नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने किसनों के एक मुद्दे को लेकर दिया बड़ा बयान, सांसद हनुमान बेनीवाल ने किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना को लेकर दिया बयान, सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए सांसद बेनियल ने कहा- लोक सभा के विगत सत्र में मैने किसान क्रेडिट कार्ड लेने के लिए बिचौलियों और भ्रष्ट तंत्र से झुंझ रहे किसानों कि पीड़ा को सदन में उठाया था, सरकार ने किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना शुरू की थी, जिससे उन्हें खेती-बाड़ी और अन्य जरूरतों के लिए आसानी से कर्ज मिल सक लेकिन इस योजना का लाभ उठाने के बजाय कुछ भ्रष्ट बैंक अधिकारी, और तहसील के कर्मचारी तथा अन्य लोग इसे किसानों से अवैध कमाई का जरिया बना चुके हैं क्योंकि जब कोई किसान किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लोन लेने जाता है, तो बैंक उनसे सर्च रिपोर्ट नामक एक कानूनी दस्तावेज की मांग करता है, यह रिपोर्ट यह साबित करने के लिए होती है कि किसान की ज़मीन पर कोई और कर्ज या कानूनी विवाद नहीं है, सांसद बेनीवाल ने आगे कहा- मगर यह रिपोर्ट मात्र ₹200-₹500 में आसानी से बन सकती है बावजूद इसके किसानों से इसके नाम पर ₹5,000 से ₹10,000 तक वसूल लिए जाते है, भ्रष्टाचार का पूरा नेटवर्क इसमें फैला हुआ है कई बैंकों के अधिकारी ,तहसीलों के कर्मचारी तथा दलाल मिलकर किसान की मजबूरी का फायदा उठाते है , चूंकि किसान पहले ही महंगाई, कर्ज और फसल के कम दामों से परेशान है ऐसे में जब उन्हें सरकार की मदद से राहत मिलनी चाहिए, तब यह भ्रष्टाचार उन्हें और अधिक कर्ज में डुबो देता है, कई किसान मजबूरी में उधार लेकर रिश्वत देते हैं ताकि उन्हें लोन मिल सके इसलिए सदन में डिजिटल सर्च रिपोर्ट की व्यवस्था एक नियत राशि पर उपलब्ध करवाने,बिचौलियों की भूमिका को खत्म करने तथा KCC के लिए किसानों के हित में प्रभावी निगरानी तंत्र बनाने की मांग की जिसके सम्बन्ध में केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान द्वारा दिए गए जवाब की प्रति आपके साथ कर रहा हूं साझा
यह भी पढ़े: निर्मल चौधरी को जन्मदिन की सार्वजनिक बधाई देने से क्यों कतराए पायलट के सिपहसलार?
