निर्मल चौधरी को जन्मदिन की सार्वजनिक बधाई देने से क्यों कतराए पायलट के सिपहसलार?

nirmal choudhary
nirmal choudhary

प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी का कल था जन्मदिन, निर्मल चौधरी को देश के कई दिग्गजों ने दी जन्मदिन की बधाई, लकिन निर्मल चौधरी को लेकर हो रही है एक चर्चा, निर्मल चौधरी के जन्मदिन पर सचिन पायलट के करीबी मुकेश भाकर और रामनिवास गावड़िया ने नहीं दी बधाई, विधायक मुकेश भाकर और रामनिवास गावड़िया ने दूसरे नेताओं को बधाई का किया है ट्वीट लेकिन निर्मल चौधरी के लिए नहीं ! हो सकता है दोनों ही नेताओं ने निर्मल को कॉल पर दे दी हो बधाई, लेकिन सवाल यह है कि निर्मल चौधरी के लिए क्यों नहीं किया ट्वीट? कहा जा रहा है कि मुकेश भाकर और निर्मल चौधरी के बीच कुछ ठीक नहीं है?

Google search engine