बेटियों की शादी की उम्र 21 करने पर किसको तकलीफ हो रही है ये सब देख रहे हैं- पीएम मोदी का तंज

प्रयागराज में 'मातृशक्ति महाकुंभ', पीएम मोदी ने 60 लाख स्‍वयं सहायता समूहों के खातों में ट्रांसफर किए 1000 करोड़ रुपए, विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम मोदी, सियासी चर्चा प्रियंका के नारे 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' की काट में प्रयागराज में योगी सरकार का भव्य आयोजन

बीजेपी का यूपी में मातृशक्ति पर फोकस
बीजेपी का यूपी में मातृशक्ति पर फोकस

Politalks.News/Uttarpradesh. उत्तरप्रदेश (UttarPradesh) की धरती पर इन दिनों नारी सशक्तिकरण (Women Empowerment) की आवाज बहुत ही तेज हो चली है. कांग्रेस (Congress) ने जहां आगामी यूपी चुनाव (UPElection) पूर्णतया महिलाओं पर केंद्रित कर विपक्षी दलों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. तो वहीं बीजेपी (BJP) भी अब कांग्रेस की राह पर मजबूर है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज यूपी के प्रयागराज (Pryagaraj) में ‘मातृशक्ति महाकुंभ’ में हिस्सा लिया. मातृशक्ति महाकुंभ को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ‘इस देश और प्रदेश की बेटियां चाहती थीं कि उन्हें उनकी पढ़ाई-लिखाई के लिए, आगे बढ़ने के लिए समय मिले, बराबर अवसर मिलें, इस कारण हम बेटियों की शादी की उम्र 21 साल करने की योजना लेकर आये हैं लेकिन कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है.’ इधर सियासी चर्चा है कि प्रयागराज में आज हुआ मातृशक्ति महाकुंभ था प्रियंका के नारे लड़की हूं लड़ सकती हूं की काट!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आगामी चुनाव को देखते हुए प्रयागराज में महिला सशक्तिकरण के तहत एक कार्यकम में भाग लिया. इस मौके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्‍होंने बटन दबाकर 202 टेक होम राशन प्‍लांट का शिलान्‍यास किया. साथ ही पीएम मोदी ने 60 लाख स्‍वयं सहायता समूहों के खातों में 1000 करोड़ रुपए ट्रांसफर भी किए जिससे 16 लाख महिलाओं को मदद मिलेगी. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश सरकार में मंत्री महेन्‍द्र सिंह, सांसद रीता बहुगुणा जोशी, हेमामालिनी सहित कई बड़ी हस्तियां मौजूद रहे.

यह भी पढ़े: हिम्मत है तो BJP के सामने सभी सीटों पर लड़ें चुनाव, क्यों छोटे दलों पर हैं निर्भर?- PK की कांग्रेस को चुनौती 

पीएम मोदी ने इस मातृशक्ति महाकुंभ में शामिल महिलाओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ‘फरवरी में हम सबसे पहले कुंभ में प्रयागराज की पवित्र भूमि पर आए थे, तब संगम में डूबकी लगाकर अलौकिक आनंद का अनुभव प्राप्त किया. तीर्थ राज प्रयाग की ऐसी पावन भूमि को मैं हाथ जोड़कर प्रणाम करता हूं.’ पीएम मोदी ने इस दौरान अपने संबोधन के जरिये पिछली सरकारों पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि, ‘5 साल पहले यूपी की सड़कों पर माफियाराज था, यूपी की सत्ता में गुंडों की हनक हुआ करती थी लेकिन अब डबल इंजन की सरकार में ऐसा कुछ नहीं है.’

पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘जो हालात पहले प्रदेश में बने हुए थे उसके सबसे बड़ा भुक्तभोगी कौन था? उसका सबसे बड़ा भुक्तभोगी मेरे मेरे यूपी की बहन बेटियां थीं. उन्हें सड़क पर निकलना मुश्किल हुआ करता था. स्कूल, कॉलेज जाना मुश्किल होता था.आप कुछ कह नहीं सकती थीं, बोल नहीं सकती थीं. क्योंकि थाने गईं तो अपराधी, बलात्कारी की सिफ़ारिश में किसी का फोन आ जाता था. योगी जी ने इन गुंडों को उनकी सही जगह पहुंचाया है.’

यह भी पढ़े: ‘घर वापसी’ की तैयारी में राहुल!अमेठी से जोड़ा भावनात्मक रिश्ता, लेकिन उठाना पड़ेगा ये जोखिम!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, ‘यूपी की महिलाओं ने, माताओं-बहनों-बेटियों ने ठान लिया है- अब वो पहले की सरकारों वाला दौर, वापस नहीं आने देंगी. डबल इंजन की सरकार ने यूपी की महिलाओं को जो सुरक्षा दी है, जो सम्मान दिया है, उनकी गरिमा बढ़ाई है, वो बहुत ही अभूतपूर्व है.’ पीएम मोदी ने आगे कहा कि, ‘हमारे देश और प्रदेश की बेटियां कोख में ही न मारी जाएं, वो जन्म लें, इसके लिए हमने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के माध्यम से समाज की चेतना को जगाने का प्रयास किया. आज परिणाम ये है कि देश के अनेक राज्यों में बेटियों की संख्या में बहुत वृद्धि हुई है.’

वहीं बेटियों की शादी की उम्र 21 साल को किये जाने को लेकर भी पीएम मोदी ने सभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि ‘इस देश की बेटियां भी चाहती थीं कि उन्हें उनकी पढ़ाई लिखाई के लिए, आगे बढ़ने के लिए समय मिले, बराबर अवसर मिलें. इसलिए, बेटियों के लिए शादी की उम्र को 21 साल करने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन बेटियों की शादी की उम्र 21 करने पर किसके पेट में तकलीफ हो रही है यह सब देख रहे हैं.’

यह भी पढ़े: न्यौता नहीं मिलने से नाराज कटारिया ने सीएम गहलोत-स्पीकर जोशी को दी लोकतंत्र की दुहाई और चेतावनी

साथ ही पीएम मोदी ने पीएम आवास योजना का जिक्र करते हुए कहा कि, ‘हमारे यहां परम्‍परा थी कि सदियों तक, दशकों तक ऐसी व्‍यवस्‍था रही कि घर और हर सम्‍पत्ति पर पुरुषों को ही अधिकार दिया जाता रहा. घर, खेत हर जगह पुरुषों का ही नाम था. एनडीए सरकार इस असमानता को दूर कर रही है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे अधिकतर घर महिलाओं के नाम से ही बन रहे हैं. यूपी में 25 लाख महिलाओं के नाम अपना घर हुआ है.’

वहीं इस सभा को संबोधित करते हुए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, ‘नरेन्‍द्र मोदी जी ने 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही महिलाओं के सशक्तिकरण का अभियान शुरू किया है. देश में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान का असर दिख रहा है. इसके लिए पीएम मोदी ने कई बड़े फेसले भी लिए. आधी आबादी जिस सम्‍मान को पाने के लिए आजादी के बाद से ही तत्‍पर थी वो सपना आज साकार हो रहा है.’

Leave a Reply