पहले की सरकारें महिलाओं के लिए कुछ करने की सिर्फ बातें ही करती थी, PM मोदी ने करके दिखाया- सीपी जोशी

PM मोदी ने आज शक्ति वंदन संवाद कार्यक्रम को दिया संबोधित, इस दौरान सीएम भजनलाल और BJP प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भी कार्यक्रम में जुड़े, हो CP जोशी ने कहा- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को अपना परिवार मानकर जनभावनाओं के अनुरूप काम करते है

cp joshi bjp
cp joshi bjp

Rajasthan Politics: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल से देशभर में महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से काम कर रही लगभग 11 करोड़ महिलाओं को शक्ति वंदन संवाद कार्यक्रम के तहत वर्चुअल संबोधित किया. इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ओटीएस स्थित सीएमआर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी कृषि अनुसंधान केन्द्र दुर्गापुरा में इस कार्यक्रम से जुडे.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की हमारे पुरखों ने जिस प्रकार से रचना की है उसमें नारी को सर्वश्रेष्ठ माना है. यत्र नार्यस्तु पुज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता. इस भाव को सरकार में आने के बाद अगर किसी ने परिलक्षित किया है तो वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है. आजादी के बाद सिर्फ बातें ही होती थी कि हम महिलाओं के लिए यह करेंगे, महिलाओं के लिए वह करेंगे, किया कुछ नहीं.

सीपी जोशी ने कहा कि आदि अनादि काल से हमारे पुरखों ने भी महिलाओं को ही प्राथमिकता प्रदान की है, धन की जरूरत पर माता लक्ष्मी, बल की जरूरत पर माता दुर्गा और ज्ञान की जरूरत पर माता सरस्वती को पूजते है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी कहना है कि बेटियां अभिशाप नहीं अभिमान है. नई संसद बनने के बाद पहला कोई कानून आया तो वह नारी शक्ति वंदन अधिनियम आया जिससे महिलाओं को लोकसभा और विधानसभाओं में 33 प्रतिशत सीटों पर आरक्षण मिलेगा.

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी को ‘जय श्री राम’ कहने से तकलीफ! वीडियो वायरल लेकिन..

सीपी जोशी ने कहा कि वर्तमान में देश की राष्ट्रपति महिला है, देश और प्रदेश की वित्त मंत्री भी महिला ही है. जनधन में महिलाओं के बैंक खाते खोले, मुद्रा योजना में महिलाओं को 70 प्रतिशत तक लोन मिलता है, प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास मिलता है, एक लाख लखपति दीदी बनी 2025 तक दो लाख बनानो का लक्ष्य लिया है. देश में पहली बार बेटियों के लिए सैनिक स्कूल खोले, सीआईएसएफ और सीआरपीएफ में 33 प्रतिशत आरक्षण मिला, गर्भावस्था अवकाश को बढ़ाया गया, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को बच्चे के जन्म पर 5000 रुपये दिया जाता है, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान चलाया, सुकन्या समृद्धि योजना में बेटी के जन्म से लेकर शिक्षा और विवाह तक की व्यवस्था हो जाती है. महिलाओं के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए उज्जवला योजना में निःशुल्क गैस कनेक्शन दिए, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले दस सालों में महिलाओं की मजबूती के लिए जो काम किए है उससे आज देश की बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है हमारी बेटियां आज मैट्रों चला रहीं है तो सेना में फाईटर प्लेन भी उडा रही है.

सीपी जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को अपना परिवार मानकर जनभावनाओं के अनुरूप काम करते है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मजबूत नेतृत्व में आज केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर वर्ग के लोगों को मिल रहा है. भाजपा की डबल इंजन सरकार ने प्रदेश में सरकार बनते ही संकल्प पत्र में किए गए वादों पर तेजी से काम करना शुरू कर दिया. मुख्यमंत्री बनने ही भजनलाल शर्मा ने दो माह में ही प्रदेश की जनता को अनेक बड़ी-बडी सौगातें दी है.

Google search engine

Leave a Reply