Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeबड़ी खबर'तू इधर उधर की न बात कर बस ये बता कि...' डोटासरा-राठौड़...

‘तू इधर उधर की न बात कर बस ये बता कि…’ डोटासरा-राठौड़ के बीच लगातार जारी सियासी वार-पलटवार का दौर

प्रदेश की राजनीति में कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा और बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ के बीच शुरु हुआ ‘ट्विटर वॉर’ नहीं ले रहा है थमने का नाम, एक के बाद एक ट्वीट करके डोटासरा और राठौड़ साध रहे है एक दूसरे पर निशाना, इस पर लोग दे रहे है प्रतिक्रिया

Google search engineGoogle search engine

Rajasthan Politics: राजस्थान में भाजपा-कांग्रेस के दो दिग्गज नेताओं के बीच लगातार ट्वीटर वॉर जारी है. भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बीच बीते दिन शुरू हुआ ट्वीटर वॉर लगातार जारी है. बुधवार को जयपुर में डोटासरा ने पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री भजनलाल के एक ही परिवार के 4 आरएएस बनने और कौनसी चक्की का आटा खाते हो. इस बयान पर मुख्यमंत्री भजनलाल और राजेंद्र राठौड़ पर बिना नाम लिए तंज कसा था.

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के तंज पर वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने बीते दिन ट्वीट कर कहा- इतना भी गुमान ना कर अपनी जीत पर ऐ बेखबर, शहर में तेरी जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के हैं. सीकर वाले नेताजी, इतना भी अहंकार ठीक नहीं है. हार और जीत एक सिक्के के दो पहलू है. अभी एक परीक्षा और बाकी है. युवा आज भी पूछ रहे हैं, एक ही परिवार से 4-4 आरएएस बनना संयोग था या प्रयोग ? युवाओं के सपनों के सौदागरों को नहीं किया जाएगा माफ, जवाब तो देना ही पड़ेगा.

https://x.com/Rajendra4BJP/status/1752886599606820926?s=20

यह भी पढ़ें: किसी को एक सीट भी नहीं दूंगी… ममता बनर्जी ने किस पर किया ये करारा वार

राजेंद्र राठौड़ के इस ट्वीट पर डोटासरा ने पोस्ट कर कहा- गलतफहमी ना पाल, ये जनता का है पर्चा, तेरे सिर्फ़ टोल, बजरी, भूमाफिया होने की चर्चा है. काश, अवैध अड्डों से इतर तारानगर वाले नेताजी की जनता में भी चर्चा रहती तो जवाब सदन में मिलता, और हां, अहंकार नहीं, स्वाभिमान है! हमारे यहां बच्चों को मेहनत करने और पढ़ने की दी जाती है. शिक्षा, टोल, बजरी और शराब के धंधे की नहीं. अगली परीक्षा के लिए शुभकामनाएं.

https://x.com/GovindDotasra/status/1752933930075087068?s=20

डोटासरा के इस ट्वीट पर राजेन्द्र राठौड़ ने कहा बेरोजगारों का पर्चा लीक करने में भी मेहनत होती है.
यह अजीबोग़रीब कहानी आपकी अदा से ही क्यों बयाँ होती है. गरीबों के सपने कुचलने में कैसा स्वाभिमान ? गफलतों में डूबी तुम्हारी जिंदगी में नफरत की आग जमा है. गली गली में चर्चे है तेरे “क़लामों” के, पर “कलामों” के पन्नों पर कई दाग जमा है. राजनीति में आलोचना-समालोचना जमकर करो, लेकिन ये गुंजाइश रहे कि मर्यादाहीन भाषा आने वाली पीढ़ी को हिबा ना हो और जब कभी नजरें मिले तो हम शर्मिंदा ना हों.

https://x.com/Rajendra4BJP/status/1752957938275414082?s=20

राजेंद्र राठौड़ के इस ट्वीट पर गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा अपने पे बात आए तो मर्यादा याद आए औरों पर झूठे लांछन लगाएं तो सारी मर्यादा भूल जाएं. कीचड़ उछालकर कीचड़ से कौन बचा है, मर्यादित रहना ही मर्यादा का उसूल सच्चा है. माफिया के ‘दाग़’ में कब तक ओढ़ोगे शराफ़त, फिर कहता हूं. आलोचना और आरोप के फ़र्क में रखो ज़रा नज़ाकत. जिन बच्चों ने दिन रात मेहनत कर आपकी सरकार के समय RAS परीक्षा पास की, उनकी मेहनत पर खिल्ली उड़ाकर झूठे आरोप 3 साल से लगा रहे हो. सिर्फ झूठा हल्ला मत मचाओ, है दोनों जगह सरकार तुम्हारी दिल खोलकर जांच करवाओ.

https://x.com/GovindDotasra/status/1753032766571311546?s=20

डोटासरा के इस ट्वीट पर राजेंद्र राठौड़ ने कहा हाँ, मैं मानता हूँ लांछनबाज़ी में मैं क्या, कोई भी आपका मुक़ाबला कर ही नहीं सकता. इसलिए मुझे इस प्रतियोगिता में आपके साथ कभी भी शामिल नहीं समझें. आपकी यह “विशेषज्ञता” आपको ही मुबारक. आपको माफिया की याद अब आयी ? पाँच साल में आपकी सरकार को क्या सन्निपात हो गया था ? जारोली, कटारा, केसावत, राणावत सबने किया था जो भ्रष्टाचार , तब दागदारों की क्यों नहीं करवाई जांच, आरपीएससी की प्रतिष्ठा पर भी आई थी आंच. युवाओं के कलेजे में फंसी रही थी बेरोजगारी की फांस, मेहनत और प्रतिभा की खिल्ली किसने उड़ाई ? राजस्थान का हर प्रतियोगी छात्र जानता है. सब कुछ सामने आएगा, बस धैर्य रखिये. जिन बच्चों ने दिन रात मेहनत कर परीक्षा पास की, दुःख तो यही है कि वे तो बेचारे निराशा के घोर अंधेरे में डूब गये. उजाले किनके हिस्से आये और क्यों आये – यह पूरा प्रदेश आज जान रहा है. इसी कथित “ मेहनत” और 4 -4 अभ्यर्थियों के एक जैसे नम्बर कैसे लाए जाए, का ही “फॉर्मूला” तो वे सभी गरीब बेरोज़गार पूछ रहे हैं, जो पेपर लीक से ठगे गए हैं. और हाँ, जाँच करवाने की यूँ चुनौतियाँ देने से कोई अपराध ख़त्म नहीं होता.

https://x.com/Rajendra4BJP/status/1753086996673912922?s=20

राठौड़ के इस ट्वीट पर गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा ये हिट एंड रन की राजनीति छोड़िये, अब विपक्ष में नहीं सरकार में हो आप. हाथ पर हाथ रखकर क्यों बैठे हो बेरंग, अगर है दम, तो करके दिखाओ RPSC भंग, चाहे मर्जी जो लो एक्शन, पर बंद करो ये झूठा मिशन. किसानों के बच्चों पर ही छाती क्यों पिटते हैं स्वयंभू CM ! दबाने का दौर बीत चुका है, हमारे बच्चे पढ़ेंगे भी और कामयाब बनेंगे भी.

डोटासरा के इस ट्वीट पर राजेंद्र राठौड़ ने कहा तुम्हारी और मेरी राहें अलग-अलग तो होनी ही है, क्योंकि तुम जहां को जा रहे हो मैं वहीं से आ रहा हूं. 4 बार की जीत से ही अगर आपने स्वाभिमान और अहंकार के अंतर को भुला दिया, कहीं एक बार और जीत आए तो मोदी जी के बनाए सिक्स लेन हाइवे से आगरा ले जाना पड़ेगा. मुझे भी गर्व है कि आपसे दोगुनी बार जीतने के बाद भी विनम्रता अभी जीवंत है क्योंकि यह भाजपा है, छल प्रपंच का अखाड़ा नहीं. जरा होश की बात करो, अब यहां नाथी का बाड़ा नहीं. जो करा है, वो ही सर्टिफ़िकेट में भरा है, “मेहनत” से 4-4 अभ्यर्थियों के एक जैसे अंक लाने से पहले सोचना था कि नम्बर तो थोड़े कम ज़्यादा कर लेते. नहीं सोचा, चूक हुई, इसीलिए सर्टिफ़िकेट दिया गया है. इसका भी दोष दूसरों पर ? बच्चे सभी के पढ़ेंगे और कामयाब भी होंगे. “बशर्ते” पिछले दरवाज़े से पास होने वाले “फॉर्मूला” बाज़ों से बच सके. “बशर्ते” किसी ख़ुदगर्ज़ के “कलाम” उनकी राह के रोड़े ना बने.

राठौड़ के इस ट्वीट पर गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कौन कहां जाएगा और कौन कहां आएगा, ये वक्त का पहिया बताएगा. आपके बयानों के ओछेपन की मीनार में आगरा वाला अनुभव ख़ूब झलक रहा है, बात करते हैं विनम्रता की, होती है जिनमें अदब और शिष्टता, वो दिखाते नहीं हीनता और निकृष्टता. राजनैतिक रूप से ज़िंदा होने की सीढ़ी कोई और ढूंढिए.

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img