने और किसानों के घावों पर नमक छिड़कने के लिए यात्राएं कर रहे हैं’. राजस्थान भाजपा पर निशाना साधते हुए डोटासरा ने कहा कि, ‘बीजेपी राजस्थान में प्रतिपक्ष की भूमिका नहीं निभा सकी, जनता इन्हें जान चुकी है. पिछले ढाई साल में एक आंदोलन नहीं कर सके. जबकि राजस्थान के कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता केंद्र की जनविरोधी नीतियों का सड़कों पर विरोध कर रहे हैं’.
इससे पहले पीसीसी में पुर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्लाह खां की जयंती पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ. पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, मुख्य सचेतक महेश जोशी, मुमताज मसीह, खानु खान बुधवाली, पुष्पेंद्र भारद्वाज, अमीन कागज़ी,ललित तूनवाल, जसवंत गुर्जर समेत तम नेताओ ने श्रद्धांजलि अर्पित की.