खुद के वायरल वीडियो पर बोली दिव्या मदेरणा- भाजपा को मजाक भी नहीं आता समझ

विधायक दिव्या मदेरणा ने अपने वायरल हुए वीडियो को लेकर दिया बयान, साथ ही भाजपा पर साधा निशाना, कहा- मानव जीवन मे हंसी मजाक बहुत जरूरी होता है, बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा- भाजपा एक किसान विरोधी पार्टी है

divya maderna
divya maderna

Divya Maderna attacked BJP: राजस्थान की तेज तर्रार ओसियां से विधायक दिव्या मदेरणा इन दिनों सुर्खियों में है. विधायक दिव्या मदेरणा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल जिसमें वो कह रही है तार डालकर दबाकर चोरी करो. इस वीडियो के वायरल होने के बाद भाजपा नेता लगातार विधायक दिव्या मदेरणा पर हमलावर है. इसको लेकर दिव्या मदेरणा ने ट्वीट कर कहा है कि मानव जीवन मे हंसी मजाक बहुत जरूरी होता है.

भाजपा राजस्थान के ट्वीटर हैंडल पर विधायक दिव्या मदेरणा का यह वीडियो पोस्ट किया गया. इस वीडियो पर रिट्वीट करते हुए दिव्या मदेरणा ने लिखा मानव जीवन में सेंस ऑफ ह्यूमर(हंसी मज़ाक़) बहुत जरूरी होता है.

दिव्या मदेरणा ने आगे लिखा कि व्यक्तिगत गोष्ठी में सामान्य मज़ाक की बात को भाजपा जिस तरह प्रचारित प्रसारित कर रही है. वह अपने आप में व्यंग है. “मैं किसानों को चोरी करने के लिए उकसा रही हूं” कहना संकेत है कि आपको एक सामान्य बातचीत के अंदर मजाक भी समझ में नहीं आता.

यह भी पढ़ें: भाजपा के ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ आंदोलन की 16 जुलाई को जेपी नड्डा करेंगे शुरुआत- सीपी जोशी

दिव्या मदेरणा ने लिखा कि भाजपा एक किसान विरोधी पार्टी है. यह वही है जो किसान विरोधी तीन कानून लाये थे और किसानों के भारी विरोध के बाद इन्हें सार्वजनिक माफ़ी भी मांगनी पड़ी थी.

दिव्या मदेरणा ने लिखा कि किसान प्रकृति की मार झेलता है. कभी ओलावृष्टि, कभी अत्यधिक बारिश या कभी पर्याप्त बारिश का ना होना. प्राकृतिक मार, महंगाई, ईंधन के आसमान छूते दाम, यूरिया की क़िल्लत , MSP पर फसलों के भाव न मिलना, घटती ज़मीन व बढ़ते परिवार जैसे तमाम कारणों से एक असुरक्षा का माहौल किसानों को दिन रात सताता है. आय का कोई दूसरी जरिया नहीं होने के कारण किसान सिर्फ़ खेती से अपना और अपने परिवार का जीवनव्यापन करने को विवश है. मैं किसान परिवार से आती हूं और किसानों के दर्द को समझती हूं. भारतीय किसानों जैसे मेहनती, कर्मठ और ईमानदार किसान पूरे विश्व में नही है.

भाजपा पर प्रहार करते हुए दिव्या मदेरणा ने लिख की क्या भाजपा अपने मेनिफेस्टो में यह लिखेंगी कि वह बिजली चोरी करने वाले किसानों पर मुक़दमा करेगी ?? उन पर कार्यवाही करेगी ? विजिलेंस करेगी और राशि वसूलेगी ?? भाजपा किसानों के प्रति अपने रुख़ को स्पष्ट करे?? बहुत ही अफसोस जनक है. यह स्पष्ट संकेत है कि आने वालो दिनों में भाजपा किसानों के दमन के साथ बर्बर रवैया अपनाती हुई डंडा और फर्जी बुल्डोजर की नीति को लागू करेगी.

Leave a Reply